भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Sansad Objective Questions and Answer | PDF Download |

भारतीय संसद  से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important Sansad Objective Questions and Answer | PDF Download |

भारतीय संसद(Sansad) Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper भारतीय संसद(Sansad) Question and Answer

ℚ.1 लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसके नियंत्रण में आता है ? [ SSC CHSL 2016 ] लोकसभा अध्यक्ष ✓ गृह मंत्रालय राष्ट्रपति संसदीय कार्य मंत्रालय

ℚ.2 लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था ? [ SSC CHSL 2016 ] एम. ए. अयंगार जी. वी. मावलंकर ✓ सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉ. पी. वी. चेरियन

ℚ.3 निम्नलिखित में से लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है ? [ SSC Steno. grade c and d 2014 ] सुषमा स्वराज मीरा कुमार ✓ सोनिया गांधी मार्गरेट अल्वा

ℚ.4 संसद में शामिल है ? [ SSC CPO, Matric Level & CGL 2007, 08, 11 ] लोकसभा और विधानसभा राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा ✓ लोकसभा और राज्यसभा विधान सभा , विधान परिषद और लोक सभा

ℚ.5 भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है कि ? [ SSC Tax Asst. 2008 ] इसमें राष्ट्रपति शामिल है ✓ यह भारत में संघ विधानमंडल है संसद का उच्च सदन कभी भंग नहीं होता है यह द्विसदनीय है

ℚ.6 निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है ? [ SSC CPO Exam 2012 ] राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन ✓ राष्ट्रपति और मंत्री परिषद उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय लोकसभा और राज्यसभा

ℚ.7 राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी होती है ? [ SSC CHSL 2016 ] 14 10 12 ✓ 15

ℚ.8 राज्यसभा के सदस्यों का सेवाकाल कितना होता है ? [ SSC CHSL 2011 ] 5 वर्ष 2 वर्ष 4 वर्ष 6 वर्ष ✓

ℚ.9 राज्यसभा के कितने सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष में निर्वाचित किए जाते हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] आधा सभी एक चौथाई एक तिहाई ✓

ℚ.10 राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] जनता द्वारा विधानसभा के चुने हुए सदस्यों द्वारा ✓ विधान परिषद के चुने हुए सदस्यों द्वारा लोकसभा द्वारा

ℚ.11 राज्यसभा का सभापति कौन होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] लोकसभा का अध्यक्ष भारत का राष्ट्रपति भारत का प्रधानमंत्री भारत का उपराष्ट्रपति ✓

ℚ.12 किस सदन में, अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ? [ SSC CHSL 2013 ] विधान सभा लोक सभा राज्य सभा ✓ विधान परिषद

ℚ.13 राज्यसभा का उपसभापति किसे चुना जाता है ? [ SSC LDC Exam 2005 ] संसद का कोई भी सदस्य किसी भी व्यक्ति को जो राज्यसभा का सदस्य चुने जाने का पात्र हो किसी भी व्यक्ति को जो उस समय राज्यसभा का सदस्य हो ✓ राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में मनोनीत व्यक्ति

ℚ.14 भारत का प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु क्या होगी, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है ? [ SSC CHSL 2016 ] 30 वर्ष ✓ 20 वर्ष 25 वर्ष 35 वर्ष

ℚ.15 राज्य सभा द्वारा नियुक्त महासचिव किस रैंक के बराबर होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] विधानमंडल का सदस्य भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ✓ भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री संसद सदस्य

ℚ.16 राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए ? [ SSC CHSL 2016 ] 36 वर्ष 18 वर्ष 30 वर्ष ✓ 24 वर्ष

ℚ.17 लोकसभा चुनाव में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] 21 वर्ष 25 वर्ष ✓ 30 वर्ष 18 वर्ष

ℚ.18 "जनता का सदन" को "लोकसभा" का नाम किस वर्ष दिया गया था ? [ SSC CHSL 2010, SSC Steno. 2011 ] 1974 1954 ✓ 1964 1984

ℚ.19 भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कौन सा है ? [ SSC FCI Exam 2012 ] लोकसभा ✓ राज्यसभा लोकसभा और राज्यसभा दोनों इनमें से कोई नहीं

ℚ.20 लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] 552 ✓ 512 542 532

ℚ.21 राज्यों से लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ? [ SSC CHSL 2016 ] 430 630 530 ✓ 330

ℚ.22 लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? [ SSC CPO Exam 2007 ] 550 ✓ 540 530 545

ℚ.23 राष्ट्रपति द्वारा संसद (लोकसभा) में कितने "आंग्ल भारतीय समुदाय" के सदस्यों को मनोनीत किया जाता है ? [ SSC Steno. grade d 2005 ] 8 2 ✓ 4 राष्ट्रपति पर निर्भर करेगा

ℚ.24 लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए कितनी सीटों को आरक्षित किया गया है ? [ SSC CHSL 2016 ] 109 131 ✓ 39 85

ℚ.25 मूल संविधान में लोकसभा सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष था, इसे 42वां संविधान संशोधन के द्वारा कितने वर्ष कर दिया गया ? [ SSC Steno. grade c and d 2014 ] 6 वर्ष ✓ 9 वर्ष 7 वर्ष 8 वर्ष

ℚ.26 लोकसभा के सदस्यों की सदस्यता कितने वर्षों के लिए होती है ? [ SSC CHSL 2016 ] 5 ✓ 11 9 7

ℚ.27 लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था ? [ SSC CPO Exam 2010 ] तीन बार एक बार ✓ दो बार कभी नहीं

ℚ.28 लोकसभा के अध्यक्ष का कार्यकाल कितनी अवधि का होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] 5 ✓ 3 4 7

ℚ.29 लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है ? [ SSC CGL 2010, SSC Matric Level 2001,2002 ] प्रधानमंत्री को भारत के राष्ट्रपति को लोकसभा के उपाध्यक्ष को ✓ मंत्री परिषद को

ℚ.30 लोकसभा अध्यक्ष के मताधिकार को क्या कहा जाता है ? प्रत्यक्ष मत निर्णायक मत ✓ ध्वनि मत अप्रत्यक्ष मत

ℚ.31 लोकसभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है ? [ SSC Matric Level 2006 ] कैबिनेट संसद ✓ राष्ट्रपति वेतन आयोग

ℚ.32 लोकसभा का प्रथम उपाध्यक्ष कौन था ? [ SSC CHSL 2016 ] एम. ए. अयंगार ✓ जी. वी. मावलंकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉ. पी. वी. चेरियन

ℚ.33 लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अगर अनुपस्थित रहते हैं तो लोक सभा की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है ? [ SSC Section Officer 2000 ] लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा बनाई गई तालिका सूची में शामिल व्यक्ति ✓ राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्ति सदस्य संसद में मौजूद सदस्यों द्वारा मनोनीत सदस्य सदन में मौजूद वरिष्ठ सदस्य

ℚ.34 प्रोटेम स्पीकर का कार्य क्या है ? अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है जब अध्यक्ष का चुनाव संभव न हो सदस्यों को शपथ ग्रहण कराना एवं लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव कराना ✓ अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही का संचालन करना चुने हुए सदस्यों का प्रमाण पत्र जांचना की क्रम में हैं या नहीं

ℚ.35 प्रथम लोकसभा के विपक्ष का नेता कौन था ? [ SSC CHSL 2016 ] एस. राधाकृष्णन बी. आर. अम्बेडकर ए. के. गोपालन ✓ वल्लभ भाई पटेल

ℚ.36 लोकसभा का सचिव जो कि अपने विभाग का मुख्य होता है ? [ SSC CGL Pre. 2005 ] लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नियुक्त किया जाता है ✓ संसद के दोनों सदनों द्वारा चुना जाता है लोकसभा द्वारा चुना जाता है राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है

ℚ.37 लोकसभा का वाद–विवाद (debates) किस भाषा में मुद्रित होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] हिंदी अंग्रेजी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ✓ संस्कृत

ℚ.38 निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ? [ SSC CHSL 2011 ] राज्य विधानसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 21 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए ✓ राज्यसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 30 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए लोकसभा में निर्वाचन के लिए व्यक्ति की आयु 25 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 18 वर्ष अवश्य पूरी होनी चाहिए

ℚ.39 संविधान का कौनसा अनुच्छेद "धन विधेयक" से संदर्भित है ? [ SSC CAPFs (CPO) SI & ASI DP 2016 ] अनुच्छेद 120 अनुच्छेद 130 अनुच्छेद 110 ✓ अनुच्छेद 100

ℚ.40 लोकसभा में किसी विधेयक को "धन विधेयक" के रूप में मंजूरी निम्न में से कौन देता है ? [ SSC Matric Level 2001, SSC CGL 2006,2008 ] लोकसभा अध्यक्ष ✓ राष्ट्रपति वित्त मंत्री प्रधानमंत्री

ℚ.41 निम्नलिखित में से किस विधेयक को राज्यसभा से आरंभ नहीं किया जा सकता है ? [ SSC CHSL 2016 ] मूल विधेयक धन विधेयक ✓ संविधान संशोधन विधेयक साधारण विधेयक

ℚ.42 लोकसभा द्वारा पारित धन–विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि उच्च सदन उस पर किसी समय–सीमा में कार्य संपादन न कर सके । वह समय सीमा है ? [ SSC CGL Pre. 2000 ] 20 दिन 10 दिन 14 दिन ✓ 30 दिन

ℚ.43 गैर–धन विधेयक पर संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं ? [ SSC CPO Exam 2007 ] 4 2 3 ✓ 1

ℚ.44 एक वर्ष तक राजस्व में एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है ? [ SSC Section Officer Exam 2007 ] अध्यादेश वित्त विधेयक ✓ धन विधेयक इनमें से कोई नहीं

ℚ.45 संसद सदस्य को उसकी सदस्यता से निलंबित कर दिया जाएगा , यदि वह लगातार सदन में अनुपस्थित रहते हैं ? [ SSC CGL Tier-I Exam 2011 ] 365 दिन तक 45 दिन तक 60 दिन तक ✓ 90 दिन तक

ℚ.46 वह व्यक्ति, जो राज्यसभा में मत दे सकता है और लोकसभा तथा राज्यसभा में बोल सकता है, वह है ? [ SSC Tax Asst. 2006 ] राज्यसभा का उपाध्यक्ष वे मंत्री जो राज्यसभा के सदस्य हैं ✓ राज्यसभा में सदन का नेता राज्यसभा में मनोनीत सदस्य

ℚ.47 लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए गणपूर्ति (कोरम) कितनी होती है ? [ SSC DEO 2009 ] 1/10 ✓ 1/6 1/8 1/5

ℚ.48 संसद की कार्यवाही प्रत्येक वर्ष .......... सत्रों में किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] 1 4 2 3 ✓

ℚ.49 संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल की अवधि क्या है ? [ SSC CGL Exam 2000, 2004 ] 8 माह 4 माह 6 माह ✓ 9 माह

ℚ.50 संसदीय शब्दावली में "सत्रावसान" से क्या आशय है ? [ SSC Cgl Exam 2012 ] दैनिक कार्यवाही का अंत संसद के सत्र का अंत ✓ किसी प्रस्ताव की चर्चा पर रोक इनमें से कोई नहीं

ℚ.51 संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ? [ SSC Matric Level 2002 ] राज्यसभा का सभापति भारत का राष्ट्रपति संसद का वरिष्ठतम सदस्य लोकसभा का अध्यक्ष ✓

ℚ.52 संसद में आधिकारिक विपक्षी दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके कितने सदस्य होने चाहिए ? [ SSC CGL Exam 2005 ] कुल सदस्यों का 1/10 भाग ✓ कुल सदस्यों का 1/6 भाग कुल सदस्यों का 1/3 भाग कुल सदस्यों का 1/4 भाग

ℚ.53 भारतीय संसद किसी भी राज्य के लिए कोई कानून बनाने में सक्षम है, यदि ? [ SSC Section Officer Exam 2007 ] अनुच्छेद 352 के अंतर्गत आपातकाल लागू हो देश के दो या दो से अधिक राज्यों की विधानसभाएं इसका अनुरोध करें राष्ट्रपति इस आशय का संदेश संसद को भेजें (A) व (B) दोनों ✓

ℚ.54 कौनसा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने का आदेश अधिकार देता है ? [ SSC CHSL 2012 ] 115 221 249 ✓ 183

ℚ.55 यदि संसद को राज्य सूची के किसी विषय के संबंध में कानून बनाना है, तो इसके लिए प्रस्ताव कहां पेश किया जाएगा ? [ SSC CPO Exam 2015 ] राज्यसभा ✓ लोकसभा , राज्यसभा और संबंधित राज्यों के विधान मंडल लोकसभा और राज्यसभा दोनों लोकसभा

ℚ.56 भारतीय संसद के कार्यवाही में अपनाया जाने वाला "शून्यकाल" संदर्भित है ? [ SSC CHSL 2010, SSC Steno. 2011 ] प्रश्नकाल के तुरंत बाद का समय ✓ प्रश्नकाल के पहले का समय अधिवेशन का प्रथम घंटा विशेषाधिकार प्रस्ताव की स्वीकृति

ℚ.57 निम्न में से कौनसी कार्यवाही विश्व संसदीय व्यवस्था से नहीं ली गयी है ? [ SSC CGL Tier-I Exam 2011 ] शपथ प्रश्नकाल शून्य काल ✓ धन्यवाद प्रस्ताव

ℚ.58 निम्नलिखित में से कौन "अविश्वास प्रस्ताव" के बारे में सही है ? [ SSC Tax Asst. 2009 ]
1. इसका संविधान में उल्लेख नहीं किया गया है
2. दो अविश्वास प्रस्ताव के बीच 6 माह का अंतर होना चाहिए
3. सदन के 100 सदस्यों द्वारा इसे समर्थन मिलना चाहिए
4. इसे केवल लोकसभा में लाया जा सकता है 1,2 और 4 ✓ 2 और 4 1 और 4 1,2,3 और 4

ℚ.59 पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए ? [ SSC Stenographer Exam 2010 ] 3 महीने 6 महीने ✓ 2 महीने 9 महीने

ℚ.60 संसद के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को जनमहत्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती है, उसे क्या कहते हैं ? [ SSC Tax Asst. Exam 2007 ] कटौती प्रस्ताव स्थगन प्रस्ताव ✓ अविश्वास प्रस्ताव उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.61 जब किसी संसद सदस्य द्वारा यह महसूस किया जाता है कि किसी मंत्री द्वारा सदन को गलत जानकारी दी गई है तो सदस्य द्वारा कौनसा प्रस्ताव लाया जाएगा ? विशेषाधिकार प्रस्ताव ✓ अविश्वास प्रस्ताव निंदा प्रस्ताव कटौती प्रस्ताव

ℚ.62 इनमें से कौनसा संसद से संबंधित नहीं है ? [ SSC CHSL 2011 ] सत्रावसान निंदा निलंबन ✓ स्थगन

ℚ.63 भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्च नहीं किया जा सकता ? [ SSC Tax Asst. Exam 2007 ] उच्चतम न्यायालय राष्ट्रपति संसद ✓ प्रधानमंत्री

ℚ.64 भारतीय संसद में निम्न में से कौन "बजट" प्रस्तुत करता है ? [ SSC CHSL 2016 ] वित्त मंत्री ✓ आर. बी. आई. गर्वनर वित्त सचिव बजट मंत्री

ℚ.65 इनमें से कौनसी कार्यवाही संघ के बजट से संबंधित है ? [ SSC CHSL 2012 ] कटौती प्रस्ताव ✓ स्थगन निंदय इनमें से कोई नहीं

ℚ.66 सरकार द्वारा प्रस्ताव मांग की राशि कम करके रु. 1 करने संबंधी प्रस्ताव को क्या कहते हैं ? [ SSC Exam 11 Sept. 2016 (Afternoon) ] लेखानुदान मितव्ययिता कटौती नीतिगत कटौती प्रस्ताव ✓ टोकन कटौती

ℚ.67 निम्न में से कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यावधि पूर्ण होने से पहले पदमुक्त करने की कार्यवाही को चालू कर सकता है ? [ SSC CHSL 2016 ] आम आदमी लोकसभा ✓ सर्वोच्च न्यायालय संसद का सदस्य

ℚ.68 संसद के सदस्यों का वेतन और भत्ता कौन निर्धारित करता है ? [ SSC CGL Pre. 2004 ] संसद ✓ राष्ट्रपति कैबिनेट वित्त मंत्रालय

ℚ.69 यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करें, तो उसे कहते हैं ? [ SSC CHSL 2012 ] संयुक्त समिति स्टैडिंग समिति तदर्थ समिति ✓ स्थायी समिति

ℚ.70 इनमें से कौन समिति संसद की स्थाई समिति नहीं है ? [ SSC CHSL 2011 ] वित्त मंत्रालय के लिए सलाहकारी समिति ✓ लोक लेखा समिति प्राक्कलन समिति सार्वजनिक उपक्रम समिति

ℚ.71 विधायिका का प्रमुख कार्य क्या होता है ? [ SSC CGL Tier-I 2014 ] विधियों का निर्माण करना ✓ न्यायिक मामलों को क्रियान्वयन करना केंद्रीय प्रशासन कानूनों का क्रियान्वयन करना

ℚ.72 संसद और संविधान प्रदान नहीं करते ? [ SSC CHSL, Steno 2010,11 ] राजनीतिक न्याय आर्थिक न्याय विधिक न्याय ✓ सामाजिक न्याय

ℚ.73 द्विसदनीय विधानमंडल से क्या आशय है ? [ SSC CHSL 2016 ] निम्न सदन और उच्च सदन ✓ लोक अदालत और न्यायालय प्राथमिक और द्वितीयक विधानमंडल निर्वाचित और चयनित सदस्य

ℚ.74 भारत के संसदीय संरचना में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए ? [ SSC Multi Tasking 2014 ] राज्यसभा और विधान परिषद लोकसभा और विधानसभा ✓ राज्यसभा और विधानसभा लोक सभा और विधान परिषद

ℚ.75 भारत में संसद की इमारत को क्या कहा जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] राज्य सभा भवन सरकार भवन संसद भवन ✓ लोकसभा भवन

ℚ.76 भारत की संसद के लोकसभा को .......... सदन कहते हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] बाएं दाएं निम्न ✓ उच्च

ℚ.77 भारतीय संसद के उच्च सदन को किस नाम से जाना जाता है ? [ SSC CGL Tier-I 2015 ] हाउस ऑफ लॉर्ड सीनेट राज्यसभा ✓ विधानसभा

ℚ.78 कौन राज्यसभा को विघटित कर सकता है ? [ SSC CGL Pre. 2003 ] संसद का संयुक्त सदन राज्यसभा का सभापति राष्ट्रपति इनमें से कोई नहीं ✓

ℚ.79 राज्य सभा को भंग किया जा सकता है ? [ SSC CPO Exam 2008 ] प्रधानमंत्री की सलाह पर प्रत्येक 5 वर्ष बाद प्रत्येक 6 वर्ष बाद उपयुक्त में से कोई नहीं ✓

ℚ.80 राज्य सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ? [ SSC CHSL 2016 ] 250 ✓ 270 260 280

ℚ.81 कुल मिलाकर उड़ीसा में ...... संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ? [ SSC CGL 2017 ] 1 10 ✓ 11 19

ℚ.82 राज्य सूची के विषय पर, संसद को कानून बनाने की शक्ति .......... में होती है ? [ SSC CGL 2017 ] राज्यसभा ✓ भारतीय प्रतिभूति और विनियामक रक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय

ℚ.83 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के तथा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने में भाग लेता है ? [ SSC CGL 2017 ] प्रधानमंत्री कार्यालय रक्षा मंत्रालय लोक सभा ✓ भारतीय प्रतिभूति और विनियामक बोर्ड

ℚ.84 संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही को प्रारंभ करने के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ? [ SSC CPO 2017 ] कुल सदस्यों का 1/7 कुल सदस्यों का 1/10 ✓ कुल सदस्यों का 1/5 कुल सदस्यों का 1/6

ℚ.85 किस लोकसभा अध्यक्ष ने "मातोश्री" पुस्तक लिखी है ? [ SSC CPO 2017 ] सोमनाथ चटर्जी सुमित्रा महाजन ✓ मीरा कुमार मनोहर जोशी

ℚ.86 निम्नलिखित में से कौन विधायी सत्र के सत्रावसान के लिए एक अधिसूचना जारी करता है ? [ SSC CPO 2017 ] राष्ट्रपति ✓ राज्यसभा अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष प्रधानमंत्री

ℚ.87 निम्न में से कौन राजनीतिक विधायिका से संबंधित है ? [ SSC CPO 2017 ] वित्त मंत्री ✓ जिला न्यायाधीश रक्षा मंत्रालय का सचिव पुलिस अधीक्षक

ℚ.88 भारतीय संसद है ? [ SSC CPO 2017 ] तीन सदनीय दो सदनीय ✓ एक सदनीय इनमें से कोई नहीं

ℚ.89 संघ राज्य क्षेत्रों और राज्यों को मिलाकर राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ? [ SSC CHSL 2016 ] 238 ✓ 218 228 248

ℚ.90 भारत में संसद की वित्तीय समितियां निम्नलिखित में से कौन–सी है ? [ SSC CPO Exam 2008 ]
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति (B) तथा (C) (A) तथा (C) (A) तथा (B) (A) , (B) तथा (C) ✓

ℚ.91 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है ? [ SSC CPO Exam 2009 ] आकलन समिति प्रवर समिति लोक लेखा समिति ✓ इनमें से कोई नहीं

ℚ.92 संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ? [ SSC CHSL 2013 ] भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के अध्यक्ष द्वारा ✓ भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा

ℚ.93 भारतीय संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ? [ SSC Stenographer Exam 2010 ] लोकसभा का उपाध्यक्ष विपक्षी दल का नेता ✓ लोकसभा का अध्यक्ष राज्यसभा का अध्यक्ष

ℚ.94 भारत में किस संसदीय समिति की अध्यक्षता सामान्यतः विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है ? [ SSC CHSL 2016 ] विशेषाधिकार समिति लोक लेखा समिति ✓ सरकारी आश्वासन संबंधी समिति प्राक्कलन समिति

ℚ.95 भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौनसी है ? [ SSC Exam 9 sept. 2016 Evening ] प्राक्कलन समिति ✓ लोक लेखा समिति सार्वजनिक उपक्रम समिति संयुक्त संसदीय समिति

ℚ.96 निम्नलिखित में से कौनसी समिति को प्राक्कलन समिति की "जुड़वा बहन" कहा जाता है ? [ SSC Exam 31 Aug. 2016 Afternonn ] विभागीय स्थायी समिति विशेषाधिकार समिति लोक लेखा समिति ✓ सार्वजनिक उपक्रम समिति

ℚ.97 निम्नलिखित में से कौन भारत की "संचित निधि" का संरक्षक है ? [ SSC Tax Asst. Exam 2006 ] नागरिक अधिकारी कार्यपालिका संसद ✓ न्यायपालिका

ℚ.98 क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसा लोकसभा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है ? [ SSC CPO 2007, SSC section off 2007 ] लद्दाख (जम्मू और कश्मीर) ✓ बाड़मेर (राजस्थान) अरुणाचल पश्चिम (अरुणाचल प्रदेश) उत्तरांचल पूर्व (उत्तरांचल)

ℚ.99 इनमें से किस राज्य की लोकसभा में सबसे अधिक सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] उत्तर प्रदेश ✓ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश बिहार

ℚ.100 हरियाणा से लोकसभा की कितनी सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 28 10 ✓ 26 48

ℚ.101 तमिलनाडु से राज्यसभा की कितनी सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 18 ✓ 10 26 78

ℚ.102 कर्नाटक से राज्यसभा की कितनी सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 18 12 ✓ 16 31

ℚ.103 कर्नाटक से लोकसभा की कितनी सीटें है ? [ SSC CHSL 2016 ] 28 ✓ 10 26 48

ℚ.104 राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की कितनी सीटें प्राप्त है ? [ SSC CHSL 2016 ] 18 31 ✓ 12 16

ℚ.105 पश्चिम बंगाल को "राज्यसभा" में कितनी सीटें प्राप्त है ? [ SSC CHSL 2016 ] 18 12 16 ✓ 31

ℚ.106 आंध्र प्रदेश को लोकसभा में कितनी सीटें प्राप्त हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 20 25 ✓ 2 13

ℚ.107 गोवा राज्य के पास "लोकसभा" के लिए कितनी सीटें प्राप्त है ? [ SSC CHSL 2016 ] 20 25 2 ✓ 13

ℚ.108 केरल के पास "लोकसभा" के लिए कितनी सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 20 ✓ 2 13 25

ℚ.109 लोकसभा में पंजाब को कितनी सीटें प्राप्त है ? [ SSC CHSL 2016 ] 20 25 2 13 ✓

ℚ.110 गुजरात के पास लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं ? [ SSC CHSL 2016 ] 28 10 26 ✓ 48

ℚ.111 महाराष्ट्र को "लोकसभा" में कितनी सीटें प्राप्त है ? [ SSC CHSL 2016 ] 28 10 26 48 ✓

ℚ.112 चंडीगढ़ के पास लोकसभा के लिए कितनी सीटें है ? [ SSC CHSL 2016 ] 11 1 ✓ 6 15

ℚ.113 निम्न में से कौन हमारे देश के दोनों सदनों का सदस्य नहीं होता है ? [ SSC CGL 2017 ] रेल मंत्री राष्ट्रपति ✓ प्रधानमंत्री वित्त मंत्री

ℚ.114 निम्न में से संसद में किस प्रावधान के बदलाव के लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है ? [ SSC CGL 2017 ] राज्य विधानपरिषद का उन्मूलन मूल अधिकार ✓ नये राज्य का गठन संसद में नियम और क्रियान्वयन के लिए

ℚ.115 कुल मिलाकर पंजाब में ............. संसदीय (राज्यसभा की) सीटें हैं ? [ SSC CGL 2017 ] 18 7 ✓ 1 10

ℚ.116 कुल मिलाकर सिक्किम में ............. संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ? [ SSC CGL 2017 ] 10 1 ✓ 11 19

ℚ.117 कुल मिलाकर त्रिपुरा में ............ संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ? [ SSC CGL 2017 ] 18 7 1 ✓ 10

ℚ.118 कुल मिलाकर महाराष्ट्र में ...... संसदीय (राज्यसभा की) सीटें हैं ? [ SSC CGL 2017 ] 10 1 11 19 ✓

ℚ.119 कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में संसदीय (लोकसभा की) सीटें है ? [ SSC CGL 2017 ] 14 42 ✓ 2 40

SSC Exam Important भारतीय संसद(Sansad) Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत की न्यायपालिका से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने