सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sarkari yojanao Objective Questions and Answer | PDF Download |

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Important sarkari yojanao Objective Questions and Answer | PDF Download |

sarkari yojanao Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Competitive Exam Old Paper sarkari yojanao Question and Answer

ℚ.1 शहरी विकास मंत्रालय द्वारा लागू की गई "हृदय योजना" (HARIDAY) का उद्देश्य है ? [ SSC CGL Exam 2005 ] सांस्कृतिक शहरों का विकास ✓ स्मार्ट सिटी का विकास शहरी सीवेज उपचार बेटियों की शिक्षा

ℚ.2 विभेदकारी ब्याज योजना का उद्देश्य, रियायती ऋण प्रदान करना था ? [ SSC CGL Exam 2006 ] निजी क्षेत्र की कंपनियों को समाज के कमजोर वर्ग को ✓ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बड़े निर्यातकों को

ℚ.3 "स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना" का मुख्य उद्देश्य निम्न में से किसके लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है ? [ SSC CGL Exam 2006 ] शहरी क्षेत्र में केवल मजदूरी रोजगार पैदा करना शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार और मजदूरी रोजगार पैदा करना ✓ शहरी क्षेत्रों में केवल स्वरोजगार पैदा करना उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.4 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार द्वारा कब शुरू की गई थी ? 2018 2016 ✓ 2015 2017

ℚ.5 आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu app) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / हैं ? सरकार ने 11 विभिन्न भाषाओं में ऐप लॉन्च किया है यह संक्रमण को ट्रैक करने के लिए स्मार्टफोन के जीपीएस और ब्लूटूथ सुविधाओं का उपयोग करता है आरोग्य सेतु एक COVID-19 ट्रैकिंग ऐप है उपरोक्त सभी सही हैं ✓

ℚ.6 "गोल्डन हैंडसेट योजना" नाम है ? [ SSC CGL Exam 2005 ] निजी क्षेत्र सेवा – निवृत्ति योजना का "वन रैंक वन पेंशन" योजना का सेवा निवृत्ति योजना का स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति योजना का ✓

ℚ.7 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसका वेतन 20 रुपये बढ़ाया गया ? प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के लाभार्थी मनरेगा मजदूर ✓ प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थी

ℚ.8 "स्वयं सहायता समूह" में बचत और ऋण की गतिविधियों के बारे में कौन निर्णय लेता है ? [ SSC CGL Exam 2017 ] रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गैर सरकारी संगठन समूह के सदस्य ✓ निजी बैंक

ℚ.9 अभी हाल में केंद्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा बिजली की आपूर्ति पर वास्तविक समय सूचना साझा करने के लिए एक ऐप जारी किया गया है इसका नाम है ? [ SSC CPO Exam 2017 ] उमंग ऊर्जा मित्र ✓ भीम ऊर्जा

ℚ.10 "मुक्तिजोड़ा छात्रवृत्ति योजना" के अंतर्गत भारत किस देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों को 35 करोड़ देगी ? [ SSC CPO Exam 2017 ] श्रीलंका पाकिस्तान बांग्लादेश ✓ नेपाल

ℚ.11 पी.एम.जी.एस.वाई (PMGSY) का पूरा नाम है ? [ SSC CPO Exam 2017 ] प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ✓ प्रधानमंत्री गांव सड़क योजना प्रधानमंत्री गृह सड़क योजना प्रधानमंत्री गारंटी सड़क योजना

ℚ.12 "जियो मनरेगा पहल" के अंतर्गत कितनी संपत्तियों को भू– ट्रैगिंग के माध्यम से जियो टेग लगाकर 1 मील का पत्थर स्थापित किया ? [ SSC CPO Exam 2017 ] 3 करोड़ 2.8 करोड़ 30 लाख 1 करोड़ ✓

ℚ.13 "कुटीर ज्योति योजना" संबंधित है ? [ SSC CHSL Exam 2005 ] बेरोजगार युवाओं के बीच रोजगार बढ़ावा देने से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीण परिवारों को बिजली प्रदान करने से ✓ कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने से उपरोक्त सभी

ℚ.14 " स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना" को अब किस रूप में पुनर्गठन किया गया है ? [ SSC CHSL Exam 2005 ] जवाहर ग्राम समृद्धि योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ✓ संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

ℚ.15 भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) कब शुरू की गई थी ? 14 अगस्त, 2015 28 अगस्त, 2015 14 अगस्त, 2014 28 अगस्त, 2014 ✓

ℚ.16 "तिलहन उत्पादन कार्यक्रम" शुरू किया गया था ? [ SSC CGL Exam 2014 ] 1988 1986 ✓ 1987 1990

ℚ.17 इनमें से कौन भिन्न है ? [ SSC Steno 2014 ] राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राष्ट्रीय वृद्ध आयु पेंशन योजना ✓ स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना

ℚ.18 सरकार की सार्वजनिक खरीद और वितरण योजना का उद्देश्य निम्न में से कौन सा नहीं है ? [ SSC Section Officer Audit 2008 ] अनाज उत्पादन को नियंत्रित करना वितरण में व्यक्तिगत और क्षेत्रीय असमानता को कम करना बफर स्टॉक के जरिए मूल्य स्थिरता बनाए रखना ✓ उपभोक्ता और गरीब किसानों के हितों की रक्षा करना

ℚ.19 भारत सरकार ने अभी हाल ही में "प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना" को किस योजना से एकीकृत करना तय किया हैं ? [ SSC CAPFs SI 2015 ] हरियाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ✓ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम

ℚ.20 निम्न में से कौन सी वर्तमान सरकार की योजना नहीं है ? आयुष ✓ जनधन योजना अमृत स्वच्छ भारत

ℚ.21 निम्न में से कौनसा कार्यक्रम गरीब महिलाओं की साख आवश्यकताओं को पूरा करता है ? [ SSC CGL Exam 2005 ] इंदिरा महिला योजना महिला समृद्धि योजना राष्ट्रीय महिला कोष ✓ महिला सामाख्या योजना

ℚ.22वित्त मंत्रालय के तहत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब लागू की गई थी ? 22 दिसंबर, 2016 17 दिसंबर, 2016 ✓ 17 नवंबर, 2016 22 नवंबर, 2016

ℚ.23 मौजूदा प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत, भारत सरकार ने किसानों को लॉकडाउन के दौरान कितने रूपये देने की घोषणा की ? Rs. 1500 Rs 2000 ✓ Rs. 500 Rs 1000

ℚ.24 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को पहले ...... के रूप में जाना जाता था राष्ट्रीय शहरी अधिनियम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ✓ राष्ट्रीय ग्रामीण अधिनियम उपरोक्त में से कोई नहीं

ℚ.25 बैंकिंग सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा कौन सी योजना शुरू की गई ? स्किल इंडिया मिशन प्रधानमंत्री जन धन योजना ✓ मेक इन इंडिया पीएम मुद्रा योजना

ℚ.26 खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में कौन सी योजना लागू की गई ? [ SSC CPO Exam 2017 ] भोजन(BHOJAN) मित्र (MITRA) संपदा(SAMPADA) ✓ ऊर्जा(URJA)

ℚ.27 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के निम्नलिखित में से कौन से लाभ शामिल हैं ? 50 लाख रुपये का बीमा कवर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त दालें एक महीने के लिए BPL परिवारों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर A और B दोनों सही हैं ✓

ℚ.28 प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) निम्नलिखित में से किस वित्तीय सेवा तक पहुँच प्रदान करती है ? बैंकिंग बचत और जमा खाते (Banking Savings and Deposit Accounts) उपरोक्त सभी सही हैं ✓ पेंशन क्रेडिट

ℚ.29 अभी हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई "स्टैंड–अप– योजना" किससे संबंधित है ? [ SSC CGL Exam 2007 ] महिलाओं के लिए अनिवार्य शिक्षा को प्रोत्साहित करना अनुसूचित जाति , जनजाति एवं महिलाओं के बीच उद्यमिता को प्रोत्साहित करना ✓ दिव्यांगों के अधिकारों को प्रोत्साहित करना पश्चिमी देशों में भारतीय निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए

ℚ.30 "हिमायत" (बेरोजगार युवाओं के लिए) एक प्रशिक्षण और नियुक्ति कार्यक्रम है यह कार्यक्रम किस राज्य का है ? हिमाचल प्रदेश जम्मू और कश्मीर ✓ हरियाणा पंजाब

ℚ.31 "प्रधानमंत्री मुद्रा योजना" किसके नेतृत्व के अंतर्गत लागू की गई ? [ SSC CHSL Exam 2017 ] मनमोहन सिंह नरेंद्र मोदी ✓ जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी

SSC Exam Important sarkari yojanao Question and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. सामान्य हिंदी प्रश्नोतरी | उत्तर प्रदेश R.O और A.R.O परीक्षा 2019-2020 का हल प्रश्न | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने