रक्त ( Blood ) से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

 रक्त ( Blood ) से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न | PDF Download |

विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न

ℚ. सामान्य तौर पर प्रकुंचन तथा प्रसारण दाब होता है ?
120 मिलीलीटर.Hg 80 मिलीलीटर.Hg ।

ℚ. एक मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्त की आवश्यकता होती है किंतु उसके रक्त समूह का परीक्षण करने का समय नहीं है तो उस व्यक्ति को कौन सा रक्त समूह दिया जा सकता है ?
O रक्त समूह ।

ℚ. नींद के दौरान मनुष्य का रक्तचाप घटता है ।

ℚ. रक्त में हीमोग्लोबिन एक सम्मिश्र प्रोटीन है जिसमें भरपूर मात्रा में पाया जाता है ?
लौह ।

ℚ. रक्त धारा में ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन होता है ?
हिमोग्लोबिन ।

ℚ. हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती हैं ?
कार्बन मोनोऑक्साइड के लिए ।

ℚ. सार्वत्रिक रक्तदाता वे लोग हैं, जिनका रुधिर वर्ग होता है ?
O ।

ℚ. यदि माता पति में एक का रुधिर वर्ग AB है और दूसरे का O तो उनके बच्चे का संभावित रुधिर वर्ग होगा ?
A या B ।

ℚ. सर्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग का होता है ?
AB ।

ℚ. रक्त के AB वर्ग वाला व्यक्ति ऐसे व्यक्ति को रक्तदान कर सकता है जिसके रक्त का वर्ग हो ?
AB ।

ℚ. मानव का सामान्य रक्तदाब कितना होता है ?
80/120 मिमी. पारा ।

ℚ. एक किशोर मनुष्य का रक्तदाब कितना होता है ?
120/80 मिमी. पारा ।

ℚ. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
अधिवृक्क ( एड्रिनल ) ग्रंथि ।

ℚ. 'हाइपरटेंशन' शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है ?
रक्तचाप बढ़ाने के लिए ।

ℚ. वयस्क पुरुष में RBC की संख्या होती है ?
5.0 मिलियन ।

ℚ. रक्त में प्रतिस्कंदन पदार्थ कौनसा है ?
हिपैरिन ।

ℚ. मानव रुधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर हैं ?
108-200 Mg ।

ℚ. रक्तचाप (दाब) किस में उच्च होता है ?
धमनियों में ।

ℚ. रक्त दाब का नियंत्रण कौन करता है ?
अधिवृक्क ( एड्रिनल ) ग्रंथि ।

ℚ. कौन सी स्थिति विलंबित रक्त स्कंदन की एक शर्त है ?
हीमोफीलिया ।

ℚ. किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है ?
लोहित कोशिकाएं ।

ℚ. यदि किसी व्यक्ति की रुधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए , तो उसका रक्तदाब बढ़ेगा ।

ℚ. सबसे छोटी रुधिर वाहिका क्या कहलाती है ?
कोशिका ।

ℚ. विटामिन B6 की कमी से पुरुष में हो जाता है ?
अरक्तता ।

ℚ. पुरानी और नष्ट प्राय लाल रक्त कणिकाएं कहां नष्ट हो जाती है ?
प्लीहा ।

ℚ. सबसे बड़ा श्वेत रुधिराणु हैं ?
एक केंद्रीकरण ( मोनोसाइट ) ।

ℚ. शरीर में श्वेत रुधिराणुओ का मुख्य कार्य है ?
शरीर की रोगों से रक्षा करना ।

ℚ. रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन सा है ?
लिंफोसाइट ।

ℚ. एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते हैं ?
लिंफोसाइट ।

ℚ. प्राकृतिक कोलाइड कौन सा है ?
रक्त ।

ℚ. मानव रुधिर में कोलेस्टेरोल का सामान्य स्तर है ?
180-200 mg % ।

ℚ. वयस्कों में खाली पेट रुधिर ग्लूकोज स्तर mg/100mg में होता है ?
60 ।

ℚ. मानव रुधिर की सामान्य मात्रा होती है ?
5 लीटर ।

ℚ. मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है ?
55 ।

ℚ. कणिकाओं ( कॉर्पसल ) के बिना रक्त में तरल अंश को कहते हैं ?
प्लाज्मा ।

ℚ. अरक्तता किसकी कमी के कारण होती है ?
फॉलिक एसिड ।

ℚ. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एल्युमिनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?
पोटाश एलम ।

ℚ. क्रिसमस फैक्टर किसमें निहित होता है ?
रक्त जमाव ।

ℚ. लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवनकाल लगभग कितना समय होता है ?
100 - 120 दिन ।

ℚ. केंचुए की पृष्ठीय रुधिर वाहिका में रक्त का प्रवाह किस ओर होता है ?
अग्रगामी ।

ℚ. किसमें प्रति स्कंदन नहीं होते ?
बर्र ।

ℚ. बी - लसीकाणु के द्वारा होने वाली प्रतिरक्षा को क्या कहते हैं ?
उपार्जित प्रतिरक्षा ।

ℚ. ब्लड कैंसर को आमतौर पर किस नाम से जाना जाता है ?
ल्यूकेमिया ।

ℚ. ल्यूकेमिया या रक्त कैंसर का लक्षण असामान्य वृद्धि है ?
श्वेत रक्त कोशिकाएं ।

ℚ. शिरा में किस प्रकार का रक्त प्रवाहित होता है ?
अशुद्ध रक्त ।

ℚ. हमारे शरीर का रक्तदाब होता है ?
वायुमंडलीय दाब से अधिक ।

ℚ. कोलेस्ट्रॉल की सामान्य सीमा मानव में कितनी है ?
150/260Mg/100ml ।

ℚ. लाल रक्त कणिकायें मुख्यतः बनती है ?
अस्थि मज्जा से ।

ℚ. हृदय कब आराम करता है ?
दो धड़कनों के बीच ।

ℚ. जब रक्त में ऑक्सीजन की सांद्रता में कमी आती है तो ?
सांस की गति बढ़ जाती है ।

ℚ. रक्त एक प्रकार का होता है ?
तरल संयोजी उत्तक ।

ℚ. मानव शरीर के कुल भार के कितना रक्त उसके शरीर में मौजूद होता है ?
7% या वजन का 13 भाग ।

ℚ. pH मान 7.4 रक्त को एक विलियन बनाता है ?
क्षारीय ।

ℚ. एक वयस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है ?
5 - 6 लीटर ।

ℚ. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले रक्त कितना कम होता है ?
1/2 लीटर ।

ℚ. रक्त का मृत तरल भाग प्लाज्मा कहलाता है, यह रक्त का लगभग 60% होता है ।

ℚ. प्लाज्मा का ग्लूकोज होता है ?
क्रमशः 90% भाग जल, 7% प्रोटीन, 0.9% लवण तथा 0.1% भाग ।

ℚ. प्लाज्मा का मुख्य कार्य हैं ?
पचे हुए भोजन एवं हार्मोन का शरीर में संवहन ।

ℚ. RBC सामान्य अवस्था में तथा भ्रूण अवस्था में कहां निर्मित होता है ?
क्रमश: अस्थि मज्जा तथा यकृत में ।

ℚ. निद्रा की स्थिति में RBC में कमी आती है तथा 4200 मीटर की ऊंचाई तक जाने पर RBC में वृद्धि होती है ?
क्रमशः 5% की, 30% की श्वेत रक्त कण(WBC) ।

ℚ. श्वेत रक्त कण ( WBC ) का निर्माण होता है ?
अस्थि मज्जा, लिंफ नोड तथा कभी - कभी यकृत ( LIVER ) एवं प्लीहा ।

ℚ. WBC की आकार एवं संरचना होती है ?
अमीबा की तरह ।

ℚ. WBC का जीवनकाल होता है ?
1-4 दिन ।

ℚ. WBC में केंद्रक ( Nucles ) पाया जाता है ।

ℚ. RBC से WBC की उपस्थिति का अनुपात होता है ?
600 : 1 ।

ℚ. रक्त के कार्य हैं ?
शरीर के ताप को नियंत्रित करना , घावों को भरना , रक्त थक्का बनाना, पचे हुए भोजन , उत्सर्जित पदार्थ तथा हार्मोन का संवहन करना आदि ।

ℚ. रक्त का थक्का निर्माण 3 चरणों में संपन्न होता है - थ्रोम्बोप्लाटिग + प्रोथ्रोम्बिन + कैल्शियम = थ्रोम्बिन + फाइब्रिनोजेन = फाइबरीन + रक्त रुधिराणु = रक्त का थक्का ।

ℚ. प्रोथ्रोम्बिन तथा फाइब्रिनोजोन का निर्माण विटामिन K की उपस्थिति में होता है ?
यकृत में ।

ℚ. रक्त के आयन ( Blood Transfusion ) के वक्र मनुष्यो में जांच की जाती है ?
Rh - factor ।

ℚ. हृदय कब आराम करता है ?
दो धड़कनों के बीच ।

ℚ. मानव के श्वेत रक्त कणों का व्यास होता है ?
लगभग - 0.007 मिली मीटर ।

ℚ. रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है ?
मिलीग्राम/डेसीलीटर में ।

ℚ. हृदयाघात के लक्षण है ?
सीने में दर्द/पसीना एवं जी मिचलाना,बाह में दर्द तथा झनझनाहट इत्यादि ।

ℚ. हृदय को रक्त का संभरण करने वाली धमनियां कहलाती है ?
हृदय धमनी ।

ℚ. प्लाज्मा में जल का प्रतिशत होता है ?
90% ।

ℚ. धमनियों में रक्त दाब की दो अवस्थाएं होती है ?
प्रकुंचन दाब तथा प्रसारण दाब ।

Science की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


✻ रक्त ( Blood ) से संबंधित विगत परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने