50+ मुहावरे एवं लोकोक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी || Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

50+ मुहावरे एवं लोकोक्तियों  से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी ||  Online Quiz || Objective Questions and Answers || PDF Download ||

muhaware aur lokoktiyan se sambandhit Question and Answer | Hindi Grammar |

1. " काला अक्षर भैंस बराबर " लोकोक्ति का अर्थ है ?

विद्वान् होना
मूर्ख होना
बड़े - बड़े अक्षर लिखना
विद्वानों को मूर्ख समझना

2. " ढाक के तीन पात " लोकोक्ति का अर्थ है ?

सदैव एक सी स्थिति
बुरा हाल
ढाक में सदा तीन पत्ते रहना
सदा एक से पत्ते रहना

3. " शक्तिशाली की विजय " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?

एकता में बल है
अपना हाथ जगन्नाथ
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय

4. " अस्थिरता के कारण कहीं का न रहना " का भाव व्यक्त्त करने वाली लोकोक्ति है ?

अन्धी पीसे कुत्ता खाय
बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद
ढाक के तीन पात
धोबी का कुत्ता घर का न घाट का

5. " गुड खाए गुलगुलों से परहेज " लोकोक्ति का अर्थ है ?

हाथी के दांत होना
ढोंग करना
दोहरा व्यवहार
नकली व्यवहार

6. " नासमझी का काम करना " निम्न में से किस मुहावरे का अर्थ है ?

अक्ल के तोते उड़ जाना
अक्ल के पीछे डंडा लिए फिरना
अक्ल का दुश्मन
अक्ल औंधी होना

7. वह किसी की कोई नेक सलाह नहीं मानता है , वह ____________ है | रिक्त स्थान के लिए कौन सा मुहावरा उपयुक्त्त है ?

अक्ल का पुतला
अक्ल का दुश्मन
ऊपर - ऊपर जाना
अक्ल को ताक पर रखना

8. " अंगार फाँकना " मुहावरे का अर्थ है ?

क्रोध प्रकट करना
कठोर बातें कहना
बहुत कष्ट सहना
हानिकारक परिणाम वाला काम करना

9. " कष्ट में पड़ना " किस मुहावरे का अर्थ है ?

अंतड़ियाँ जलना
अंतड़ियाँ गले पड़ना
अंतड़ियों के बल खोलना
अंतड़ियाँ टटोलना

10. " अंतर पड़ना " मुहावरे का अर्थ है ?

शक करना
भेदभाव होना
द्वेष होना
निराशा होना

11. " नई घोषन कंडों का तकिया " लोकोक्ति का अर्थ है ?

अनुभव का अभाव
कार्य का अनुभव न होना
अनाड़ीपन दिखाना
अनुभवहीन व्यक्ति द्वारा अजीब हरकत करना

12. " अत्यधिक बलवान व्यक्ति से भिड जाना " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?

कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली
दोस्ती बराबरी की
कहाँ सुदामा वापुरो कृष्ण मिताई जोग
चोर - चोर मौसेरे भाई

13. " अपराध कोई करे और दण्ड कोई और भुगते " का अर्थ देने वाली लोकोक्ति है ?

वैश्या का दण्ड फकीर को
जिसकी लाठी उसकी भैंस
जैसी करनी वैसी भरनी
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

14. " नाम के अनुरूप कार्य न करना " अर्थ को प्रकट करने वाली कहावत है ?

ऊँची दुकान फीका पकवान
छछुंदर के सिर में चमेली का तेल
अधजल गगरी छलकत जाय
अंधों में काना राजा

15. " हठी व्यक्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता " अर्थ को प्रकट करने वाली लोकोक्ति है ?

अधजल गगरी छलकत जाय
पत्थर को जोंक नहीं लगती
लातों के भूत बातों से नहीं मानते
छछुंदर के सिर में चमेली का तेल

16. " मूर्ख को कुछ कहना " के लिए सही मुहावरा है ?

अँधा बनाना
अंधे के आगे रोना
अँधा करना
अंधे कुँए की ओर दौड़ना

17. अगर तुम ___________ बनोगे तो लोग तुम्हारी बात पर पांच फीसदी भी यकीन नहीं करेंगे | उक्त्त वाक्य के लिए मुहावरे का चयन कीजिए ?

अपने मन का होना
अपने सिर ओढ़ना
अपने मुहँ मियां मिट्ठू बनाना
अफलातूनी करना

18. " आँख पथरा जाना " मुहावरे का अर्थ है ?

विपक्षी होना
प्रतीक्षा करते - करते थक जाना
निर्लज्ज होना
कुदृष्टि डालना

19. " थाली का बैंगन होना " मुहावरे का अर्थ है ?

उद्धार होना
जिसका अपना कोई विचार न हो
व्यंग्य वचन बोलना
कष्ट देना

20. " आसमान टूट पड़ना " मुहावरे का अर्थ है ?

आकाश नीचे आना
अचानक बड़ा संकट आना
जोर से आवाज होना
आसमान बरसना

21. " सार कम आडम्बर अधिक " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?

हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और
खोदा पहाड़ निकली चुहिया
थोथा चना बाजे घना
उपरोक्त सभी

22. " अकस्मात कार्य होना " अर्थ वाली कहावत है ?

अंधे के हाथ बटेर लगना
छप्पर फाड़कर देना
बिन मांगे मोती मिले माँगे मिले न भीख
बिल्ली के भागों छींका टूटना

23. " सदा समान रहना " अर्थ वाली लोकोक्ति है ?

सावन हरे ना भादो सूखे
ढाक के तीन पात
न ऊधो का लेना न माधो का देना
उक्त्त कोई नहीं

24. " कूद - कूद मछली बगुले को खाय " कहावत का अर्थ है ?

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
विपरीत कार्य करना
मछली बगुले को नहीं खाती
निशक्त का शक्तिशाली को मारना

25. " सम्पत्ति के सभी सगे होते है " के अर्थ को प्रकट करने वाली कहावत है ?

बाप बड़ा न भैया , सबसे बड़ा रुपया
कंगाली में आटा गीला
सम्पत्ति में सभी दोस्त बन जाते है
चाँदी देखे चाँदना , सुख देखे व्यवहार

26. " अन्न - जल उठना " मुहावरे का अर्थ है ?

देश छोडकर जाना
उपवास करना
मृत्यु होना
अन्न - जल न होना

27. " अंगूठा दिखाना " मुहावरे का अर्थ है ?

साफ इंकार कर देना
धोखा देना
चालाकी करना
हाथ दिखा देना

28. " आँख बदलना " मुहावरे का अर्थ है ?

रंग बदलना
सामने न आना
डराना
घोषित पक्ष से हटना

29. " आँखों में खून उतरना " मुहावरे का अर्थ है ?

अत्यधिक क्रोध आना
खून के आंसू रोना
आँखें लाल होना
शर्म आना

30. " आग लगने पर कुआँ खोदना " मुहावरे का अर्थ है ?

संकट आने पर घबराना
हाथ - पाँव फूलना
आपत्ति आने के बाद बचाव हेतु प्रयत्न
पानी ढूँढना

31. " न अंधे को न्यौते न दो जने आते " लोकोक्ति का अर्थ है ?

अंधे को बुलावा देने पर तो दो आयेंगे
न ऐसा कार्य करते न मुसीबत खड़ी होती
जान बूझकर गलत कार्य करना
उक्त्त कोई नहीं

32. " कार्य करने के बाद उसके बारे में जाँच करना " अर्थ वाली कहावत है ?

साँप निकल गया लकीर पीटते रहना
पानी पीकर जाति पूछना
अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत
उक्त्त सभी

33. " दे पानी में आग दमालो दूर खड़ी " लोकोक्ति का अर्थ है ?

क्लेश का बीज बोकर तमाशा देखना
पानी में आग लग ही नहीं सकती
घर का भेदी लंका ढाये
दुष्ट जन ऐसा कर सकते है

34. " अटका बनिया देत उधार " लोकोक्ति का अर्थ है ?

अटका दुकानदार उधार देता है
मज़बूरी में दबना ही पड़ता है
बनिया नि: स्वार्थ कार्य नहीं करता
इस हाथ दे उस हाथ ले

35. " बाबाजी की दाढ़ी ताबीज में जाना " लोकोक्ति का अर्थ है ?

कंगाली में आटा गीला
चोर की दाढ़ी में तिनका
परोपकारी को हानि ही होती है
ताबीज में बाबा की दाढ़ी काम आती है

36. " अन्न को कन्न करना " मुहावरे का अर्थ है ?

मिट्टी में मिला देना
बनी बात को बिगाड़ना
चुगली करना
धोखा देना

37. " अरमान रह जाना " मुहावरे का अर्थ है ?

नाराज होना
आशा अधूरी रह जाना
बुरा होना
इच्छा पूरी न होना

38. " कुर्सी तोडना " मुहावरे का अर्थ है ?

ठीक प्रकार से दायित्व निर्वहन न करना
उपद्रव करना
शोर मचाना
कार्यभार न संभालना

39. " कोल्हू का बैल होना " मुहावरे का अर्थ है ?

मूर्ख होना
दिन - रात काम में लगे रहना
मेहनत करना
आँखों पर पट्टी बांधना

40. " पेट में दाढ़ी होना " मुहावरे का अर्थ है ?

भेद खुलना
वायदे का पक्का होना
बहुत चालाक होना
शत्रुता का बदला लेना

41. " वंशानुगत स्वभाव प्राप्त होता ही है " अर्थ प्रकट करने वाली लोकोक्ति है ?

चूहे के ज्याये बिल ही खोदेंगें
बिटौरा में कंडे ही निकलते है
चोर - चोर मौसेरे भाई
खग जाने खग ही की भाषा

42. " नंग बड़े परमेश्वर ते " कहावत का अर्थ है ?

निर्लज्ज व्यक्ति अपने को भगवान से भी बड़ा मानते है
छोटा मुहँ बड़ी बात
परमेश्वर नंग को बड़ा मानते है
उक्त्त सभी

43. " समरथ को नहीं दोष गुसाई " कहावत का अर्थ है ?

धनी का कौन धनी
शक्तिशाली का कभी कोई दोष नहीं बताता
को कहि सकै बड़ेन ते लखे बड़ी हूँ भूल
आ बैल मुझे मार

44. " जबरदस्ती गले पड़ना " के अर्थ वाली कहावत है ?

मान न मान मैं तेरा मेहमान
तू कौन मैं खामेखां
बिगड़ी बरात में नाई
उक्त्त सभी

45. " नेकी और पूछ - पूछ " लोकोक्ति का अर्थ है ?

भलाई में पूछना क्या
भलाई में पूछने की जरूरत है
नेकी कर और कुँए में डाल
नेकी पूछ कर करनी चाहिए

46. " कार्य का आरम्भ करना " अर्थ वाला मुहावरा है ?

इति श्री
श्री गणेश करना
घी के दीये जलाना
उद्घाटन करना

47. " आदर समाप्त होना " अर्थ वाला मुहावरा है ?

आँखों से गिरना
आँख चुराना
गर्दन झुकाना
घुटने टेकना

48. " भयानक व्यक्ति " अर्थ वाला मुहावरा है ?

बछिया का ताऊ
काला नाग
काला मुहँ होना
राक्षस होना

49. " युद्ध में मर जाना " अर्थ वाला मुहावरा है ?

खेत रहना
काम आना
उक्त्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

50. "घृणा करना " अर्थ वाला मुहावरा है ?

नाक में दम करना
तीन - पांच करना
पेट में रखना
नाक सिकोड़ना

50+ मुहावरे एवं लोकोक्तियों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरीी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने