muhaware aur lokoktiyan se sambandhit Question and Answer | Hindi Grammar |
1. " काला अक्षर भैंस बराबर " लोकोक्ति का अर्थ है ?
विद्वान् होना
मूर्ख होना
बड़े - बड़े अक्षर लिखना
विद्वानों को मूर्ख समझना
2. " ढाक के तीन पात " लोकोक्ति का अर्थ है ?
सदैव एक सी स्थिति
बुरा हाल
ढाक में सदा तीन पत्ते रहना
सदा एक से पत्ते रहना
3. " शक्तिशाली की विजय " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?
एकता में बल है
अपना हाथ जगन्नाथ
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय
4. " अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना " का भाव व्यक्त्त करने वाली लोकोक्ति है ?
अन्धी पीसे कुत्ता खाय
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
ढाक के तीन पात
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का
5. " गुड खाए गुलगुलों से परहेज " लोकोक्ति का अर्थ है ?
हाथी के दांत होना
ढोंग करना
दोहरा व्यवहार
नकली व्यवहार
6. " नासमझी का काम करना " निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है ?
अक्ल के तोते उड़ जाना
अक्ल के पीछे डंडा लिए फिरना
अक्ल का दुश्मन
अक्ल औंधी होना
7. वह किसी की कोई नेक सलाह नहीं मानता है , वह ____________ है | रिक्त स्थान के लिए कौन सा मुहावरा उपयुक्त्त है ?
अक्ल का पुतला
अक्ल का दुश्मन
ऊपर - ऊपर जाना
अक्ल को ताक पर रखना
8. " अंगार फाँकना " मुहावरे का अर्थ है ?
क्रोध प्रकट करना
कठोर बातें कहना
बहुत कष्ट सहना
हानिकारक परिणाम वाला काम करना
9. " कष्ट में पड़ना " किस मुहावरे का अर्थ है ?
अंतड़ियाँ जलना
अंतड़ियाँ गले पड़ना
अंतड़ियों के बल खोलना
अंतड़ियाँ टटोलना
10. " अंतर पड़ना " मुहावरे का अर्थ है ?
शक करना
भेदभाव होना
द्वेष होना
निराशा होना
11. " नई घोषन कंडों का तकिया " लोकोक्ति का अर्थ है ?
अनुभव का अभाव
कार्य का अनुभव न होना
अनाड़ीपन दिखाना
अनुभवहीन व्यक्ति द्वारा अजीब हरकत करना
12. " अत्यधिक बलवान व्यक्ति से भिड जाना " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?
कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली
दोस्ती बराबरी की
कहाँ सुदामा वापुरो कृष्ण मिताई जोग
चोर - चोर मौसेरे भाई
13. " अपराध कोई करे और दण्ड कोई और भुगते " का अर्थ देने वाली लोकोक्ति है ?
वैश्या का दण्ड फकीर को
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जैसी करनी वैसी भरनी
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
14. " नाम के अनुरूप कार्य न करना " अर्थ को प्रकट करने वाली कहावत है ?
ऊँची दुकान फीका पकवान
छछुंदर के सिर में चमेली का तेल
अधजल गगरी छलकत जाय
अंधों में काना राजा
15. " हठी व्यक्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता " अर्थ को प्रकट करने वाली लोकोक्ति है ?
अधजल गगरी छलकत जाय
पत्थर को जोंक नहीं लगती
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
छछुंदर के सिर में चमेली का तेल
16. " मूर्ख को कुछ कहना " के लिए सही मुहावरा है ?
अँधा बनाना
अंधे के आगे रोना
अँधा करना
अंधे कुँए की ओर दौड़ना
17. अगर तुम ___________ बनोगे तो लोग तुम्हारी बात पर पांच फीसदी भी यकीन नहीं करेंगे | उक्त्त वाक्य के लिए मुहावरे का चयन कीजिए ?
अपने मन का होना
अपने सिर ओढ़ना
अपने मुहँ मियां मिट्ठू बनाना
अफलातूनी करना
18. " आँख पथरा जाना " मुहावरे का अर्थ है ?
विपक्षी होना
प्रतीक्षा करते - करते थक जाना
निर्लज्ज होना
कुदृष्टि डालना
19. " थाली का बैंगन होना " मुहावरे का अर्थ है ?
उद्धार होना
जिसका अपना कोई विचार न हो
व्यंग्य वचन बोलना
कष्ट देना
20. " आसमान टूट पड़ना " मुहावरे का अर्थ है ?
आकाश नीचे आना
अचानक बड़ा संकट आना
जोर से आवाज होना
आसमान बरसना
21. " सार कम आडम्बर अधिक " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?
हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
थोथा चना बाजे घना
उपरोक्त सभी
22. " अकस्मात कार्य होना " अर्थ वाली कहावत है ?
अंधे के हाथ बटेर लगना
छप्पर फाड़कर देना
बिन मांगे मोती मिले माँगे मिले न भीख
बिल्ली के भागों छींका टूटना
23. " सदा समान रहना " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?
सावन हरे ना भादो सूखे
ढाक के तीन पात
न ऊधो का लेना न माधो का देना
उक्त्त कोई नहीं
24. " कूद - कूद मछली बगुले को खाय " कहावत का अर्थ है ?
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
विपरीत कार्य करना
मछली बगुले को नहीं खाती
निशक्त का शक्तिशाली को मारना
25. " सम्पत्ति के सभी सगे होते है " के अर्थ को प्रकट करने वाली कहावत है ?
बाप बड़ा न भैया , सबसे बड़ा रुपया
कंगाली में आटा गीला
सम्पत्ति में सभी दोस्त बन जाते है
चाँदी देखे चाँदना , सुख देखे व्यवहार
26. " अन्न - जल उठना " मुहावरे का अर्थ है ?
देश छोडकर जाना
उपवास करना
मृत्यु होना
अन्न - जल न होना
27. " अंगूठा दिखाना " मुहावरे का अर्थ है ?
साफ इंकार कर देना
धोखा देना
चालाकी करना
हाथ दिखा देना
28. " आँख बदलना " मुहावरे का अर्थ है ?
रंग बदलना
सामने न आना
डराना
घोषित पक्ष से हटना
29. " आँखों में खून उतरना " मुहावरे का अर्थ है ?
अत्यधिक क्रोध आना
खून के आंसू रोना
आँखें लाल होना
शर्म आना
30. " आग लगने पर कुआँ खोदना " मुहावरे का अर्थ है ?
संकट आने पर घबराना
हाथ - पाँव फूलना
आपत्ति आने के बाद बचाव हेतु प्रयत्न
पानी ढूँढना
31. " न अंधे को न्यौते न दो जने आते " लोकोक्ति का अर्थ है ?
अंधे को बुलावा देने पर तो दो आयेंगे
न ऐसा कार्य करते न मुसीबत खड़ी होती
जान बूझकर गलत कार्य करना
उक्त्त कोई नहीं
32. " कार्य करने के बाद उसके बारे में जाँच करना " अर्थ वाली कहावत है ?
साँप निकल गया लकीर पीटते रहना
पानी पीकर जाति पूछना
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
उक्त्त सभी
33. " दे पानी में आग दमालो दूर खड़ी " लोकोक्ति का अर्थ है ?
क्लेश का बीज बोकर तमाशा देखना
पानी में आग लग ही नहीं सकती
घर का भेदी लंका ढाये
दुष्ट जन ऐसा कर सकते है
34. " अटका बनिया देत उधार " लोकोक्ति का अर्थ है ?
अटका दुकानदार उधार देता है
मज़बूरी में दबना ही पड़ता है
बनिया नि: स्वार्थ कार्य नहीं करता
इस हाथ दे उस हाथ ले
35. " बाबाजी की दाढ़ी ताबीज में जाना " लोकोक्ति का अर्थ है ?
कंगाली में आटा गीला
चोर की दाढ़ी में तिनका
परोपकारी को हानि ही होती है
ताबीज में बाबा की दाढ़ी काम आती है
36. " अन्न को कन्न करना " मुहावरे का अर्थ है ?
मिट्टी में मिला देना
बनी बात को बिगाड़ना
चुगली करना
धोखा देना
37. " अरमान रह जाना " मुहावरे का अर्थ है ?
नाराज होना
आशा अधूरी रह जाना
बुरा होना
इच्छा पूरी न होना
38. " कुर्सी तोडना " मुहावरे का अर्थ है ?
ठीक प्रकार से दायित्व निर्वहन न करना
उपद्रव करना
शोर मचाना
कार्यभार न संभालना
39. " कोल्हू का बैल होना " मुहावरे का अर्थ है ?
मूर्ख होना
दिन - रात काम में लगे रहना
मेहनत करना
आँखों पर पट्टी बांधना
40. " पेट में दाढ़ी होना " मुहावरे का अर्थ है ?
भेद खुलना
वायदे का पक्का होना
बहुत चालाक होना
शत्रुता का बदला लेना
41. " वंशानुगत स्वभाव प्राप्त होता ही है " अर्थ प्रकट करने वाली लोकोक्ति है ?
चूहे के ज्याये बिल ही खोदेंगें
बिटौरा में कंडे ही निकलते है
चोर - चोर मौसेरे भाई
खग जाने खग ही की भाषा
42. " नंग बड़े परमेश्वर ते " कहावत का अर्थ है ?
निर्लज्ज व्यक्ति अपने को भगवान से भी बड़ा मानते है
छोटा मुहँ बड़ी बात
परमेश्वर नंग को बड़ा मानते है
उक्त्त सभी
43. " समरथ को नहीं दोष गुसाई " कहावत का अर्थ है ?
धनी का कौन धनी
शक्तिशाली का कभी कोई दोष नहीं बताता
को कहि सकै बड़ेन ते लखे बड़ी हूँ भूल
आ बैल मुझे मार
44. " जबरदस्ती गले पड़ना " के अर्थ वाली कहावत है ?
मान न मान मैं तेरा मेहमान
तू कौन मैं खामेखां
बिगड़ी बरात में नाई
उक्त्त सभी
45. " नेकी और पूछ - पूछ " लोकोक्ति का अर्थ है ?
भलाई में पूछना क्या
भलाई में पूछने की जरूरत है
नेकी कर और कुँए में डाल
नेकी पूछ कर करनी चाहिए
46. " कार्य का आरम्भ करना " अर्थ वाला मुहावरा है ?
इति श्री
श्री गणेश करना
घी के दीये जलाना
उद्घाटन करना
47. " आदर समाप्त होना " अर्थ वाला मुहावरा है ?
आँखों से गिरना
आँख चुराना
गर्दन झुकाना
घुटने टेकना
48. " भयानक व्यक्ति " अर्थ वाला मुहावरा है ?
बछिया का ताऊ
काला नाग
काला मुहँ होना
राक्षस होना
49. " युद्ध में मर जाना " अर्थ वाला मुहावरा है ?
खेत रहना
काम आना
उक्त्त दोनों
इनमें से कोई नहीं
50. "घृणा करना " अर्थ वाला मुहावरा है ?
नाक में दम करना
तीन - पांच करना
पेट में रखना
नाक सिकोड़ना
50+ मुहावरे एवं लोकोक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरीी | PDF Download |
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे
Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें