ध्वनि से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

 ध्वनि से सम्बन्धित प्रश्नोतरी | SSC Exam Prevoius Year Questions | PDF Download | Objective Questions |

ध्वनि के Objective Questions and Answer

नीचे दिए गए सभी प्रश्न गत SSC परीक्षाओं में पूछें गए है जो आने वाले एग्जाम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

SSC Exam Prevoius Year Questions and Answer

1. निम्नलिखित में से कौनसा पशु पराश्रव्य ध्वनि को सुन सकता है ? [ SSC Tax Asst. , Central Excise 2006 ] चूहा गिलहरी बिल्ली चमकादड ✓

2. निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC TA (I.T.) 2006 ] रडार सोनार ✓ क्वासर पल्सार

3. वायु में ध्वनि का वेग किसमे परिवर्तन के साथ परिवर्तित नहीं होता है ? [ SSC Sec. Officer 2008 & CPO SI 2010 ] वायु का ताप वायु का दाब ✓ वायु की आर्द्रता ध्वनि के संचार की दिशा में वायु

4. आमतौर पर पराश्रव्य ध्वनि तरंगों की आवृति होती है ? [ SSC CPO SI 2010 ] 20,000 KHz से ऊपर 20 KHz से ऊपर ✓ 2 KHz से कम 2,000 KHz से कम

5. वायु में ध्वनि का वेग होता है ? [ SSC CPO SI 2010 ] तापमान बढ़ने के साथ घटता है तापमान बढ़ने के साथ बढ़ता है तापमान पर निर्भर नहीं करता है तापमान घटने के साथ घटता है ✓

6. ध्वनि ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त युक्ति कहलाती है ? [ SSC CGL 1999 ] एम्पलीफायर स्पीकर माइक्रोफोन ✓ ट्रांसमीटर

7. न्यूनतम प्रबलता की ध्वनि जिसको मनुष्य के कान सुन सकते है ? [ SSC (10+2) D.T.O. & LDC 2012 ] 10.0 μ bar 0.0002 μ bar ✓ 0.005 μ bar 5.0 μ bar

8. मनुष्य के लिए सामान्य तथा उच्चतम ध्वनि की श्रव्यता की सीमा है ? [ SSC CGL 2013 ] 50 dB से 70 dB 60 dB से 80 dB ✓ 65 dB से 75 dB 70 dB से 85 dB

9. वर्षा वाले दिनों में अधिक दूरी की ध्वनि सुनाई देती है क्योंकि ? [ SSC CGL 2015 ] ध्वनि आर्द्र वायु में धीरे चलती है ध्वनि आर्द्र वायु में तेज चलती है ✓ आर्द्र वायु ध्वनि को अवशोषित नहीं करती है आर्द्र वायु ध्वनि को अवशोषित कर लेती है

10. निम्नलिखित में से ध्वनि का कौनसा गुण वायु के तापमान के परिवर्तित होने पर प्रभावित होता है ? [ SSC CHSL (10+2) LDC, DEO & PA/SA 2015 ] आवृति ✓ तीव्रता आयाम तरंगदैर्घ्य

11. रेलवे प्लेटफार्म पर खड़े व्यक्ति को पहुँचने और प्रस्थान करने वाली ट्रेन की सीटी सुनाई देगी ? [ SSC Sec. Officer 2001 ] दोनों परिस्थिति में के समान अधिक तीव्रता की जब ट्रेन आएगी अधिक तारत्व की जब ट्रेन आएगी ✓ अधिक तारत्व की जब ट्रेन प्रस्थान करेंगी

12. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ध्वनि तरंगो से सम्बंधित नही है ? [ SSC CHSL 2016 ] हर्ट्ज़ डेसीबल कैंडिला ✓ मैक संख्या

13. यदि ऑक्सीजन का घनत्व हाइड्रोजन के घनत्व का 16 गुणा है तो उनके वेग में क्या अनुपात होगा ? [ SSC CHSL (10+2) LDC, DEO & PA/SA 2015 ] 4:1 2:1 1:16 1:4 ✓

14. ध्वनि ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है ? [ SSC 10+2 Level DEO & LDC 2012 ] सोलर सेल द्वारा ग्रामोफोन द्वारा माइक्रोफोन द्वारा ✓ लाउड स्पाकर द्वारा

15. शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमकादड अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते है ? [ SSC CGL 2012 ] ध्वनि का अपवर्तन विस्पंदों का बनना ध्वनि का प्रकीर्णन प्रतिध्वनि निर्धारण ✓

16. जब कम्पन स्वरित द्विभुज मेज पर रखा जाता है तो एक तेज ध्वनि सुनाई देती है , यह किस कारण से होती है ? [ SSC FCI 2012 ] परावर्तन अपवर्तन प्रणोंदित कम्पन ✓ अवमंदित कम्पन

17. ध्वनि तरंगो में निम्नलिखित में से कौनसी घटना घटित नही हो सकती ? [ SSC ] व्यतिकरण विवर्तन अपवर्तन ध्रुवण ✓

18. ध्वनि तरंगो को ध्रुवित नहीं किया जा सकता क्योंकि ? [ SSC ] इनके संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है यह अनुदैर्घ्य तरंगे होती है ✓ यह अनुप्रस्थ तरंगें होती है इनका वेग कम होता है

19. गैस में ध्वनि का वेग निर्भर करता है ? [ SSC ] केवल तरंगदैर्घ्य पर गैस के घनत्व और प्रत्यास्थता पर ✓ तीव्रता पर आयाम तथा आवृति पर

20. जब हम किसी ध्वनि को सुनते है तो उसके स्त्रोत की पहचान किसके द्वारा की जा सकती है ? [ SSC ] ध्वनि के तरंगदैर्घ्य के द्वारा ध्वनि में उपस्थित ओवरटोन के द्वारा ✓ ध्वनि की तीव्रता के द्वारा ध्वनि के आयाम के द्वारा

21. निम्नलिखित में से कौनसी तरंगें अन्य से अलग है ? [ SSC ] प्रकाश तरंगें एक्स किरणे रेडियो तरंगें ध्वनि तरंगें ✓

22. किसके कारण ध्वनि की संवेदना का गुण हमारे कान को प्रभावित करता है ? [ SSC ] ध्वनि तरंग का तरंग रूप ✓ ध्वनि तरंग की आवृति ध्वनि तरंग का आयाम उपरोक्त में से कोई नहीं

23. कम्पन की उत्पत्ति का कारण है ? [ SSC ] व्यतिकरण ✓ परावर्तन अपवर्तन डोपलर प्रभाव

24. आर्द्र वायु में ध्वनि का वेग शुष्क वायु की तुलना में अधिक होता है क्योंकि आर्द्र वायु में ? [ SSC CGL 2015 ] शुष्क वायु की तुलना में दाब कम होता है शुष्क वायु की तुलना में घनत्व अधिक होता है शुष्क वायु की तुलना में घनत्व कम होता है ✓ शुष्क वायु की तुलना में दाब अधिक होता है

25. हर्ट्ज़ इकाई है ? [ SSC CPO 2015 ] तरंगों की आवृति ✓ तरंगदैर्घ्य तरंगों की तीव्रता तरंगों की स्पस्टता

26. ध्वनि प्रदुषण की इकाई क्या है ? [ SSC ] डेसीबल ✓ डेसीमल पी. पी. एम. उपरोक्त में से कोई नहीं

27. डेसीबल क्या है ? [ SSC ] एक संगीत वाध शोर की तरंगदैर्घ्य संगीत का एक स्वर ध्वनि स्तर का एक माप ✓

28. दिन के समय में आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है ? [ SSC ] 45 dB 55 dB ✓ 75 dB 80 dB

29. पराश्रव्य तरंग की आवृति होती है ? [ SSC ] 20 KHz से ऊपर ✓ 20,000 KHz से ऊपर 20 KHz से नीचे 2 KHz से ऊपर

30. वायु के तापमान में परिवर्तन से ध्वनि का निम्नलिखित में से कौनसा गुण प्रभावित होता है ? [ SSC CHSL 2015 ] आवृति ✓ विस्तार तरंगदैर्घ्य तीव्रता

31. प्रतिध्वनि उत्पन्न होती है ? [ SSC ] ध्वनि के परावर्तन के कारण ✓ ध्वनि के अपवर्तन के कारण अनुनाद के कारण इनमे से कोई नहीं

32. सोनार ( SONAR ) कौनसे सिद्धांत पर आधारित है ? [ SSC ] प्रतिध्वनि ✓ अनुनाद प्रतिक्षेप इनमे से कोई नहीं

33. कम्पन स्ट्रिंग के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस युक्ति का प्रयोग किया जाता है ? [ SSC CGL 2014 ] हाईग्रोमीटर सोनोमीटर ✓ बैरोमीटर हाइड्रोमीटर

34. ध्वनि सबसे तेज संचार करता है ? [ SSC ] स्टील में ✓ वायु में पानी में निर्वात में

35. गैस में ध्वनि की चाल अनुक्रमानुपति होती है ? [ SSC ] समतापी प्रत्यास्थता के वर्गमूल के ✓ रुद्रोष्म प्रत्यास्थता के वर्गमूल के समतापी प्रत्यास्थता के रुद्रोष्म प्रत्यास्थता के

36. डॉप्लर प्रभाव लागु होता है ? [ SSC ] प्रकाश तरंगों पर ध्वनि तरंगों पर अंतरिक्ष तरंगों पर दोनों प्रकाश तथा ध्वनि तरंगों पर ✓

37. मनुष्य को ध्वनि - कम्पन की अनुभूति , किस आवृति सीमा में होती है ? [ SSC MTS 2013 ] 0-5 Hz 6-10 Hz 11-15 Hz 20-20000 Hz ✓

38. तरंगों की तीव्रता का अनुपात 25:9 है , उनके विस्तार का अनुपात क्या होगा ? [ SSC CHSL 2015 ] 50:18 5:3 ✓ 3:5 25:9

39. पराध्वनिक विमान एक प्रघाती तरंग पैदा करते है ? [ SSC CGL 2015 ] संक्रमण तरंग पराश्रव्य तरंग अनुप्रस्थ तरंग ध्वनि बूम ✓

40. निम्नलिखित में से किसका ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ? [ SSC MTS 2014 ] दाब ✓ तापमान आर्द्रता घनत्व

41. ध्वनि नहीं गुजर सकती है ? [ SSC CGL 2008 ] जल से स्टील से वायु से निर्वात से ✓

42. निम्नलिखित में से ध्वनि सबसे तेज यात्रा करती है ? [ SSC ] जल में स्टील में ✓ वायु में निर्वात में

43. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि अपेक्षाकृत तेज चलती है ? [ SSC Steno. 2014 ] कार्बन डाई ऑक्साइड लोहे की छड ✓ भाप पानी

44. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है ? [ SSC Steno. 2011 ] आवृति ✓ तीव्रता वेग आयाम

45. ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है ? [ SSC ] वेग तारत्व आयाम ✓ तरंगदैर्घ्य

46. पिच / तारत्व का कम्पन किस पर निर्भर करता है ? [ SSC ] आवृति ✓ आयाम तरंगदैर्घ्य वेग

47. किसी यंत्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि की गुणवत्ता किस पर निर्भर करती है ? [ SSC ] आवृति तीव्रता ओवरटोन की संख्या इनमे से कोई नहीं ✓

48. श्रव्य ध्वनि की तरंगदैर्घ्य से अधिक तरंगदैर्घ्य वाली ध्वनि तरंगें कहलाती है ? [ SSC ] अपश्रव्य ध्वनि तरंगें ✓ पराश्रव्य ध्वनि सोनिक तरंगें सीसमिक तरंगें

49. यदि ध्वनि वायु से जल में संचार करती है तो कौनसी मात्रा परिवर्तित नहीं होती है ? [ SSC ] वेग आवृति ✓ तरंगदैर्घ्य आयाम

50. पराश्रव्य ध्वनि तरंगों का पता लगाया जा सकता है ? [ SSC ] टेलीफोन द्वारा हेब पद्धति द्वारा कुण्ड ट्यूब द्वारा ✓ क्विंक्स ट्यूब द्वारा

51. सोनोग्राफी में प्रयुक्त तरंगें है ? [ SSC CGL 2014 ] सूक्ष्म तरंगें अवरक्त तरंगें ध्वनि तरंगें पराश्रव्य तरंगें ✓

52. एक बम चाँद पर विस्फोटित होता है , पृथ्वी पर उसकी ध्वनि सुनाई देगी ? [ SSC 10+2 Level DEO & LDC 2012 ] 20 मिनट बाद 2 घंटें 20 मिनट बाद 3.7 घंटें बाद विस्फोट की ध्वनि सुनाई नहीं देगी ✓

53. चमकादड बाधाओं को महसुस कर लेते है क्योंकि वे उत्पन्न करते है ? [ SSC CGL 2002 ] सुपर सोनिक ध्वनि तरंगें पराश्रव्य ध्वनि तरंगें ✓ अपश्रव्य ध्वनि तरंगें सूक्ष्म ध्वनि तरंगे

54. संगीत नोट की गुणवत्ता निर्भर करती है ? [ SSC CGL 2016 ] मौलिक आवृति पर तरंग के आयाम पर उपस्थित लयबद्ध पर ✓ माध्यम में ध्वनि के वेग पर

55. निम्नलिखित में से कौनसी इकाई ध्वनि की प्रबलता की कथित इकाई है ? [ SSC ] डेसीबल ✓ सोना हर्ट्ज़ फोन

56. हाइड्रोस्कोप एक यंत्र होता है जो परिवर्तन दर्शाता है ? [ SSC ] पानी के नीचे की ध्वनि ✓ वायुमंडलीय नमी द्रव का घनत्व भूमि की ऊँचाई

57. ध्वनि की तीव्रता की SI इकाई है ? [ SSC CHSL 2016 ] वाट प्रति वर्ग मीटर ✓ जूल प्रति वर्ग मीटर न्यूटन प्रति वर्ग मीटर टेसला प्रति वर्ग मीटर

58. महिलाओं की आवाज तीक्ष्ण होती है क्योंकि ? [ SSC ] कम आवृति के कारण अधिक आवृति के कारण ✓ तीक्ष्ण स्वर के कारण तीक्ष्ण कंठछिद्र के कारण

59. अनुनाद श्रंखला तंत्र के नियम के अध्ययन के लिए प्रयुक्त उपकरण है ? [ SSC ] हाइड्रोमीटर सोनोमीटर ✓ स्फिग्मोमैनोमीटर इलेक्ट्रोमीटर

60. द्रव यांत्रिकी में , मैक नंबर 1 होगा , यदि किसी वस्तु की चाल _________ के बराबर होगी ? [ SSC CPO 2017 ] प्रकाश की चाल सूर्य की घूर्णन गति ध्वनि की चाल ✓ पृथ्वी की परिक्रमण गति

61. आवृति की इकाई क्या होती है ? [ SSC CPO 2017 ] डेसीबल वॉट हर्ट्ज़ ✓ न्यूटन

62. 20 हर्ट्ज़ से कम आवृति की ध्वनि को कहते है ? [ SSC CPO 2017 ] अपश्रव्य ध्वनि ✓ पराश्रव्य ध्वनि आंतरिक ध्वनि परावर्तित ध्वनि

63. प्रतिध्वनि सुनाई देने के लिए न्यूनतम दूरी (मीटर में) क्या होती है ? [ SSC CGL 2017 ] 20 13 17 ✓ 21

64. निम्नलिखित में से क्या ध्वनि का तारत्व निर्धारित करता है ? [ SSC CGL 2017 ] आयाम आवृति ✓ प्रबलता तरंगदैर्घ्य

65. आवृति की SI इकाई क्या है ? [ SSC CGL 2017 ] न्यूटन वॉट फैरड हर्ट्ज़ ✓

66. डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड का अविष्कार किसने किया था ? [ SSC CGL 2017 ] अलेक्जेंडर फ्लेमिंग इयान डोनाल्ड ✓ ए. लेवरेन रोबर्ट कोच

67. ध्वनि की तीव्रता की SI इकाई क्या होती है ? [ SSC CGL 2017 ] डेसीबल ✓ न्यूटन हर्ट्ज़ टेसला

ध्वनि के Questions and Answer PDF Download

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

✹ More PDF Download :-

1. भारत का संक्षिप्त वर्णन | PDF Download |
2. भारतीय संसद से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
3. भौतिक रसायन से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
4. जनसंख्या और जनजाति से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |
5. उद्योग , व्यापार एवं बैंकिंग सचेतता की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | Bank PO and MBA Exam Important Question and Answer | PDF Download |
6. UPSC - CDS Exam Paper Questions and Answer (हल प्रश्न ) | PDF Download |
7. आगामी राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हेतु विशेष हल प्रश्न | PDF Download |
8. कला और संस्कृति की महत्वपूर्ण प्रश्नोतरी | PDF Download |
9. बजट से सम्बंधित प्रश्नोतरी | PDF Download |

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने