भारतीय संसद(Sansad) Objective Questions and Answer
नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
SSC Competitive Exam Old Paper भारतीय संसद(Sansad) Question and Answer
ℚ.1
लोकसभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से किसके नियंत्रण में आता है ?
ℚ.2
लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
ℚ.3
निम्नलिखित में से लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है ?
ℚ.4
संसद में शामिल है ?
ℚ.5
भारतीय संसद की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है कि ?
ℚ.6
निम्नलिखित में से कौन भारत में कानूनों को बनाता है ?
ℚ.7
राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
ℚ.8
राज्यसभा के सदस्यों का सेवाकाल कितना होता है ?
ℚ.9
राज्यसभा के कितने सदस्य प्रत्येक 2 वर्ष में निर्वाचित किए जाते हैं ?
ℚ.10
राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है ?
ℚ.11
राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
ℚ.12
किस सदन में, अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
ℚ.13
राज्यसभा का उपसभापति किसे चुना जाता है ?
ℚ.14
भारत का प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु क्या होगी, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है ?
ℚ.15
राज्य सभा द्वारा नियुक्त महासचिव किस रैंक के बराबर होता है ?
ℚ.16
राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए ?
ℚ.17
लोकसभा चुनाव में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
ℚ.18
"जनता का सदन" को "लोकसभा" का नाम किस वर्ष दिया गया था ?
ℚ.19
भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन निम्न में से कौन सा है ?
ℚ.20
लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या क्या है ?
ℚ.21
राज्यों से लोकसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ?
ℚ.22
लोकसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ?
ℚ.23
राष्ट्रपति द्वारा संसद (लोकसभा) में कितने "आंग्ल भारतीय समुदाय" के सदस्यों को मनोनीत किया जाता है ?
ℚ.24
लोकसभा में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए कितनी सीटों को आरक्षित किया गया है ?
ℚ.25
मूल संविधान में लोकसभा सदस्य का कार्यकाल 5 वर्ष था, इसे 42वां संविधान संशोधन के द्वारा कितने वर्ष कर दिया गया ?
ℚ.26
लोकसभा के सदस्यों की सदस्यता कितने वर्षों के लिए होती है ?
ℚ.27
लोकसभा का कार्यकाल कितनी बार 6 वर्ष तक बढ़ाया गया था ?
ℚ.28
लोकसभा के अध्यक्ष का कार्यकाल कितनी अवधि का होता है ?
ℚ.29
लोकसभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है ?
ℚ.30
लोकसभा अध्यक्ष के मताधिकार को क्या कहा जाता है ?
ℚ.31
लोकसभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है ?
ℚ.32
लोकसभा का प्रथम उपाध्यक्ष कौन था ?
ℚ.33
लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अगर अनुपस्थित रहते हैं तो लोक सभा की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है ?
ℚ.34
प्रोटेम स्पीकर का कार्य क्या है ?
ℚ.35
प्रथम लोकसभा के विपक्ष का नेता कौन था ?
ℚ.36
लोकसभा का सचिव जो कि अपने विभाग का मुख्य होता है ?
ℚ.37
लोकसभा का वाद–विवाद (debates) किस भाषा में मुद्रित होता है ?
ℚ.38
निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?
ℚ.39
संविधान का कौनसा अनुच्छेद "धन विधेयक" से संदर्भित है ?
ℚ.40
लोकसभा में किसी विधेयक को "धन विधेयक" के रूप में मंजूरी निम्न में से कौन देता है ?
ℚ.41
निम्नलिखित में से किस विधेयक को राज्यसभा से आरंभ नहीं किया जा सकता है ?
ℚ.42
लोकसभा द्वारा पारित धन–विधेयक, राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है, यदि उच्च सदन उस पर किसी समय–सीमा में कार्य संपादन न कर सके । वह समय सीमा है ?
ℚ.43
गैर–धन विधेयक पर संसद के हर सदन में कितने वाचन होते हैं ?
ℚ.44
एक वर्ष तक राजस्व में एकत्र करने का प्रस्ताव सरकार किस विधेयक द्वारा करती है ?
ℚ.45
संसद सदस्य को उसकी सदस्यता से निलंबित कर दिया जाएगा , यदि वह लगातार सदन में अनुपस्थित रहते हैं ?
ℚ.46
वह व्यक्ति, जो राज्यसभा में मत दे सकता है और लोकसभा तथा राज्यसभा में बोल सकता है, वह है ?
ℚ.47
लोकसभा की कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए गणपूर्ति (कोरम) कितनी होती है ?
ℚ.48
संसद की कार्यवाही प्रत्येक वर्ष .......... सत्रों में किया जाता है ?
ℚ.49
संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम अंतराल की अवधि क्या है ?
ℚ.50
संसदीय शब्दावली में "सत्रावसान" से क्या आशय है ?
ℚ.51
संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
ℚ.52
संसद में आधिकारिक विपक्षी दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए उसके कितने सदस्य होने चाहिए ?
ℚ.53
भारतीय संसद किसी भी राज्य के लिए कोई कानून बनाने में सक्षम है, यदि ?
ℚ.54
कौनसा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने का आदेश अधिकार देता है ?
ℚ.55
यदि संसद को राज्य सूची के किसी विषय के संबंध में कानून बनाना है, तो इसके लिए प्रस्ताव कहां पेश किया जाएगा ?
ℚ.56
भारतीय संसद के कार्यवाही में अपनाया जाने वाला "शून्यकाल" संदर्भित है ?
ℚ.57
निम्न में से कौनसी कार्यवाही विश्व संसदीय व्यवस्था से नहीं ली गयी है ?
ℚ.58
निम्नलिखित में से कौन "अविश्वास प्रस्ताव" के बारे में सही है ?
1. इसका संविधान में उल्लेख नहीं किया गया है
2. दो अविश्वास प्रस्ताव के बीच 6 माह का अंतर होना चाहिए
3. सदन के 100 सदस्यों द्वारा इसे समर्थन मिलना चाहिए
4. इसे केवल लोकसभा में लाया जा सकता है
ℚ.59
पहले अविश्वास प्रस्ताव और दूसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए ?
ℚ.60
संसद के किसी सदस्य द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को जनमहत्व का अविलंब मामला मानते हुए जो चर्चा की जाती है, उसे क्या कहते हैं ?
ℚ.61
जब किसी संसद सदस्य द्वारा यह महसूस किया जाता है कि किसी मंत्री द्वारा सदन को गलत जानकारी दी गई है तो सदस्य द्वारा कौनसा प्रस्ताव लाया जाएगा ?
ℚ.62
इनमें से कौनसा संसद से संबंधित नहीं है ?
ℚ.63
भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्च नहीं किया जा सकता ?
ℚ.64
भारतीय संसद में निम्न में से कौन "बजट" प्रस्तुत करता है ?
ℚ.65
इनमें से कौनसी कार्यवाही संघ के बजट से संबंधित है ?
ℚ.66
सरकार द्वारा प्रस्ताव मांग की राशि कम करके रु. 1 करने संबंधी प्रस्ताव को क्या कहते हैं ?
ℚ.67
निम्न में से कौन राष्ट्रपति को उसके कार्यावधि पूर्ण होने से पहले पदमुक्त करने की कार्यवाही को चालू कर सकता है ?
ℚ.68
संसद के सदस्यों का वेतन और भत्ता कौन निर्धारित करता है ?
ℚ.69
यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करें, तो उसे कहते हैं ?
ℚ.70
इनमें से कौन समिति संसद की स्थाई समिति नहीं है ?
ℚ.71
विधायिका का प्रमुख कार्य क्या होता है ?
ℚ.72
संसद और संविधान प्रदान नहीं करते ?
ℚ.73
द्विसदनीय विधानमंडल से क्या आशय है ?
ℚ.74
भारत के संसदीय संरचना में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए ?
ℚ.75
भारत में संसद की इमारत को क्या कहा जाता है ?
ℚ.76
भारत की संसद के लोकसभा को .......... सदन कहते हैं ?
ℚ.77
भारतीय संसद के उच्च सदन को किस नाम से जाना जाता है ?
ℚ.78
कौन राज्यसभा को विघटित कर सकता है ?
ℚ.79
राज्य सभा को भंग किया जा सकता है ?
ℚ.80
राज्य सभा के सदस्यों की कुल संख्या कितनी है ?
ℚ.81
कुल मिलाकर उड़ीसा में ...... संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ?
ℚ.82
राज्य सूची के विषय पर, संसद को कानून बनाने की शक्ति .......... में होती है ?
ℚ.83
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव के तथा सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाने में भाग लेता है ?
ℚ.84
संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही को प्रारंभ करने के लिए कम से कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?
ℚ.85
किस लोकसभा अध्यक्ष ने "मातोश्री" पुस्तक लिखी है ?
ℚ.86
निम्नलिखित में से कौन विधायी सत्र के सत्रावसान के लिए एक अधिसूचना जारी करता है ?
ℚ.87
निम्न में से कौन राजनीतिक विधायिका से संबंधित है ?
ℚ.88
भारतीय संसद है ?
ℚ.89
संघ राज्य क्षेत्रों और राज्यों को मिलाकर राज्यसभा में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है ?
ℚ.90
भारत में संसद की वित्तीय समितियां निम्नलिखित में से कौन–सी है ?
(A) प्राक्कलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) सार्वजनिक उपक्रम समिति
ℚ.91
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट की समीक्षा करने वाली संसदीय समिति है ?
ℚ.92
संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है ?
ℚ.93
भारतीय संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है ?
ℚ.94
भारत में किस संसदीय समिति की अध्यक्षता सामान्यतः विपक्ष के प्रमुख सदस्य द्वारा की जाती है ?
ℚ.95
भारतीय संसद की सबसे बड़ी समिति कौनसी है ?
ℚ.96
निम्नलिखित में से कौनसी समिति को प्राक्कलन समिति की "जुड़वा बहन" कहा जाता है ?
ℚ.97
निम्नलिखित में से कौन भारत की "संचित निधि" का संरक्षक है ?
ℚ.98
क्षेत्रफल की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौनसा लोकसभा संसदीय चुनाव क्षेत्र सबसे बड़ा है ?
ℚ.99
इनमें से किस राज्य की लोकसभा में सबसे अधिक सीटें हैं ?
ℚ.100
हरियाणा से लोकसभा की कितनी सीटें हैं ?
ℚ.101
तमिलनाडु से राज्यसभा की कितनी सीटें हैं ?
ℚ.102
कर्नाटक से राज्यसभा की कितनी सीटें हैं ?
ℚ.103
कर्नाटक से लोकसभा की कितनी सीटें है ?
ℚ.104
राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की कितनी सीटें प्राप्त है ?
ℚ.105
पश्चिम बंगाल को "राज्यसभा" में कितनी सीटें प्राप्त है ?
ℚ.106
आंध्र प्रदेश को लोकसभा में कितनी सीटें प्राप्त हैं ?
ℚ.107
गोवा राज्य के पास "लोकसभा" के लिए कितनी सीटें प्राप्त है ?
ℚ.108
केरल के पास "लोकसभा" के लिए कितनी सीटें हैं ?
ℚ.109
लोकसभा में पंजाब को कितनी सीटें प्राप्त है ?
ℚ.110
गुजरात के पास लोकसभा के लिए कितनी सीटें हैं ?
ℚ.111
महाराष्ट्र को "लोकसभा" में कितनी सीटें प्राप्त है ?
ℚ.112
चंडीगढ़ के पास लोकसभा के लिए कितनी सीटें है ?
ℚ.113
निम्न में से कौन हमारे देश के दोनों सदनों का सदस्य नहीं होता है ?
ℚ.114
निम्न में से संसद में किस प्रावधान के बदलाव के लिए विशेष बहुमत की आवश्यकता होती है ?
ℚ.115
कुल मिलाकर पंजाब में ............. संसदीय (राज्यसभा की) सीटें हैं ?
ℚ.116
कुल मिलाकर सिक्किम में ............. संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ?
ℚ.117
कुल मिलाकर त्रिपुरा में ............ संसदीय (राज्यसभा की) सीटें है ?
ℚ.118
कुल मिलाकर महाराष्ट्र में ...... संसदीय (राज्यसभा की) सीटें हैं ?
ℚ.119
कुल मिलाकर पश्चिम बंगाल में संसदीय (लोकसभा की) सीटें है ?
SSC Exam Important भारतीय संसद(Sansad) Question and Answer PDF Download
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Download PDF
✹ More PDF Download :-
1. भारत की न्यायपालिका से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |