50+ कृषि कीट विज्ञान एवं खरपतवारनाशी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | Question and Answer | PDF Download |

50+ कृषि कीट विज्ञान एवं खरपतवारनाशी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

कृषि कीट विज्ञान एवं खरपतवारनाशी se sambandhit Question and Answer | Agriculture |

यहाँ 50+ कृषि कीट विज्ञान एवं खरपतवारनाशी अभ्यास प्रश्न दिए गये है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है |

1. फोरेट-10G कीटनाशी ? दैहिक (सिस्टेमिक) सम्पर्क-आमाशयिक मिलवाँ सम्पर्क-दैहिक मिलवाँ सम्पर्क (Contact)

2. मेटासिस्टौक्स एक कीटनाशी ? सम्पर्क-आमाशयिक मिलवाँ दैहिक (सिस्टेमिक) सम्पर्क (Contact) इनमें से कोई नहीं

3. गन्ने में बौनापन होता ? विषाणु द्वारा कीटों द्वारा जीवाणु द्वारा इनमें से कोई नहीं

4. गन्ने में अंगोला बेधक के आक्रमण से ? पत्ती सूख जाती ? तना सूख जाता ? गोफ में सड़कर बदबू आने लगती है जड़ सूख जाती ?

5. खरीफ का टिड्डा किस फैमिली (Family) का सदस्य है? ? अक्रीडाइडी पाईरिडी निमफैलिडी एलिरोडाइडी

6. माइकोप्लाज्मा किसके प्रति सुग्राही है? ? कैलिविक्सन पेनिसिलिन टेट्रासाइक्लीन स्ट्रेप्टोमाइसिन

7. बचे हुए कीटनाशकों का निपटान करने की सबसे सुरक्षित विधि ? बहते नाले में डाल देना नाली में डाल देना तालाब में डाल देना मिट्टी में दबा देना

8. दानेदार कीटनाशकों का चक्र अनुप्रयोग निम्नलिखित के प्रति प्रभावशाली नियंत्रण उपाय ? धान का तना बेधक चित्तीदार गोलक शलभ मक्का तना बेधक आम का तना बेधक

9. निम्नलिखित कीटनाशकों में कौन-सा एक चिचड़ियों (बरुथियो) का भी नियंत्रण करने में समर्थ है ? साइपरमेथ्रिन इंडोसल्फान टॉक्साफीन मोनोक्रोटोफॉस

10. कीटों का आधुनिक वर्गीकरण किसके आधार पर किया गया? ? मैक्किल्टान डार्विन ब्राउर (Brauer) इनमें से कोई नहीं

11. कीटों के कर्षण-नियंत्रण की श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन शामिल है ?
1. बुवाई के समय में परिवर्तन
2. गौण परपोषियों का विनाश
3. सूर्य की किरणों का मारक प्रभाव
4. मिश्रित शस्यन
नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिएकूट : 1, 2 और 4 1 और 2 1, 2, 3 और 4 2 और 4

12. कीट नियंत्रण की निम्नलिखित तकनीकों में से कौन-सी एक स्वनाशी वर्ग में रखी जा सकती है ? कीट वृद्धि का उपयोग जैवकारकों का प्रवेशन रोध कल्टीवारों का विकास बंध्य नरों का उपयोग

13. निम्नलिखित स्प्रेयरों में से कौन से एक में कीटनाशी दवा के सक्रिय घटक की प्रति हेक्टेयर वही मात्रा रखते हुए भी पानी की केवल एक-तिहाई मात्रा की जरूरत पड़ती है ? रॉकिंग स्प्रेयर फुट/पैडल स्प्रेयर मिस्ट ब्लोअर नैपसैक/बैक पैक स्प्रेयर

14. आम में परागण को प्रभावित करने के लिए उत्तरदायी प्रमुख कीट ? मधुमक्खी (एपिस इंडिका) एक डिप्टेरस मक्खी (मेलीपोना स्पीशीज) भौंरा (सिरफडी स्पीशीज) साधारण मक्खी

15. कॉफी का कीट रोग उत्पन्न होता ? कोनारशिया रिबिकोला से यूरोमाइसीज होबसनी से हेमीलिया वस्टाट्रिक्स से रैबिनीलिया एम्बिलकी से

16. हानिकारक टिड्डी एक्ट स्वीकृत हुआ था___ ? 1956 में 1950 में 1954 में ___ 1951 में

17. फसलों की पुष्पावस्था में कीटनाशी दवाओं का फुहार क्यों नहीं करना चाहिए? ___ ? मधुमक्खी सुरक्षा हेतु पुष्प गिरने के रोकने हेतु __ समुचित फल लगने हेतु कीटनाशी अवशेष नियंत्रण हेतु

18. निम्नलिखित में से कौन-सा रक्त स्कंदनरोधी (Anticoagulant) है ? मैग्नीशियम ऑक्साइड ब्रोमोडाइलोन जिंक फॉस्फाइड एल्यूमिनियम फॉस्फाइड

19. समेकित कीट नियंत्रण प्रणाली (Integrated system of insect control) में हम समेकित (Integrate) करते ? कृषिगत (कर्षण) तथा जैविक विधियाँ भौतिक तथा रासायनिक विधियाँ सभी प्रकार की विधियाँ जैविक तथा वैधानिक (Legal) विधियाँ

20. प्राणियों के लिए सबसे कम जहरीले कीट-विष निम्नलिखित समुदाय से सम्बन्धित हैं ? कार्बोमेट्स ऑर्गेनो क्लोरीन्स ऑर्गेनो फॉस्फेट्स संश्लेषित पायरीथ्रायड्स

21. सोयाबीन में पत्ती मोजेक फैलता है___ ? सफेद मक्खी द्वारा बीज द्वारा मृदा द्वारा हवा द्वारा

22. कीट नियंत्रण के लिए सिस्टेमिक कीटनाशी ? फॉस्फेमिडान (डाइमेक्रॉन) इन्डोसल्फान क्लोरपाइरीफॉस क्विनालफॉस

23. ओरोबैन्की (Orobanche) ? आंशिक मूल परजीवी पूर्ण मूल परजीवी पूर्ण तना परजीवी आंशिक तना परजीवी

24. फली छेदक कीट नुकसान पहुंचाता ? मटर चना अरहर उपर्युक्त सभी

25. गेहूँ का ‘खपड़ा कीट‘ (Trigoderma granarium) हानिकारक होता ? निम्फ अवस्था में लार्वा अवस्था में ग्रब अवस्था में मैगट अवस्था में

26. मधुमक्खियाँ प्रयोग की जाती हैं ? सेरीकल्चर मोरीकल्चर एपीकल्चर वर्मीकल्चर

27. कपास के लिए सबसे अधिक कौन-सा हानिकारक कीट ? स्पौटेड-बॉल वर्म जैसिड्स पिंग बॉल वर्म दीमक

28. गेहूँ में ‘करनाल बन्द’ (KB) रोग नियन्त्रण हेतु देश मे पहला पी.आर.ए. (PRA) पेथोजन रिस्क एनालाइसिस सॉफ्टवेयर्स (Softwares) तैयार किया गया है, वह ? GEOKB एवं KBRISK दोनों GEOKB KBRISK इनमें से कोई नहीं

29. कौन-सा परजीवी, धान में तना छेदक को रोक सकता है ? साइटोबैगस सेलविनिया ट्राइकोग्रामा चिलोनिस नियोचैटिना इकोर्निया ट्राइकोग्रामा जेपोनीकम

30. कौन-सा कीटनाशी ‘कार्बामेट कीटनाशी’ है ? मैलाथियान एल्डीकार्ब हैप्टाक्लोर इन्डोसल्फान

31. भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) किस गैस से हुआ ? CC1 CHCI, ईथेन MIC

32. धान की फसल पर रात में कौन-सा कीट आक्रमण करता ? बी.पी.एच. माँहू गंधी बग चावल तना छेदक

33. टरब्यूट्राइन (Terbutryn) किस समूह से सम्बन्धित है ? फ्लूक्लोरैलिन ___ ग्लाइफोसैट 2, 4-डी एट्राजिन

34. कौन-सा तत्त्व फाइटो-टॉक्सिक (Phyto-toxic) नहीं है? बोरोन __ फ्लोरीन सेलेनियम लिथियम

35. कारपोमिया विशुवियना एक खतरनाक कीट ? संतरा का अनार का बेर का अमरूद का

36. तोरिया की फसल में आरा मक्खी (Saw fly) हानि पहुँचाती ? फली बनते समय प्रारम्भिक अवस्था में पकते समय उपर्युक्त में से कोई नहीं

37. कुटुम्ब चेल्सीडिडी (Chalcididae) की बरे (Wasps) परजीवी हैं ? लाख कीड़ा (Lac insect) का रेशम कीट (Silkworm) का मधुमक्खी (Honey bee) का टिड्डे (Grass hopper) का

38. फलमक्खी की कौन-सी अवस्था अधिक हानि पहुँचाती है ? प्यूपा प्रौढ़ मैगट प्रौढ़ तथा प्यूपा दोनों

39. धान के गंधी कीट की कौन-सी अवस्था अधिक हानिकारक ? प्रौढ़ प्यूपा प्रौढ + निम्फ लार्वा

40. आम का मीलीबग अण्डे देता ? छिलके की दरारों में पत्तियों पर भूमि के अन्दर इनमें से कोई नहीं

41. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट नहीं है ? घरेलू मक्खी मकड़ी खटमल दीमक

42. मधुमक्खियों की भाषा बांचने के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले वैज्ञानिक थे ? आर.एल.पेटन वाने फ्रिश् कार्ल सी.वी.रमण एडिसन

43. वूली एफिस गंभीर कीट ? कटहल का आम का सेब का अमरूद का

44. मधुमक्खियों का उपयोग किया जाता है___ ? टिशू कल्चर में पीसीकल्चर में सेरीकल्चर में एग्रीकल्चर में

45. गर्भाधान के बिना मादा अण्डे से जीव उत्पन्न होने की क्रिया को कहते हैं ? प्लाज्माजीन पार्थेनोजेनेसिस पार्थेनोकापी एपोमिक्सिस

46. चना में फलीबेधक कीट की रोकथाम के लिए छिड़काव करना चाहिए ? एन्डोसल्फॉन का कैप्टान का थीरम का जिबरेलिक अम्ल का

47. चक्रभुज भुंग (Girdle beetle) हानि पहुँचाता है____ ? गेहूँ को मक्का को धान को ____ सोयाबीन को

48. भण्डारण में कीटों एवं चूहों की रोकथाम के लिए धूम्रण (Fumigation) किया जाता ? कैप्टान से सेलफॉस से बी.एच.सी.से थीरम से

49. खोदने वाली टाँगों (Digging leg) वाला कीट ? दीमक चींटी मोल क्रिकेट भंग

50. वूली एफिस एक खतरनाक कीट ? आडू का सेब का चेरी का प्लम का

51. कीटों द्वारा नुकसान का ‘इकोनॉमिक थ्रेसहोल्ड’ स्तर हमेशा होता ? आर्थिक नुकसान से अधिक आर्थिक नुकसान स्तर के नीचे आर्थिक नुकसान स्तर के बराबर उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. सीसेमिआ इनफेरन्स कीट ? गन्ना का सूरजमुखी का ज्वार का सोयाबीन का

53. नीम के विभिन्न पदार्थों में कीटनाशक क्रिया एक विशेष विष पदार्थ के कारण होती है, वह ? टपीन्स अजैडिरैक्टिन निम्बिन करन्जिन

54. पंखविहीन कीट का उपवर्ग (Subclass) ? एप्टेरीगोटा एक्सोप्टेरीगोटा इण्डोप्टेरीगोटा टेरीगोटा

55. रेतन (Rasping) या टुकड़ों में खुरचने/काटने के प्रकार (Type) के मुखांग (Mouth parts) पाए जाते हैं ? फुदकों (Jassids) में माहू (Aphids) में थ्रिप्स (Thrips) में भृगों (Beetles) में

56. कीट प्रबन्धन (Pest management) का मुख्य उद्देश्य ? नाशी कीट की संख्या को आर्थिक क्षति स्तर (Economic injury level) के नीचे रखना नाशी कीट स्तर को कम न करना कीटों (Insects) को नष्ट न करना कीटों को नष्ट करना

57. सही जोड़ा है____ ? आलू-दीमक ___ गन्ना-वीविल धान-सफेद गिडार चना-फली-भेदक

58. पिछले पैर पर पराग थैली पाई जाती है____ ? चींटी के दीमक के मधुमक्खी के तितली के

59. रानी दीमक प्रति दिन कितने अण्डे प्रायः देती है ? 4-4.5 हजार 0.5-1.5 हजार 2-3 हजार 5-5.5 हजार

60. रानी दीमक प्रति सेकेण्ड कितने अण्डे प्रायः देती है ? 20 60 10 40

61. गन्ने की पेड़ी स्तंभन या वृद्धिरोहारोग (Ratoon Stuniting disease of Sugarcane of (RSD) होता ? माइकोप्लाज्मा द्वारा बैक्टीरिया द्वारा वाइरस द्वारा इनमें से कोई नहीं

62. सिगरेट और लपेटने वाली तंबाकू की कटाई किस विधि से करते हैं ? पेड़ को थोड़ा जमीन से ऊपर काटते हैं इनमें से किसी तरह नहीं पेड़ को जड़ से काटकर प्राइमिंग विधि से

63. मैलेइक हाइड्रैजाइड का प्रमुख कार्य माना जाता ? किसी वृद्धि मंदक का कार्य किसी प्रति ऑक्सिन का कार्य किसी जिबरेलिन विरोधी का कार्य किसी सदमक का कार्य

64. पौधों में ‘हिडेन हंगर’ (Hidden Hunger) का अर्थ ? न ही कमी से नहीं अधिकता से पोषक तत्त्व की अधिकता से पोषक तत्त्व की कमी से इनमें से कोई नहीं

65. जल उपयोग दक्षता निश्चित की जाती ? अनुप्रयुक्त सिंचाई जल से फसल द्वारा उपयोग किए __ गए जल के अनुपात से नेट सिंचाई का कुल सिंचाई से अनुपात अन्य हानियों के साथ। फसल द्वारा उपयोग किए गए जल की प्रति इकाई ___ उत्पन्न शुष्क पदार्थ से, अनुप्रयुक्त सिंचाई जल की प्रति इकाई उत्पन्न आर्थिक __उपज से,

66. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मृदा जल विभव और दोमट, बलुई तथा चिकनी मिट्टी के नमी अंश के बीच सही संबंध को स्पष्ट करते हैं ? दिए गए विभव पर दोमट मृदाओं की अपेक्षा चिकनी मिटियाँ अधिक जल रोकती हैं। दिए गए विभव पर बलुई मृदाओं की अपेक्षा दोमट मृदाएँ अधिक जल रोकती हैं। दिए गए विभव पर चिकनी मिट्टियों की अपेक्षा ____दोमट मृदाएँ अधिक जल रोकती हैं। दिए गए विभव पर दोमट मृदाओं की अपेक्षा चिकनी मिट्टियाँ कम जल रोकती हैं।

67. पादपों के लिए अनिवार्य तो नहीं, लेकिन उपयोगी पोषकों में सम्मिलित ? वेनेडियम और क्लोरीन कार्बन और वेनेडियम वेनिडियम और सोडियम सोडियम और क्लोरीन

50+ कृषि कीट विज्ञान एवं खरपतवारनाशी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |

पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे


Download PDF

Exam Solved Paper की Free PDF यहां से Download करें

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने