My Favourite Story Book Paragraph ( मेरी प्रिय कहानी की पुस्तक ) | PDF Download | Hindi and English |

My Favourite Story Book Paragraph ( मेरी प्रिय कहानी की पुस्तक ) | PDF Download | Hindi and English |

✹ My Favourite Story Book in English :-

I have a beautiful story book. It has many colourful pictures in it. The name of the book is "Idgah". The author of this story is Munshi Prem Chand. He is a great writer in Hindi.This story is written in "Hindi" . In this story a poor child Hamid shows his great concern towards his window grandmother. He is a sensitive boy and he is above his age. The story teaches us a lesson. We should be respectful towards elders and should show proper concern towards them. I have read this story many times. I like it very much.

✹ My Favourite Story Book in Hindi ( मेरी प्रिय कहानी की पुस्तक ) :-

मेरे पास एक सुंदर कहानी की पुस्तक है इसमें कई रंगीन चित्र है । इस पुस्तक का नाम "ईदगाह" है । इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद है । वह हिंदी के महान लेखक है । यह कहानी हिंदी में लिखी है । इस कहानी में एक गरीब बालक हामिद अपनी विधवा दादी के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाता है । वह एक भावुक लड़का है और अपनी उम्र से ज्यादा समझदार है । कहानी सिखाती है कि हमें अपने बड़ों का आदर करना चाहिए और उनके प्रति समुचित चिंता दिखानी चाहिए । इस कहानी को मैंने कई बार पढ़ा है । मैं इसे बहुत पसंद करता हूं ।

✻ My Favourite Story Book Paragraph ( मेरी प्रिय कहानी की पुस्तक ) PDF Download

पीडीएफ को देखें :-

English Grammar Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

इन्हें भी पढ़े :-

1. Preposition के नियम ( Rules of Preposition )
2. Fixed Prepositions

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने