100+ वैघुत - चुम्बकत्व से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

100+ वैघुत - चुम्बकत्व से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

100+ वैघुत - चुम्बकत्व के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

1. किस उपकरण का उपयोग विधुत पंखे की गतिशीलता को बढ़ाने में किया जाता है ? [ SSC CPO 2009 ] ध्वनि विस्तारक रेगुलेटर (गति नियंत्रक) ✓ स्विच दिष्टकारी

2. यदि ताम्बे के तार को बढ़ाते हुए इसकी लम्बाई को दो गुना कर दिया जाता है तो इसका प्रतिरोध क्या होगा ? [ SSC CML 2002 ] चार गुना एक चौथाई दो गुना ✓ आधा

3. एक उपकरण जो विधुत परिपथ में विधुत धारा के उपयोगी सीमा का निर्धारण करता है , यह क्या कहलाता है ? [ SSC CML 2002 ] ग्रिड / विधुत ग्रिड फ्यूज ✓ हब (केंद्र) चालक

4. केबल को भू - सम्पर्क तार अथवा अर्थ वायर से जोड़ा जाता है ? [ SSC CML 2006 ] उपकरणों के बाह्य धात्विक भाग से उपकरण के फ्यूज से ✓ उपकरण के फिलामेंट से उपकरण के शार्ट सर्किट से

5. धातु जिसकी विधुत सुचालकता सर्वोत्तम होती है ? [ SSC CML 2002 ] ताम्बा एल्युमिनियम चांदी ✓ सीसा

6. गतिशील विधुत आवेश क्या उत्पन्न करते है ? [ SSC CHSL 2000 ] चुम्बकीय क्षेत्र ✓ ध्वनि तरंग प्रकाश किरण ऊष्मीय तरंग

7. घरेलु विधुत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज तार की धातु का / की निम्न होती है ? [ SSC Steno. 2011 ] प्रतिरोध गलनांक बिंदु ✓ विशिष्ट गुरुत्व चालकता

8. निम्नलिखित में से कौन विधुत का सर्वोत्तम सुचालक है ? [ SSC MTS 2011 ] तांबा आयरन / लोहा एल्युमिनियम चांदी / सिल्वर ✓

9. फ्यूज तार बना होता है ? [ SSC (10+2) DEO and LDC 2011 ] टिन (sn) और तांबा (cu) के मिश्र धातु से टिन (sn) और शीशा (pb) के मिश्र धातु से ✓ टिन (sn) और एल्युमिनियम (Al) के मिश्र धातु से टिन (sn) और क्रोमियम (cr) के मिश्र धातु से

10. एक ट्रांसफार्मर किसके साथ कार्य करता है ? [ SSC (10+2) DEO and LDC 2011 ] प्रत्यावर्ती धारा (A.C. धारा ) ✓ दिष्ट धारा (D.C. धारा) आवर्ती तथा दिष्ट धारा दोनों इनमें से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का एक अच्छा चालक है ? [ SSC (10+2) DEO and LDC 2011 ] माइका / अभ्रक ✓ एजवेस्टस सेलुलोएड पैराफिन मोम

12. निम्नलिखित में किस पदार्थ का प्रतिरोध तापमान बढ़ने के साथ - साथ घटता जाता है ? [ SSC (10+2) DEO and LDC 2012 ] विशुद्ध सिलिकन तांबा नाइक्रोम ✓ प्लेटिनम

13. तार के प्रतिरोध के सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ? [ SSC (10+2) DEO and LDC 2012 ] यह तार की वस्तु अथवा पदार्थ पर निर्भर करता है यह तार की लम्बाई के समानुपाती होता है यह तार के अनुप्रस्थ क्षैत्रफल के समानुपाती होता है ✓ तार का प्रतिरोध तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता जाता है

14. फैरड मात्रात्मक इकाई है ? [ SSC CGL 2013 ] धारिता ✓ प्रेरण प्रतिरोध चालकता

15. ओम का नियम किस सन्दर्भ में मान्य है ? [ SSC (10+2) and LDC 2013 ] अर्धचालक चालक ✓ अतिचालक अवरोध

16. चालक में प्रवाहित धारा सम्बंधित है ? [ SSC ] एक चुम्बकीय क्षेत्र से ✓ एक विधुत क्षेत्र से एक विधुत चुम्बकीय क्षेत्र से एक स्थिर वैधुत क्षेत्र से

17. अतिचालक वह पदार्थ है जो कि ? [ SSC CGL 2014 ] विधुत धारा के प्रति न्यूनतम प्रतिरोध प्रदर्शित करते है ✓ निम्न तापमान पर विधुत चालकता प्रदर्शित करते है उच्च तापमान पर विधुत चालकता प्रदर्शित करते है विधुत धारा प्रवाह में उच्च प्रतिरोध प्रदर्शित करते है

18. चालक में ? [ SSC CGL 2014 ] इनमें कोई चालन बंध नही है इसमें निपिद्ध ऊर्जा अन्तराल बहुत विस्तृत होता है इसमें निषिद्ध ऊर्जा अंतराल बहुत संकीर्ण होता है संयोजन बंध और चालन बंध परस्पर अतिव्यापन / आच्छादित करते है ✓

19. एक फ्यूज तार की विशिष्टता होती है [ SSC CGL 2015 ] उच्च प्रतिरोध और निम्न गलनांक बिंदु ✓ उच्च प्रतिरोध और उच्च गलनांक बिंदु निम्न प्रतिरोध और उच्च गलनांक बिंदु निम्न प्रतिरोध और निम्न गलनांक बिंदु

20. प्रतिरोध की मात्रात्मक इकाई है ? [ SSC CHSL(10+2), LDC, DEO and PA/SA 2015 ] वर्ग वोल्ट x एम्पियर वोल्ट प्रति एम्पियर एम्पीयर प्रति वोल्ट वोल्ट x एम्पियर ✓

21. चुम्बकीय फ्लक्स की अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई है ? [ SSC CHSL(10+2), LDC, DEO and PA/SA 2015 ] वेबर वेबर प्रति मीटर वेबर / मीटर2 वेबर - मीटर2

22. तडित ( आकाशीय बिजली अथवा आकाशीय विधुत / दामिनी ) से सुरक्षा के लिए ऊँची संरचनाओं पर तडित चालक का प्रयोग किया जाता है , तडित चालक ? [ SSC Steno. 2016 ] अच्छे चालक से विनिर्मित परन्तु किसी भी आकृति में हो सकता है लम्बवत दण्ड के रूप में होना चाहिए किसी भी आकृति / आकार में हो सकता है नोकदार तीक्ष्णता के साथ अच्छे चालक / सुचालक से विनिर्मित होना चाहिए ✓

23. किसी विधुत चालक में दोनों अंतिम सिरा / छोरों पर प्रवाहित विधुत धारा का परिमाण उनके बीच के अन्तराल क्षमता के विभवान्तर के समानुपाती होती है , यह क्या कहलाती है ? [ SSC CAPFs (CPO) SI and ASI 2016 ] एवगाड्रो / एवोगैड्रो का नियम राउल्ट का नियम ओम का नियम ✓ फैराडे का नियम

24. निम्नांकित में कौनसा अतिचालकता का पहला सिद्धांत है ? [ SSC ] गिन्जवर्ग - लैंडो सिद्धांत / थ्योरी / प्रमेय ✓ लन्दन प्रमेय अनुनादित संयोजी बंध प्रमेय क्वांटम क्षेत्र प्रमेय / सिद्धांत

25. गैल्वेनोमीटर को किसके साथ जोड़ने पर यह वोल्ट - मीटर में परिवर्तित हो जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] समानांतर क्रम में उच्च प्रतिरोध समानांतर क्रम में निम्न प्रतिरोध श्रंखला क्रम में उच्च प्रतिरोध ✓ श्रंखला क्रम में निम्न प्रतिरोध

26. निम्नांकित में कौन ओमिक चालक है ? [ SSC ] जर्मेनियम सिलिकन कार्बन चांदी ✓

27. फ्लेमिंग का वाम हस्त नियम किसके साथ सम्बंधित है ? [ SSC CGL 2016 ] धारा पर विधुतीय क्षेत्र चुम्बक पर चुम्बकीय क्षेत्र चुम्बक पर विधुतीय क्षेत्र धारा पर चुम्बकीय क्षेत्र ✓

28. विधुत चुम्बक निम्नांकित में किससे बनाया जाता है ? [ SSC CGL 2016 ] इस्पात (स्टील) कच्चा / नर्म लोहा (आयरन) ✓ एल्युमिनियम निकल

29. आयरन (लोहा) के तारों के बजाय विधुत शक्ति पारेषण हेतु सामान्यत: ताम्बें के तारों का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि ? [ SSC CGL 2016 ] तांबा लोहें से सस्ता है तांबा लोहें से हल्का है तांबा लोहें से अच्छा विधुत सुचालक है ✓ तांबा लोहें की अपेक्षा अधिक शक्ति लेता है

30. विधुत परिपथ में फ्यूज संयोजित (जुड़ा) होता है ? [ SSC MTS 2017 ] उदासीन तार के साथ श्रंखला में जीवित तार के समानांतर में उदासीन तार के समानांतर में जीवित तार के साथ श्रंखला में ✓

31. भौतिक राशि ' चुम्बकीय क्षेत्र क्षमता ' की मात्रात्मक इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] जूल प्रति मीटर न्यूटन प्रति मीटर केल्विन प्रति मीटर एम्पियर प्रति मीटर ✓

32. सीमेन्स को किस भौतिक राशि द्वारा मापा जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] विधुत क्षमता विधुत चालकता ✓ चुम्बकीय फ्लक्स (प्रवाह) अपवर्तक सूचकांक

33. किस नियम के अनुसार जंक्शन / संयोजन युक्ति में प्रवेशित कुल विधुत धारा , जंक्शन / संयोजन युक्ति से निर्गत कुल विधुत धारा के बराबर होती है ? [ SSC CHSL 2016 ] लेन्ज का नियम हुक का नियम ओम का नियम किरचोफ़ का नियम ✓

34. किसके कथनानुसार किसी बंद परिपथ में प्रवेशित / उत्पन्न विधुत चुम्बकीय बल उस परिपथ से प्रवाहित चुम्बकीय फ्लक्स (प्रवाह) के परिवर्तन की दर के समांतर अथवा बराबर होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] लेन्ज का नियम हुक का नियम ओम का नियम फैराडे का नियम ✓

35. भौतिक राशि धारिता की मात्रात्मक इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] वेबर फैराडे ✓ टेसला ओम

36. भौतिक राशि इन्डक्टेन्स अथवा प्रेरण की अन्तर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] वेबर फैराडे हेनरी ✓ टेसला

37. विधुत प्रतिबाधा ( इंपीडेंस ) की अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2016 ] ओम ✓ हेनरी टेसला हर्ट्ज़

38. आवेशित चालक में विधुत चार्ज कहाँ उपस्थित होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] केंद्र पर वस्तु / चालक के बाहर वस्तु की प्रकृति पर निर्भर करता है वस्तु की बाहरी सतह पर ✓

39. यदि विधुत प्रतिरोध को कम करना हो तो युक्ति में बड़ी संख्या में प्रतिरोध को कैसे जोड़ा जाना चाहिए ? [ SSC ] श्रंखला समानांतर ✓ मिश्रित संयोजन इनमें से कोई नहीं

40. विधुत हीटर / तापक में प्रयुक्त कुण्डली ( क्वाइल ) में प्रयुक्त होता है ? [ SSC CHSL 2016 ] टंगस्टन नाइक्रोम ✓ कांसा इस्पात

41. निम्नलिखित में किस संघटक का प्रयोग आवर्धक / विस्तारक उपकरण ( युक्ति ) के रूप में किया जाता है ? [ SSC CHSL 2016 ] ट्रांसफार्मर डायोड संधारित्र ट्रांजिस्टर ✓

42. वैधुतकी में I.C. का पूरा नाम है ? [ SSC CHSL 2016 ] आंतरिक परिपथ मुक्त परिपथ एकीकृत / समन्वित परिपथ ✓ संग्रहित / अंतर्निहित परिपथ

43. ट्रांसफार्मर एक उपकरण है जो बदलता है ? [ SSC CHSL 2016 ] दिष्ट ( D.C. ) धारा को आवर्ती धारा (A.C.) में निम्न दिष्ट वोल्टेज को उच्च दिष्ट वोल्टेज में निम्न आवर्ती धारा वोल्टेज को उच्च आवर्ती धारा वोल्टेज में ✓ यांत्रिक ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में

44. चालक , धारा (विधुत धारा) प्रवाह की प्रक्रिया में क्या बन जाता है ? [ SSC CGL 2013 ] धनावेशित ऋणावेशित विधुत उदासीन ✓ क्रमशः धनावेशित तथा ऋणावेशित

45. विधुत प्रवाहित चालक किससे सम्बंधित है ? [ SSC MTS 2014 ] चुम्बकीय क्षेत्र से ✓ विधुत क्षेत्र से विधुत चुम्बकीय क्षेत्र से स्थिर विधुत क्षेत्र से

46. चालक / संवाही तार क्या है ? [ SSC MTS 2013 ] धनावेशित ऋणावेशित उदासीन ✓ धारा की क्षमता पर आवेश निर्भर करेगा

47. विधुत तारों (वायर) को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है ? [ SSC MTS 2014 ] श्रंखला संयोजन ✓ सम्बन्ध जोड़ना

48. प्रतिरोधकता कलर कोड में चौथी पट्टी किसे निर्देशित करती है ? [ SSC CGL 2013 ] सहनशीलता स्तर / प्रतिरोधी क्षमता स्तर ✓ दस की शक्ति प्रतिरोधकता का कुल मान प्रतिरोधक का पदार्थ

49. 'R' प्रतिरोध वाले एक तार को समान लम्बाई वाले n टुकड़ों में काटा गया और उसके बाद उनका समानांतर संयोजन किया गया तो संयोजन के प्रतिरोधक पर इसका क्या प्रभाव होगा ? [ SSC CHSL 2014 ] nR R/n n/R R/n2

50. विधुत के कारण लगी आग को बुझाने के लिए जल का प्रयोग नहीं करना चाहिए , क्योंकि ? [ SSC MTS 2008 ] यह विधुत आघात का कारण बन सकता है ✓ यह जल अपघटन का कारण बन सकता है यह विधुत अपघटन का कारण बन सकता है तार क्षतिग्रस्त हो सकती है

51. तडित चालक / संवाहक के निर्माण में किस धातु का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC Section 2016 ] आयरन / लोहा एल्युमिनियम तांबा ✓ जस्ता

52. जब दो अर्धचालकों को p टाइप (प्रकार) तथा n टाइप (प्रकार) को एक साथ जोड़ा जाता है तो वे p-n जक्शन बनाती है जो इस प्रकार व्यवहार करती है ? [ SSC CHSL 2013 ] चालक दिष्टकारी ✓ प्रसारक दोलक

53. वायर / तार प्रतिरोध के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ? [ SSC ] यह वायर / तार की पदार्थ पर निर्भर करता है यह वायर / तार की लम्बाई के समानुपाती होता है यह वायर / तार के अनुप्रस्थ क्षेत्र के समानुपाती होता है ✓ तापमान बढ़ने के साथ वायर / तार का प्रतिरोध बढ़ता है

54. गैल्वेनोमीटर की सहायता से हम प्राप्त कर सकते है ? [ SSC MTS 2008 ] प्रतिरोध ऊर्जा धारा ✓ तापमान

55. मल्टीमीटर का प्रयोग क्या मापने में किया जाता है ? [ SSC Tax Asst. 2006 ] धारा वोल्टेज प्रतिरोध उपरोक्त सभी ✓

56. प्रत्यावर्ती परिपथ में प्रत्यावर्ती धारा मीटर से क्या मापा जाता है ? [ SSC CHSL 2010 ] औसत मान औसत माध्य मान का वर्ग ✓ उच्च मान औसत माध्यमान

57. फ्लोरेसेंट लैंप में चोक के उपयोग का उद्धेश्य है ? [ SSC MTS 2014 ] विधुत विभव का कम करना विधुत धारा के प्रवाह को बढ़ाना प्रतिरोध को बढ़ाना विधुत धारा के प्रवाह को कम करना ✓

58. वस्तुओं में विधुत चुम्बकत्व गुण का कारण है ? [ SSC MTS 2014 ] इलेक्ट्रानों में स्थिरता प्रोट्रोन की स्थिरता सभी न्युट्रोनों की स्थिरता इलेक्ट्रानों की वृत्तीय / कक्षीय गति ✓

59. ट्रांसफार्मर के मूल / केंद्र भीतरी भाग के लिए सर्वोत्तम द्रव है ? [ SSC CHSL 2016 ] इस्पात (स्टेनलेस स्टील) नर्म इस्पात दृढ इस्पात नर्म / कच्चा आयरन (लोहा) ✓

60. ट्रांसफार्मर / प्रवर्तक का प्रयोग किस लिए किया जाता है ? [ SSC CHSL 2012 ] प्रत्यावर्ती धारा के विभव को बढ़ाने में ✓ दिष्ट धारा के विभव को बढ़ाने के लिए विधुत ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में बदलने के लिए आवर्ति धारा को दिष्ट धारा में रूपांतरण हेतु

61. विधुत बल्ब का फिलामेंट किससे विनिर्मित होता है ? [ SSC FCI 2012 ] तांबा नाइक्रोम सीसा टंगस्टन ✓

62. विधुत बल्ब का फिलामेंट के रूप में टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि ? [ SSC CPO 2005 ] यह सुचालक है यह सस्ता है यह गलनीय है इसका गलनांक उच्च होता है ✓

63. विधुत बल्ब के अंदर क्या भरा होता है ? [ SSC FCI 2012 ] नाइट्रोजन कार्बन डाई ऑक्साइड आर्गन ✓ ऑक्सीजन

64. फ्यूज वायर / तार का निर्धारण किस गुण के कारण होता है ? [ SSC CGL 2005 ] उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक बिंदु ✓ उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक बिंदु न्यून प्रतिरोध तथा न्यून गलनांक बिंदु न्यून प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक बिंदु

65. विधुत क्षेत्र की तीव्रता / गहनता / प्रबलता किसमे मापी जाती है ? [ SSC LDC 2005 ] मीटर / वोल्ट मीटर / एम्पियर एम्पियर / मीटर ✓ वोल्ट / एम्पियर

66. मानक अवस्था में नियत वोल्टेज पर वैधुत रासायनिक सेल का उपयोग दिष्ट धारा के स्त्रोत के रूप में किया जाता है , यह क्या कहलाता है ? [ SSC CGL 2014 ] अबाधित शक्ति आपूर्ति बैट्री ✓ शक्ति प्रेषक / प्रेरित/ ट्रांसमीटर जनित्र / जनरेटर

67. वह साधन जिसका उपयोग विधुत आवेश को संरक्षित करने में किया जाता है ? [ SSC CGL 2014 ] प्रेरक / प्रेरित्र संधारित्र / कैपेसिटर ✓ जनित्र / जनरेटर ट्रांसफार्मर

68. उस उपकरण का क्या नाम है जिसका उपयोग ह्रदय की धड़कन की विधुत गतिविधि को दर्शाने अथवा उल्लेखित करने में किया जाता है ? [ SSC Steno. 2014 ] इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ ✓ स्टेथस्कोप (आला) स्फिग्नोमैनोमीटर

69. दिष्ट धारा प्रवाह परिपथ को अवरुद्ध करने के लिए किस का प्रयोग होता है ? [ SSC CPO 2008 ] डायोड प्रतिरोधक अधिपठापन / अनुगम संधारित्र / कैपेसिटर ✓

70. यदि किसी प्रतिरोधक तार की लम्बाई बढाई जाती है तो उसका प्रतिरोध ? [ SSC CGL 2012 ] बढेगा ✓ घटेगा अपरिवर्तित रहेगा उपरोक्त सभी

71. यदि एक स्पून (चम्मच) को निकल के साथ विधुत अपघटन/ विच्छेदन से आवरण चढाने पर चम्मच ? [ SSC ] निकल सल्फेट के घोल / विलयन में डुबाया जाता है चम्मच धनाग्र तथा विशुद्ध निकल ऋणाग्र बनता है चम्मच ऋणाग्र तथा विशुद्ध निकल धनाग्र बनता है ✓ निकल सल्फेट का आवरण चढ़ने के बाद चम्मच सुख जाता है

72. यदि कुंडली चुम्बकीय क्षेत्र में घुमती / गतिशील हो और कुंडली में धारा आवेशित / प्रवाहित होती है तो यह घटना प्रयुक्त होती है ? [ SSC MTS 2006 ] विधुत चुम्बक बनाने में विधुत मोटर निर्माण में विधुत जनरेटर / जनित्र बनाने में ✓ इलेक्ट्रिक वाट मीटर बनाने में

73. जब एक बार चुम्बक / मैग्नेट को दो समान भागों में विभाजित किया जाता है तो प्रत्येक भाग की धुर्वीय क्षमता ? [ SSC CPO 2011 ] दुगुनी हो जाती है आधी हो जाती है शून्य हो जाती है पूर्ववत बनी रहती है ✓

74. यदि एक चुम्बक में तीसरा ध्रुव है तो तीसरा ध्रुव कहलाता है ? [ SSC CPO 2008 ] दोषी ध्रुव संगत ध्रुव ✓ अतिरिक्त ध्रुव अनियंत्रित / एकपक्षीय ध्रुव

75. चुम्बकीय प्रभाव से बचाने के लिए उपकरण को चारों तरफ से ढका / आवरणकृत किया जाता है ? [ SSC CGL 2012 ] लोहें के आवरण से रबड़ के आवरण से ✓ कास्य आवरण से सीसाकृत आवरण से

76. वैघुतकी में टैंक परिपथ (टैंक सर्किट में) के अंतर्गत क्या आता है ? [ SSC CGL 2002 ] प्रतिरोध और संधारित्र प्रतिरोध और प्रेरक संधारित्र (कैपेसिटर) और प्रेरक ✓ प्रतिरोध , संधारित्र और प्रेरक

77. पदार्थ जिसमें ठोस अवस्था में विधुत प्रवाहित होता है ? [ SSC CPO SI 2003 ] हीरा ग्रेफाइट ✓ आयोडीन सोडियम क्लोराइड

78. विधुत का अच्छा चालक है ? [ SSC CPO SI 2004 ] शुष्क हवा पेपर (कागज ) मिट्टी का तेल ग्रेफाइट ✓

79. टंगस्टन धातु का उपयोग / प्रयोग विधुत बल्बों के विनिर्माण में किया जाता है क्योंकि ? [ SSC CPO SI 2004 ] यह अच्छा चालक है यह आर्थिक रूप से वहनीय है यह लोचनीय / लोचदार / नमनीय है इसका बहुत उच्च गलनांक बिंदु है ✓

80. उपकरण जिसका उपयोग प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में रूपान्तरित करने हेतु किया जाता है ? [ SSC Tax Asst. 2005 ] दोलक आवर्धक / विस्तारक दिष्टकारी / दिष्टकारक ✓ उपरोक्त में से कोई नहीं

81. जब घर के मुख्य (मेन) स्विच को ऑफ (बंद) किया जाता है तो यह विच्छेदित / अलग करता है ? [ SSC Tax Asst. 2005 ] केवल जीवित / धारा प्रवाहित तार को जीवित / धारा प्रवाहित तार तथा भू - सम्पर्कित तार (अर्थ वायर ) को ✓ जीवित / धारा प्रवाहित तार तथा उदासीन तार को भू - सम्पर्कित तार तथा उदासीन / आवेश रहित तार को

82. वस्तु / पदार्थ में चुम्बकत्व का कारण है ? [ SSC CPO SI 2006 ] इलेक्ट्रानों की स्थिरता / स्थायित्व इलेक्ट्रानों की वृत्तीय गति ✓ प्रोटोनों का स्थायित्व सभी न्युट्रोनों की स्थिरता

83. हमारे घरों में लगा घरेलु विधुत परिपथ में फ्यूज गल जाता है जब इसमें बहुत अधिक बढ़ जाता है ? [ SSC Tax Asst. 2009 ] आवेश / अधिमान विधुत धारा ✓ प्रतिरोध संधारित्र

84. उपकरण जिसका प्रयोग विधुत पंखें की गति नियंत्रण के लिए किया जाता है ? [ SSC CPO SI 2009 ] आवर्धक / विस्तारक गति नियामक / नियंत्रक ✓ स्विच दिष्टकारी

85. एक ट्रांसफार्मर के कार्य करने का सिद्धांत है ? [ SSC SAS 2010 ] स्वप्रेरण परस्पर प्रेरण ✓ जनित्र / जनरेटर इन्वर्टर

86. शुद्ध जल विधुत धारा का कुचालक होता है क्योंकि यह ? [ FCI Asst. Grade-(3) 2012 ] निर्बलीकृत आयनीकृत होता है नॉन क्षणभंगुर / अक्षण भंगुर होता है एक बहुत अच्छा विलायक होता है एक अध्रुवीय विलायक होता है ✓

87. फ्यूज वायर (तार) की प्रकृति होती है ? [ SSC CML 1999 ] उच्च प्रतिरोध तथा निम्न गलनांक बिंदु ✓ उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक बिंदु न्यून प्रतिरोध तथा न्यून गलनांक बिंदु न्यून प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक बिंदु

88. धात्विक तार में विधुत धारा के प्रवाह का कारण है ? [ SSC CML 1999 ] इलेक्ट्रान ✓ प्रोटोन आयन छिद्र

89. निम्नलिखित में से कौन ऊष्मा का सुचालक परन्तु विधुत का कुचालक है ? [ SSC CML 2002 ] सेलुलोएड रबड़ एजवेस्टस अभ्रक ✓

90. निम्नलिखित को घटते हुए विधुत सुचालकता के अनुसार व्यवस्थित करें ? [ SSC CML 2002 ] ताम्बा , एल्युमिनियम, इस्पात , चांदी एल्युमिनियम, चांदी , तांबा, इस्पात तांबा ,चांदी , एल्युमिनियम, इस्पात चांदी, तांबा, एल्युमिनियम, इस्पात ✓

91. एक समान विधुत चुम्बकत्व क्षेत्र का निर्धारण किसके द्वारा दर्शाया जाता है ? [ SSC MTS 2014 ] बन्द वक्र समानांतर रेखाएं ✓ सम्मिलित / केंद्राभिमुख रेखाएं अपसारी रेखाएं

92. विधुत चालकता की मात्रात्मक इकाई क्या है ? [ SSC MTS 2013 ] ओह्म / ओम (ohm) ओम - क्यू (ohm-cu) म्हो (mho) ✓ ओम / क्यू (ohm/cu)

93. विधुत तथा चुम्बकत्व में सम्बन्ध किसने स्थापित किया ? [ SSC CHSL 2015 ] मैक्सवेल डीजल माइकल फैराडे ✓ वोल्टा

94. चुम्बकीय ______ क्षेत्र की SI इकाई टेस्ला है ? [ SSC CGL 2014 ] प्रेरण ✓ वेग क्षेत्र प्रवाह

95. किसी चालक का प्रतिरोध बढ़ता है ? [ SSC Steno. 2014 ] लम्बाई बढ़ने पर अनुप्रस्थ क्षेत्र (क्रास सेक्शनल एरिया ) में कमी तापमान बढ़ने पर उपरोक्त में से सभी ✓

96. निम्नलिखित में से विधुत बल्ब में क्या उल्लेखित किया जाता है ? [ SSC MTS 2006 ] क्षमता / शक्ति और धारा (विधुत धारा) शक्ति और वोल्टेज ✓ विधुत धारा और वोल्टेज ऊर्जा और विधुत धारा

97. रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है ? [ SSC CGL 2005 ] डायनेमो द्वारा विधुत पंखा द्वारा बैट्री द्वारा ✓ परमाणु बम द्वारा

98. निर्धारित वस्तुएँ जो अति निम्न तापमान पर अपनी पूर्ण विधुत प्रतिरोधकता खो देती है , क्या कहलाती है ? [ SSC CGL 2014 ] अतिचालक ✓ अर्धचालक डायइलेक्ट्रिक (परावैधुत) पूर्ण चालक

99. वे पदार्थ जो अनन्त / अति विधुत प्रतिरोधकता रखते है , वें कहलाते है ? [ SSC CPO 2012 ] चालक अवरोधक ✓ प्रतिरोधक वैधुत अपघट्य (इलेक्ट्रोलाइट)

100. अतिचालकों की चालकता क्या होती है ? [ SSC CHSL 2015 ] शून्य अनंत ✓ कम अधिक

101. एक आदर्श वोल्टमीटर की प्रतिरोधकता क्या होती है ? [ SSC CHSL 2013 ] अनंत ✓ शून्य कम अधिक

102. ________ के टुकडें चुम्बकत्व बनाये रखते है ? [ SSC MTS 2013 ] निकल कोबाल्ट आयरन / लोहा नर्म / कच्चा लोहा ✓

103. प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) को दिष्ठ धारा (D.C.) में परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त साधन कहलाता है ? [ SSC CPO 2006 ] डायनेमो प्रेरण कुंडली जेनरेटर दिष्टकारी (रेक्टीफायर) ✓

104. ठोस जो उच्च तापमान पर चालकता प्रदर्शित करते है तथा निम्न तापमान पर चालकता प्रदर्शित नहीं करते है , वह कहलाते है ? [ SSC CGL 2013 ] अतिचालक अर्धचालक ✓ धात्विक चालक अवरोधक

105. निम्नांकित में से क्या विधुत चालक है ? [ SSC ] रबड़ शुद्ध जल नमकीन जल ✓ बेंजीन

106. घरों में प्रयुक्त तारों को बनाने में कौनसी धातु प्रयोग की जाती है ? [ SSC Steno. 2014 ] निकल एल्युमिनियम लोहा / आयरन तांबा / कॉपर ✓

107. घरों में घरेलु विधुत उपकरणों को सुरक्षित रखने के लिए प्रयुक्त फ्यूज तार जिस धातु से बना होता है , उसमे होती / होता है ? [ SSC CHSL 2010 , Steno. 2011 ] निम्न प्रतिरोध निम्न गलनांक ✓ निम्न चालकता निम्न विशिष्ट गुरुत्व

108. निम्नांकित में से कौन ओह्म के नियम के लिए सत्य है ? [ SSC CHSL 2013 ] इन्सूलेटर / अवरोधक अर्धचालक चालक ✓ अतिचालक

109. जब कुण्डली की लम्बाई में परिवर्तन किए कुण्डलों की संख्या तीन गुनी कर दी जाती है तो इसका स्वप्रेरण क्या होगा ? [ SSC ] तीन गुणा नौ गुणा ✓ छ: गुणा एक तिहाई

110. यदि 'R' प्रतिरोधक वाले तार को गला कर इसे आधी लम्बाई का बनाया जाता है तो तार का नया प्रतिरोध होगा ? [ SSC CHSL 2014 ] R / 4 ✓ R / 2 R 2 R

111. विधुत शुद्धिकरण प्रक्रिया में शुद्ध धातु कहाँ जमा होती है ? [ SSC CHSL 2013 ] एनोड कैथोड ✓ वर्तन विधुत अपघटन

112. निम्नांकित में कौन विधुत अपघट्य चालक है ? [ SSC ] आयरन / लोहा गैस कार्बन कॉपर सल्फेट ✓ पारा

113. निम्नांकित में किसमें उच्च विधुत सुचालकता होती है ? [ SSC MTS 2011 ] तांबा आयरन / लोहा एल्युमिनियम चांदी / सिल्वर ✓

114. निम्नलिखित में से विधुत धारा को मापने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ? [ SSC CHSL 2015 ] अमीटर ✓ वोल्टमीटर वाटमीटर अनीमोमीटर

115. विधुत आवेश की अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है ? [ SSC CHSL 2010 ] एम्पियर कूलाम ✓ E.S.U. केल्विन

116. बैट्री की खोज किसने की ? [ SSC CHSL 2015 ] फैराडे वोल्टा ✓ मैक्सवेल रुंटजेन

117. विधुत क्षमता की इकाई क्या है ? [ SSC CGL 2014 ] वाट ✓ वोल्ट किलो वाट घंटा एम्पियर

118. प्रत्यावर्ती / आवर्ति (A.C.) धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने के लिए उपयोग किया जाता है ? [ SSC CPO 2007 ] ट्रांसफार्मर डायनेमो दिष्टकारी ✓ इनवर्टर (अंर्तवर्तक)

119. फ्लेमिंग के दांयें हाथ के नियम के उपयोग द्वारा दिशा ज्ञात की जाती है ? [ SSC CGL 2014 ] प्रत्यावर्ती धारा दिष्ट धारा प्रेरित धारा ✓ मूल धारा

120. निम्नलिखित में एकीकृत परिपथ (इंटीग्रेटेड सर्किट) में कौनसा संघटक विकसित नहीं हो सकता है ? [ SSC CHSL 2016 ] डायोड ट्रायोड ट्रांसफार्मर ✓ ट्रांजिस्टर

121. निम्नांकित में किसकी मात्रात्मक इकाई मैक्सवेल है ? [ SSC CPO 2017 ] चुम्बकीय प्रेरण ( प्रवाह ) ✓ पारगम्यता / सुभेक्षता / प्रवेशन चुम्बकीय सुग्राहियता/ संवेदनशीलता चुम्बकीयकरण की प्रबलता

122. नाभिक के चारों ओर गतिशील इलेक्ट्रानों के तथा नाभिक के मध्य लगा आकर्षण बल क्या है ? [ SSC CPO 2017 ] यांत्रिक विधुत ✓ चुम्बकीय गुरुत्वाकर्षण

123. निम्नांकित में किस तत्व की विधुत चालकता सर्वोत्तम है ? [ SSC CPO 2017 ] तांबा चांदी ✓ जस्ता सीसा

124. अमीटर द्वारा मापा जाता है ? [ SSC CPO 2017 ] वोल्टेज विधुत धारा ✓ प्रतिरोध चालकता

125. जब प्रतिरोधों का संयोजन श्रंखला में किया जाता है तो कुल प्रतिरोध ? [ SSC CPO 2017 ] बढ़ेगी ✓ घटेगी समान बनी रहेगी उपरोक्त में से कोई नहीं

126. प्रतिरोध की S.I. या अंतर्राष्ट्रीय मानक इकाई क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] ओम ✓ फैराडे हेनरी वेबर

127. विधुत धारा की S.I. मात्रात्मक इकाई क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] न्यूटन जूल एम्पियर ✓ वाट

128. विधुत मोटर ______________ ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित कर देता है ? [ SSC CGL 2017 ] ध्वनि यांत्रिक रासायनिक विधुत ✓

129. एक चुम्बक द्वारा खिंचाव बल किस बल का उदाहरण है ? [ SSC CGL 2017 ] असम्पर्कित बल ✓ पेशीय बल संपर्क बल वैधुत स्थिर बल

130. घरेलु विधुत हीटर / तापक अथवा विधुत कुकिंग हीटर में प्रयुक्त कुण्डली तार कहलाता है ? [ SSC CGL 2017 ] परिपथ तत्व (तापीय तत्व ) ✓ फिलामेंट सेल / कक्ष / प्रकोष्ठ

100+ वैघुत - चुम्बकत्व के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
2. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने