पाचन तंत्र से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

पाचन तंत्र से सम्बंधित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download

पाचन तंत्र के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

ℚ.1 मक्का किसका अच्छा स्रोत होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्टार्च ✓ ग्लूकोज फ्रक्टोज माल्टोज

ℚ.2 किस एंजाइम के कारण दूध का दही में परिवर्तन होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रेनिन ✓ पेप्सिन रेजिन सिट्रेट

ℚ.3 निम्न में से किस कार्बोहाइड्रेट का प्रयोग दर्पण के सिल्वरीकरण (कलई) में किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] फ्रक्टोज सुक्रोज ग्लूकोज ✓ स्टार्च

ℚ.4 डायस्टेज एंजाइम का स्त्रोत है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लार ग्रंथि ✓ आमाशय यकृत अग्नाशय

ℚ.5 यकृत किसका स्त्रोत है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] शर्करा वसा में घुलित विटामिन खनिज लवण प्रोटीन ✓

ℚ.6 पायसीकरण है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वसा का छोटे अणुओ में टूटना ✓ वसा का पाचन वसा का अवशोषण वसा का संचयन

ℚ.7 प्रोटीन का पाचन किसके द्वारा होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रोटीयेज ✓ एमाइलेज लाइपेज न्यूक्लियेज

ℚ.8 एंडोस्कोप एक ऐसा यंत्र होता है जिससे आमाशय में अल्सर का पता लगाया जाता है । यह एक संकीर्ण नलिका है, जिसे मुख के माध्यम से आमाशय में डाला जाता है । वह क्या होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विद्युत आवेशित तार जलधारी नलिका प्रकाशीय तंतु ✓ रासायनिक विलियन युक्त नलिका

ℚ.9 खट्टे दूध, में होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एसिटिक अम्ल टार्टरिक अम्ल साइट्रिक अम्ल लैक्टिक अम्ल ✓

ℚ.10 इनमें से कौनसी ग्रंथि पाचन एंजाइम का स्त्राव नहीं करती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यकृत ✓ लार ग्रंथियां आंत ग्रंथि अग्नाशय

ℚ.11 मानव शरीर को किस रूप में ज्यादा ऊर्जा मिलती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रोटीन खनिज लवण विटामिन कार्बोहाइड्रेट ✓

ℚ.12 निम्नलिखित दिये गये प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट के जोड़े में से कौनसा जोड़ा दूध में पाया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] केसीन, सुक्रोज केसीन, लेक्टोज ✓ केसीन, माल्टोज एल्बुयूलिन, ग्लूकोज

ℚ.13 इनमें से क्या जंतुओं के भोजन में शामिल होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ग्लाइकोजन प्रोटीन सैलूलोज ✓ वसा

ℚ.14 इनमें से कौन सा अम्ल मनुष्य के आमाशय में संश्लेषित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] सल्फ्यूरिक अम्ल नाइट्रिक अम्ल हाइड्रोक्लोरिक अम्ल ✓ फॉस्फोरिक अम्ल

ℚ.15 लार किसके पाचन में सहायक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] प्रोटीन स्टार्च ✓ फाइबर वर्षा

ℚ.16 पित्त को किसके द्वारा स्मावित किया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पित्ताशय यकृत ✓ पित्त नलिका अग्नाशय

ℚ.17 इनमें से कौन सा कथन लार से संबंधित नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यह निगलने की सुविधा देता है यह रक्त में लाल रुधिर कणिकाओं को बढ़ाता है ✓ यह दांतो और मुंह को साफ रखता है होंठ और जीभ के संचलन से यह बोलने की बोलने को सुविधाजनक बनाता है

ℚ.18 जीभ के किस भाग में खट्टे स्वाद की पहचान होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अग्र भाग पश्च भाग किनारे का भाग ✓ मध्य भाग

ℚ.19 पाचन की प्रक्रिया में सहायक है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एंजाइम ✓ हार्मोन खनिज लवण विटामिन

ℚ.20 इनमें से कौन पाचक एंजाइम नहीं है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पेप्सिन रेनिन इंसुलिन ✓ एमाइलोप्सीन

ℚ.21 इनमें से किन जीवों का भोजन उनके शरीर में ग्रहण करने से पहले ही पच जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जीवाणु और प्रोटोजोआ जीवाणु और कवक ✓ कवक और प्रोटोजोआ म्यूकर और राइजोपस

ℚ.22 निम्नलिखित दिये गये चार स्त्रोवो में से कौन सा एक स्त्रोत ग्रंथि से कार्यवाही स्थल तक परिवहन के साधन के आधार पर अन्य तीन से भिन्न है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लाल श्वेद पित्त ✓ इपिनेफरीन

ℚ.23 कौनसा इंजन प्रोटोजोआ को छोड़कर बाकी सभी जंतु जगत के जंतुओ में पाया जाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] इंसुलिन पेप्सिन रेनिन एमाइलेज ✓

ℚ.24 इनमें से कौनसे पाचन अंग में अम्ल उपस्थित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] आमाशय ✓ छोटी आंत अवशेषी अंग कोलन

ℚ.25 वसा के पाचन में सहयोग करने वाला लाइपेस एंजाइम कहां से स्रावित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वृक्क अग्नाशय ✓ बड़ी आंत यकृत

ℚ.26 कौनसा अंग विषाक्तता को खत्म करता है तथा पाचन के लिए रसायनों का उत्पादन करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] लार ग्रंथि अग्नाशय थायराइड यकृत ✓

ℚ.27 सब्जियां खराब होती है क्योंकि उनमें किसकी मात्रा अधिक होती है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] कार्बोहाइड्रेट जल ✓ विटामिन एंजाइम

ℚ.28 इनमें से कौन सा अंग ग्लाइकोजन को ग्लूकोज में बदलता है तथा रक्त को शुद्ध करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यकृत ✓ वृक्क फेफड़ों ग्रहणी

ℚ.29 टेबल शर्करा किस प्रकार की शर्करा है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] फ्रेक्टोज गैलेक्टोज ग्लूकोज सुक्रोज ✓

ℚ.30 नींबू किसके कारण खट्टा होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] एसिटिक अम्ल एस्कॉर्बिक अम्ल टार्टरिक अम्ल सिट्रिक अम्ल ✓

ℚ.31 लार किसके पाचन में मदद करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वसा स्टार्च ✓ प्रोटीन विटामिन

ℚ.32 निम्नलिखित में से किस भाग में पाचन और श्वसन पाइप एक दूसरे को काटते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ग्रासनली ✓ गला ग्रसनी स्वर यंत्र

ℚ.33 मानव शरीर में निर्जलीकरण किसकी कमी से होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] विटामिन नमक हार्मोन जल ✓

ℚ.34 आहार नली में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है ग्लूकोज ✓ गैलेक्टोज माल्टोज आइसोमाल्टोज

ℚ.35 इनमें से कौन किसी भी तरह की ऊर्जा प्रदान नहीं करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वसा प्रोटीन विटामिन ✓ कार्बोहाइड्रेट

ℚ.36 कौनसा एंजाइम प्रोटीन को परिवर्तित करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पेप्सिन ट्रिप्सिन ✓ इरेप्सिन एंटेरोकाइनेज

ℚ.37 उपापचयन संदर्भित है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] जैव–अणुओ के संश्लेषण से जैव–अणुओ के टूटने से जैव–अणुओ के संश्लेषण व टूटने से ✓ जैव–अणुओं के पुनर्चक्रण से

ℚ.38 पाचन में प्रोटीन किसमें परिवर्तित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] वसीय अम्ल ✓ ग्लूकोज अमीनो अम्ल माल्टोज

ℚ.39 खाली पेट के श्लेष्म परत में कौनसी विशेष परत पाई जाती हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] टिफेलोसोल ऐरोली रॉग ✓ विली

ℚ.40 आमाशय में कौन–सा एंजाइम प्रोटीन का पाचन करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] ट्रिप्सिन पेप्सिन ✓ लार में उपस्थित एमाइलेज अग्नाशयी–नलिका

ℚ.41 पित्त–रस कहां संचित होता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यकृत वृक्क पित्ताशय ✓ प्लीहा

ℚ.42 पित्त–रस किस ग्रंथि द्वारा बनता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] यकृत ✓ वृक्क पित्ताशय प्लीहा

ℚ.43 एक वयस्क मनुष्य में कितने रदनक होते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] 2 8 6 4 ✓

ℚ.44 अमीबा अपने भोजन का पाचन कहां करता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] स्यूडोपोडिया केंद्रक खाद्य–रिक्तिका ✓ कोशिका–झिल्ली

ℚ.45 मुख गुहा किस तंत्र का अंग है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] पाचन तंत्र ✓ श्वसन तंत्र परिसंचरण तंत्र प्रजनन तंत्र

ℚ.46 समय-समय पर मलद्वार से मल का निकलना क्या कहलाता है ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] अवशोषण निष्कासन ✓ ग्रहण करना स्वांगीकरण

ℚ.47 किस अंग में अंगुलीनुमा संरचना पाई जाती है, जिसे "विली" कहते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] बड़ी आंत मूत्राशय छोटी आंत ✓ अमाशय

ℚ.48 मवेशी तीव्रता से घास निगलकर इसे कहां संचित करते हैं ? [ SSC Exam Prevoius Year Question ] रुमन ✓ ग्रासनली छोटी आंत लार ग्रंथि

पाचन तंत्र के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने