वचन की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण

वचन की परिभाषा, भेद  एवं उनके उदाहरण

✹ वचन की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण का अध्धयन ( vachan ki paribhasha bhedh evm unke udaharan ) :-

वचन की परिभाषा :-

विकारी शब्दों के जिस रुप से एक या एक से अधिक संख्याओं का बोध होता है , उसे वचन कहते हैं ।
1. लड़का पढ़ रहा है ।
2. वह पढ़ रहा है ।
3. लड़के पढ़ रहे हैं ।
4. वे पढ़ रहे हैं ।
यहां "लड़का" , "वह" तथा "रहा है" से एक का तथा "लड़के" "वे" तथा "रहे हैं" शब्द से एक से अधिक का बोध हो रहा है ।

वचन के भेद

वचन दो प्रकार के होते हैं -
1. एकवचन 2. बहुवचन

1. एकवचन :-

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी एक व्यक्ति , स्थान या वस्तु का बोध होता है, वहां एकवचन होता है ,
जैसे - लड़का ,लड़की , थैला , कुत्ता , शेर , वृक्ष , चूहा , बिल्ली , बंदर , पुस्तक , कमल , मैं , तू , वह , मुझे आदि ।


2. बहुवचन :-

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रुप से किसी व्यक्ति , स्थान या वस्तु की एक से अधिक संख्या का बोध होता है , वहां बहुवचन होता है ,
जैसे - लड़के , लड़कियां , पुस्तकें , चिड़ियाँ , कपड़े , जूते , बच्चे , हम , तुम , उन्हें , वे आदि ।

संज्ञा शब्दों में वचन परिवर्तन के कुछ नियम :-

एकवचन से बहुवचन बनाने के लिए निम्नलिखित नियम एवं उनके कतिपय उदाहरण दिए जा रहे हैं ।
इनके आधार पर वचन परिवर्तन का अभ्यास आप कर सकते हैं -

1. आकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंतिम स्वर "आ" के स्थान पर "ए" लगा देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं :

एकवचन बहुवचन
लड़का लड़के
बेटा बेटे
बूढ़ा बूढ़े
कपड़ा कपड़े
पंखा पंखे
पत्ता पत्ते
मुर्गा मुर्गे
बच्चा बच्चे
तोता तोते
कुत्ता कुत्ते
रुपया रुपये
घोड़ा घोड़े

2. अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंतिम स्वर "अ" के स्थान पर "एं" लगा देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं :

एकवचन बहुवचन
बात बातें
किताब किताबें
पुस्तक पुस्तकें
रात रातें
बहन बहनें
आंख आंखें

3. आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंतिम स्वर "आ" के साथ "एं" लगा देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं :

एकवचन बहुवचन
शिक्षिका शिक्षिकाएं
अध्यापिका अध्यापिकाएं
माला मालाएं
माता माताएं
महिला महिलाएं
कक्षा कक्षाएं
कथा कथाएं
धारा धाराएं
कला कलाएं
लता लताएं
सेना सेनाएं
घटा घटाएं

4. इकारांत तथा ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में "याँ" जोड़ देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं बहुवचन बनाते समय ईकारांत शब्दों का अंतिम दीर्घ स्वर हस्व हो जाता है, जैसे -

एकवचन बहुवचन
कियारी कियारियां
गली गलियां
कली कलियां
तितली तितलियां
नारी नारियां
धोती धोतियां
टोपी टोपियां
गाड़ी गाड़ियां
तिथि तिथियां
शक्ति शक्तियां
ध्वनि ध्वनियां
त्रुटि त्रुटियां
रीति रीतियां
नीति नीतियां
चींटी चींटियां
लड़की लड़कियां

5. "उ" "ऊ" से समाप्त होने वाले शब्दों के अंत में "एं" जोड़ देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं :

एकवचन बहुवचन
वधू वधूएं
बहू बहूएं
वस्तु वस्तुएं
ऋतु ऋतुएं

6. स्त्रीलिंग शब्दों के अंतिम वर्ण "या" के ऊपर अनुनासिक ( चंद्रबिंदु ) लगा देने से एकवचन शब्द बहुवचन में परिवर्तित हो जाते हैं -

एकवचन बहुवचन
चुहिया चुहियां
गुड़िया गुड़ियां
तकिया तकियां
चिड़िया चिड़ियां
डिबिया डिबियां
बुढ़िया बुढ़ियां

7. कतिपय एकवचन शब्दों के साथ - वृंद , लोग , जन , गण आदि लगाकर उनके बहुवचन रूप बनाए जाते हैं :

एकवचन बहुवचन
गुरु गुरुजन
गुरु गुरुवृंद
छात्र छात्रवृंद
शिक्षक शिक्षकवृंद
गरीब गरीबलोग
अध्यापक अध्यापकगण
नेता नेतागण
अमीर अमीरलोग
संत संतजन
गायक गायकवृंद

आदरार्थ बहुवचन :-

कुछ शब्द एकवचन होने पर भी बहुवचन की तरह प्रयुक्त किए जाते हैं । इनका प्रयोग आदर या सम्मान प्रदान करने की दृष्टि से किया जाता है ,
जैसे - माता ,पिता , अग्रज , गुरु , शिक्षक , अधिकारी , मंत्री , प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति , राज्यपाल , पूर्वज , समस्त सम्मानित जनों का प्रयोग बहुवचन की तरह किया जाता है ।
उदाहरण -

1. पिताजी आ रहे हैं ।
2. महात्मा गांधी महान पुरुष थे ।
3. गुरुजी आज नहीं आएंगे ।
4. राष्ट्रपति महोदया आ रही है ।
5. दादाजी पुस्तक पढ़ रहे हैं ।
6. मंत्रीजी सो रहे हैं ।

परीक्षा उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :-

1. वचन कितने प्रकार के होते है ?
दो

2. " कौआ " का बहुवचन हैं ?
कौए

3. "सर्दी में वचन है ?
एकवचन

4. "पंखा" का बहुवचन है ?
पंखे

5. गलियाँ का एकवचन है ?
गली

6. वचन किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है ?

विकारी शब्दों के जिस रुप से एक या एक से अधिक संख्याओं का बोध होता है , उसे वचन कहते हैं ।
वचन दो प्रकार के होते हैं -
1. एकवचन 2. बहुवचन


Download PDF



✻ इन्हें भी पढ़े :-

रस/रस के प्रकार - उदाहरण सहित
विशेषण की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण
सर्वनाम की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण
क्रिया की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण
वाक्यांश के लिए एक शब्द
अनेकार्थक शब्द
पर्यायवाची शब्द एवं उनके उदाहरण
कारक की परिभाषा, भेद एवं उनके उदाहरण

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने