आपात उपबंध एवं संविधान संशोधन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

आपात उपबंध एवं संविधान संशोधन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

आपात उपबंध एवं संविधान संशोधन के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 अब तक किस राज्य में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक राष्ट्रपति शासन लागू रहा ? [ Force ] असम जम्मू-कश्मीर ✓ नागालैण्ड पंजाब

ℚ.2 कितनी अवधि में राष्ट्रपति द्वारा घोषित किया गया "राष्ट्रीय आपातकाल" की घोषणा को स्वीकृति के लिए संसद के समक्ष रखा जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 4 माह के अंदर एक माह के अंदर ✓ 2 माह के अंदर 6 माह के अंदर

ℚ.3 भारत का राष्ट्रपति केवल ............... की लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा जारी कर सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संघ के मंत्री परिषद प्रधानमंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल ✓ संसद

ℚ.4 आपातकाल के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार निलंबित हो जाता है, सिवाए ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] व्यक्तिगत स्वतंत्रता ✓ संघ बनाने की स्वतंत्रता भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बिना हथियार के सभा करने की स्वतंत्रता

ℚ.5 आपातकाल की किन परिस्थितियों में ऐसे कानून या कार्यकारी आदेश पारित किए जा सकते हैं जो अनुच्छेद-19 के विद्रोह हो ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संवैधानिक विफलता के कारण युद्ध या बाहय आक्रमण के कारण ✓ आंतरिक सशस्त्र विद्रोह के कारण वित्तीय संकट के कारण

ℚ.6 निम्नलिखित में से कौनसे जुड़े का सही मिलान किया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] करतार सिंह केस-अल्पसंख्यक अधिकार इंदिरा साहनी केस-कार्य क्षेत्र में महिला का अधिकार एडीएम जबलपुर केस-आपातकाल में नागरिकों का अधिकार ✓ विशाखा केस-केंद्र-राज्य संबंध

ℚ.7 भारतीय संविधान के निम्नलिखित किस अनुच्छेद के तहत राज्य में आपातकाल लागू करता है और राज्य में संवैधानिक व्यवस्था को निलंबित कर देता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद-392 अनुच्छेद-352 अनुच्छेद-356 ✓ अनुच्छेद-389

ℚ.8 निम्नलिखित किस अनुच्छेद के तहत, राष्ट्रपति किसी भी राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता पर आपातकाल की घोषणा कर सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 352 350 356 ✓ 360

ℚ.9 इसमें से किस अनुच्छेद के तहत राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 51(क) अनुच्छेद 80 अनुच्छेद 356 ✓ अनुच्छेद 348

ℚ.10 भारत में राष्ट्रपति शासन एक राज्य पर लगाया जाता है , जब ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] चुनाव की घोषणा की गई हो राज्य के कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफा दे दिया हो राज्य के राज्यपाल की मृत्यु हो गई हो संवैधानिक तंत्र विफल हो जाता है ✓

ℚ.11 अनुच्छेद-356 के तहत अगर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है तो बिना संसद के अनुमोदन के पश्चात अधिकतम कितने दिनों तक लागू रह सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 2 वर्ष 6 माह ✓ 1 वर्ष संसद के निरसित किये जाने तक

ℚ.12 राज्य आपातकाल की घोषणा की स्थिति में, इसे प्रत्येक ............. के बाद संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 2 साल 3 साल 6 माह ✓ 1 वर्ष

ℚ.13 वित्तीय आपातकाल की घोषणा लागू की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 364 अनुच्छेद 360 ✓ अनुच्छेद 356 अनुच्छेद 352

ℚ.14 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, भारत का राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल की घोषणा करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 352 अनुच्छेद 360 ✓ अनुच्छेद 356 अनुच्छेद 370

ℚ.15 भारत में किस प्रकार का आपातकाल अभी तक लागू नहीं किया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वित्तीय आपातकाल ✓ राज्य का संवैधानिक तंत्र विफल होने के कारण राज्य आपातकाल आंतरिक विद्रोह के कारण आंतरिक आपातकाल बाहय खतरे के कारण बाहय आपातकाल

ℚ.16 भारत में राष्ट्रपति ने कितनी बार वित्तीय आपात की घोषणा की है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] दो बार तीन बार एक बार कभी नहीं ✓

ℚ.17 वित्तीय आपातकाल के दौरान राज्य विधायिका द्वारा पारित सभी धन विधेयक को किसके विचार के लिए आरक्षित रखा जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संसद राष्ट्रपति ✓ राज्यपाल प्रधानमंत्री

ℚ.18 निम्न में से किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में संशोधन किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 335 अनुच्छेद 368 ✓ अनुच्छेद 343 अनुच्छेद 351

ℚ.19 संविधान का अनुच्छेद 368 संदर्भित करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सूचना का अधिकार आपातकाल का प्रावधान प्राथमिक शिक्षा का अधिकार संशोधन प्रक्रिया ✓

ℚ.20 संविधान में संशोधन करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] राज्य के राज्यपाल द्वारा भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के अधिनियम द्वारा संसद के किसी भी सदन के अधिनियम द्वारा ✓

ℚ.21 भारतीय संविधान के अधिकांश प्रावधानों में संशोधन किसके बहुमत द्वारा किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संसद और राज्य विधानमंडलो के अनुमोदन द्वारा राज्य विधानमंडलों की एक साथ कार्यवाही द्वारा सिर्फ संसद द्वारा ✓ केवल राज्यों के अनुसमर्थन द्वारा

ℚ.22 भारत में प्रथम आम चुनाव और प्रथम संविधान संशोधन किस वर्ष किया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1951 ✓ 1949 1950 1952

ℚ.23 भारत में प्रथम संविधान संशोधन किस वर्ष किया गया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1948 1951 ✓ 1950 1949

ℚ.24 निम्न संवैधानिक संशोधनों में से किसे "लघु संविधान" के रूप में जाना जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 42वां संविधान संशोधन , 1976 ✓ 7 वां संविधान संशोधन, 1956 24 वां संविधान संशोधन, 1971 44 वां संविधान संशोधन, 1978

ℚ.25 संविधान में मूल कर्तव्य किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़े गए ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 44 वां संशोधन 40 वां संशोधन 42वां संशोधन ✓ 45 वां संशोधन

ℚ.26 किस संविधान संशोधन द्वारा संसद में मतदान की आयु को कम करके 21 से घटाकर 18 वर्ष कर दिया ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 61 वां ✓ 42 वां 44 वां 73 वां

ℚ.27 निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम प्रारंभिक शिक्षा के मूल अधिकार के रूप में होने से संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 86 वां संशोधन अधिनियम ✓ 84 वां संशोधन अधिनियम 85 वां संशोधन अधिनियम 87 वां संशोधन अधिनियम

ℚ.28 कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 62 वां संशोधन अधिनियम 42 वां संशोधन अधिनियम 52 वां संशोधन अधिनियम ✓ 32 वां संशोधन अधिनियम

ℚ.29 भारतीय संविधान की निम्नलिखित विशेषताओं में से किसमें अनुच्छेद-368 के द्वारा संशोधन नहीं किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] न्यायिक समीक्षा और संघीय प्रणाली संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, संघीय प्रणाली और न्यायिक समीक्षा संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और शासन की संसदीय प्रणाली संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, संघीय प्रणाली, न्यायिक समीक्षा और शासन की संसदीय प्रणाली ✓

ℚ.30 राष्ट्रपति ने कितनी बार "राष्ट्रीय आपातकाल" घोषित किया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 3 ✓ 1 2 9

ℚ.31 भारत में, किस प्रकार के आपातकाल को केवल एक बार लागू किया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बाहरी परिस्थिति के कारण आपातकाल आंतरिक अशांति के कारण आपातकाल ✓ राष्ट्रपति शासन वित्तीय आपात

ℚ.32 नीचे दी गई किस अवधि में अनुच्छेद-352 के तहत "आंतरिक आपातकाल" के आधार पर आपातकाल लागू था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 20 जून, 1975 से 20 मार्च, 1977 26 जून, 1974 से 23 मार्च, 1976 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 ✓ 21 जून, 1976 से 21 मार्च 1977

ℚ.33 1975 में किस अनुच्छेद के तहत भारत में आपातकाल की घोषणा की गई थी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद-352 ✓ अनुच्छेद-1 अनुच्छेद-152 अनुच्छेद-286

ℚ.34 भारतीय संविधान में नीचे दिए गए मामले में संविधान संशोधन विशेष बहुमत के द्वारा किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] राष्ट्रपति के भत्ते संविधान संशोधन का अनुच्छेद 368 ✓ नये राज्य की स्थापना संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते

ℚ.35 निम्न में से किसका संशोधन विशेष बहुमत से किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] नये राज्यों की स्थापना राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत ✓ संसद में प्रक्रिया के नियम संसद में अंग्रेजी भाषा का उपयोग

ℚ.36 कितने समय के लिए वित्तीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 24 माह 6 माह 12 माह कोई समय सीमा नहीं ✓

ℚ.37 संविधान में कितने प्रकार के आपातकाल का प्रावधान किया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1 4 2 3 ✓

ℚ.38 भारत का राष्ट्रपति आपातकालीन शक्ति रखता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पांच प्रकार के चार प्रकार के दो प्रकार के तीन प्रकार के ✓

ℚ.39 भारतीय संविधान के अनुसार, आपातकाल की उद्घोषणा का अधिकार किसको है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मुख्य न्यायमूर्ति प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को ✓ संसद को

ℚ.40 निम्नलिखित में से अनुच्छेद के किस "समुच्चय" के तहत आपात का प्रावधान किया गया है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद–352 , 356 और 360 ✓ अनुच्छेद–32 और 226 अनुच्छेद– 350 और 351 अनुच्छेद–335 , 336 और 337

ℚ.41 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत "राष्ट्रीय आपातकाल" की घोषणा की जा सकती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद–360 अनुच्छेद–352 ✓ अनुच्छेद–356 अनुच्छेद–361

ℚ.42 भारत में "युद्ध या बाह्य आक्रमण" के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत की गई ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 360 अनुच्छेद 356 अनुच्छेद 352 ✓ अनुच्छेद 368

ℚ.43 भारत में राष्ट्रीय आपातकाल को बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह के कारण भारत के राष्ट्रपति द्वारा घोषित किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 368 अनुच्छेद 352 ✓ अनुच्छेद 356 अनुच्छेद 360

ℚ.44 1975 में आपातकाल लागू होने के समय भारत में राष्ट्रपति के पद पर कौन था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वी. पी. सिंह मोरारजी देसाई फखरुद्धीन अली अहमद ✓ इंदिरा गांधी

ℚ.45 किस वर्ष भारत के राष्ट्रपति ने आंतरिक अशांति के कारण आपातकाल लागू किया था ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1962 1971 1975 ✓ 1965

ℚ.46 अनुच्छेद -352 के तहत जब "आपातकाल" लागू रहता है तो संविधान का कौन सा प्रावधान निलंबित हो जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] मूल अधिकार ✓ न्यायिक समीक्षा राज्य की नीति के निर्देशक तत्व संशोधन प्रक्रियाएं

ℚ.47 इनमें से कौन सा संविधान संशोधन "वस्तु एवं सेवा कर" (GST) से संबंधित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 257वां 101 वां ✓ 198वां 44वां

ℚ.48 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपातकाल का प्रावधान है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 312 अनुच्छेद 280 अनुच्छेद 350 अनुच्छेद 352 ✓

ℚ.49 किस अनुच्छेद के तहत, भारत के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक आपातकाल घोषित किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अनुच्छेद 356 ✓ अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 349 अनुच्छेद 360

ℚ.50 संविधान में संशोधन ............. द्वारा किया जा सकता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] संसद ✓ रक्षा मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड

ℚ.51 अगर राष्ट्रपति आपातकाल घोषित करता है तो इस घोषणा को संसद द्वारा .............. के भीतर मंजूरी देनी होगी ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 1 वर्ष 3 माह 1 माह ✓ 6 माह

ℚ.52 "युद्ध और बाह्य आक्रमण" के कारण आपातकाल की घोषणा, अनुच्छेद 352 के तहत संसद से .................. भीतर ही उसके लिए अनुमोदन की आवश्यकता होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 4 माह एक माह ✓ दो माह 6 माह

आपात उपबंध एवं संविधान संशोधन के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने