बायोनिक्स क्या है ?

bayonikas kya hai

बायोनिक्स ऐसे कृत्रिम अंग है जो दिव्यांग लोगों की अपूर्णता समाप्त करने के साथ ही उनकी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं ये विशेष कृत्रिम अंग , किसी प्राकृतिक अंग की तरह न केवल व्यवहार करते हैं , बल्कि दिव्यांग व्यक्ति की क्षमताओं को सुधार सकते हैं , बायोनिक्स के कारण शायद भविष्य में अपूर्णता जैसी कोई चीज रहे ही नहीं ।
पिछले वर्ष अफगानिस्तान में जिम नामक एक अमरिकी सैनिक काफी ऊंचाई से एक चट्टान पर गिरा । कूल्हे और कलाई की हड्डी टूटी लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान बाएं टखने को हुआ । जहां की हड्डियों का चूरा बन गया । इलाज के दौरान जिम के बाकी अंग तो सुधरे , लेकिन टकने की अधिकतर हड्डियां बेकारी हो चुकी थी । लेकिन आज उनका सिथेटिक टखना ( एक बायोनिक लिंब का , जो हमारे दिमाग से लगातार संपर्क रखें और वहां से मिले संकेतों पर प्रक्रिया दें , जैसा एक प्राकृतिक पांव करता है ) उनके दिमाग को किसी हाड मांस के प्राकृतिक अंग जैसा अनुभव देता है सबसे बड़ी बात , आज जिम कई दुर्गम चट्टानों पर फिर से चढ़ने में सक्षम है ।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने