Definition of LCM and HCF in hindi
समापवर्त्य ( Common Multiple) :-
वह संख्या जो दो या दो से अधिक संख्याओ में से प्रत्येक से पूर्णत: विभाजित होती हो , तो वह संख्या उन संख्याओ की समापवर्त्य
कहलाती है |
जैसे - 2,4,6 का समापवर्त्य 12,24,36 आदि
समापवर्तक (Common factor) :-
वह संख्या जो दो या दो से अधिक संख्याओं में से प्रत्येक संख्या को पूर्णत: विभाजित करे,तो वह संख्या उन संख्याओ की समापवर्तक कहलाती है
जैसे - 10,20,30 के विभिन्न समापवर्तक 2,5,10 है
महत्तम समापवर्तक (HCF) :-
इसे महत्तम उभयनिष्ठ भाजक (Greatest Common Divisor) भी कहा जाता है तथा संक्षिप्त रूप में इसे म.स. कहा जाता है
जब एक बड़ी से बड़ी संख्या जो दो या दो से अधिक संख्याओ में से प्रत्येक को पूरी - पूरी विभाजित करती है ,तो वह संख्या उन दोनों संख्याओ का म.स. (HCF) कहलाती है |
उदाहरण के तौर पर -
10,20,30 का म.स. 10 है क्योंकि ये 10,5 व 2 से पूर्णतया विभाजित हो जाती है तथा 10 इनमे सबसे बड़ा है
लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) :-
इसे लघुत्तम उभयनिष्ठ गुणक (Least Common Multiple) भी कहा जाता है तथा संक्षिप्त रूप में इसे ल.स. कहा जाता है
वह छोटी से छोटी संख्या जिसे दो या दो से अधिक संख्याओ में से प्रत्येक से पूर्णत: विभाजित किया जा सके , ल.स. [ लघुत्तम समापवर्त्य (LCM)] कहलाती है
उदाहरण के तौर पर -
3,5,6 का ल.स. 30 है क्योकि 30,60,90 ........ को ये तीनों संख्याएँ क्रमशः विभाजित कर सकती है तथा 30 इनमे सबसे छोटी संख्या है |
अपवर्तक एवं अपवर्त्य (factor and multiple) :-
यदि एक संख्या x दूसरी संख्या y को पूर्णत: विभाजित करती है तो x को y का अपवर्तक (factor) तथा y को x का अपवर्त्य (multiple) कहते है
HCF और LCM के नियम/सूत्र ( HCF और LCM ke niyam/sutra)
प्रथम संख्या = xk ; दूसरी संख्या = yk
जहाँ k एक नियतांक है
म.स. = k
ल.स. = xyk
R वह शेषफल है जो n अंको की बड़ी संख्या को p,q,r के लघुत्तम समापवर्त्य से भाग करने पर प्राप्त होता |
R = शेषफल जो n-अंको की बड़ी संख्या को p,q,r के लघुत्तम समापवर्त्य से भाग करने पर प्राप्त होती है
ल.स.(LCM) तथा म.स.(HCF) निकालने की विधियाँ :-
ल.स. तथा म.स. निकालने की दो विधियाँ होती है -
1. गुणनखंड विधि
2. भाग विधि
Question :- किसी एक विधि द्वारा 12 तथा 16 का ल.स. तथा म.स. ज्ञात करे -
12 तथा 16 का ल.स. = 2 x 2 x 2 x 2 x 3 = 48
12 तथा 16 का म.स. :-
12 = 2 x 2 x 3
16 = 2 x 2 x 2 x 2
12 तथा 16 का म.स. = 2 x 2 = 4
LCM and HCF questions in hindi
1. वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 4,6,8,12 और 16 से भाग करने पर प्रत्येक दशा में 2 शेष रहे , निम्न है
2. पांच अंको की वह सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 3,5,8,12 से भाग देने पर 2 शेष बचे :
3. 10000 के निकटतम वह संख्या , जो 3,4,5,6,7 तथा 8 में से प्रत्येक द्वारा विभाजित होती है, होगी
4. 6,12 तथा 18 में से प्रत्येक से विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है
5. 10,15,20 से पूर्णत: विभाज्य 4-अंको वाली महत्तम संख्या कौन-सी है ?
6. दो असहभाज्य संख्याओ का गुणनफल 117 है तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) है
7. 2/3 , 4/9 , 5/6 का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) है
8. वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 48, 64, 90, 120 से विभाजित करने पर क्रमश: 38,54,80,110 शेष बचे ?
9. वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जिसमें 5,6,7 एवं 8 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में 3 शेष रहें , किन्तु 9 से भाग देने पर कुछ शेष न रहें ?
10. 1008 को किस एक अंक वाली संख्या से विभाजित किया जाए कि भागफल एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए ?
11. पांच अंको वाली वह लघुत्तम संख्या बताइए जो 12,18 और 21 से पूर्णत: विभाज्य हो
12. 2/3 , 4/5 तथा 6/7 का महत्तम समापवर्तक (HCF) कितना है ?
13. 2300 और 3500 को किस महत्तम संख्या से विभाजित किया जाए कि क्रमशः 32 और 56 शेष रहें ?
14. वह सबसे बड़ी संख्या , जिसके द्वारा 25,73 तथा 97 को भाग देने पर प्रत्येक दशा में समान शेष रहे है ?
15. 33333 + 1 और 33334 + 1 का महत्तम समापवर्तक कितना है ?
16. दो संख्याओ का गुणनफल 2160 है और उनका महत्तम समापवर्तक(HCF) 12 है | तदनुसार , इस प्रकार के जोड़ो की सम्भावित संख्या कितनी है ?
17. 1500 से कम वह बड़ी से बड़ी संख्या , जो 16 तथा 18 दोनों से विभाजित होती है ?
18. 23 x 72 तथा 25 x 31 महत्तम समापवर्तक(HCF) क्या है ?
19. दो संख्याओ का ल.स. 225 है तथा उनका म.स. 5 है यदि एक संख्या 25 हो , तो दूसरी संख्या होगी ?
20. दो संख्याओ 12906 और 14818 का म.स. 478 है उनका ल.स. (LCM) है
21. यदि दो पूर्ण समंको का अनुपात x:y हो और z उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) हो , तो इन दो संख्याओ का लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्या होगा ?
22. दो संख्याओ का गुणनफल 4107 है यदि उनका म.स. 37 हो , तो उनमे बड़ी संख्या होगी
23. भिन्न 3/4 , 9/10 और 15/16 के व्युत्कर्मो का महत्तम समापवर्त्य (HCF) कितना है ?
24. दो संख्याओ के महत्तम समापवर्त्य (HCF) और लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्रमशः 12 और 240 है | यदि एक संख्या 24 है , तो दूसरी संख्या क्या है ?
25. 28 और 42 के ल.स. (LCM) और म.स. (HCF) किस अनुपात में है ?
26. तीन संख्याएँ 2:3:4 के अनुपात में है तथा उनका म.स. (HCF) 12 है उनका ल.स. (LCM) होगा ?
27. दो संख्याएँ 3:4 के अनुपात में है उनके म.स. (HCF) तथा ल.स. (LCM) का गुणनफल 2028 है | संख्याओ का योगफल होगा ?
28. दो संख्याएँ 5:6 के अनुपात में है | यदि उनका ल.स. (LCM) 120 हो , तो उनका म.स. (HCF) होगा ?
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
साधारण ब्याज / सरल ब्याज के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
लाभ और हानि के सूत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
बट्टा के सूत्र और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ( Discount Formulas )
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
बीजगणित के सूत्र ( Algebra Formula)
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
समचतुष्फलक ( Tetrahedron ) के सूत्र
Number System Basics Formulas, Questions, Tricks
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें