उर्वरक और खाद se sambandhit Question and Answer | Agriculture |
यहाँ 150+ उर्वरक और खाद के अभ्यास प्रश्न दिए गये है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है |
1. नाइट्रोजन निम्न में किस रूप में पौधों को उपलब्ध होता ?
2. अपवक (Sludge) उदाहरण है ?
3. कम्पोस्ट निम्न में किस खाद की श्रेणी में आता है ?
4. सोडियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
5. कैल्शियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
6. अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट में नत्रजन का प्रतिशत भाग होता है?
7. अमोनियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
8. कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
9. कैल्शियम साइनेमाइड में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
10. हड्डी के चूरे में कितना प्रतिशत फॉस्फोरस होता है ?
11. डायकैल्शियम फॉस्फेट में कितना प्रतिशत फॉस्फोरस होता ?
12. डाई अमोनियम फॉस्फेट में फॉस्फोरस का प्रतिशत होता ?
13. वह उर्वरक, जिसमें नत्रजन ‘एमाइड के रूप में मिलता ?
14. जिप्सम में कितना प्रतिशत कैल्शियम होता है ?
15. डोलोमाइट में कितना प्रतिशत कैल्शियम विद्यमान होता ?
16. पिसा चूना में कैल्शियम की प्रतिशत मात्रा होती है ?
17. टेड लाइम (Ca(OH),) में कैल्शियम की प्रतिशत मात्रा होती है ?
18. क्विकलाइम में कितना प्रतिशत कैल्शियम होती है ?
19. कैल्शियम क्लोराइड में कैल्शियम की प्रतिशत मात्रा होती है ?
20. बेसिक स्लेग में कितना प्रतिशत कैल्शियम होता है ?
21. बेसिक स्लेग में कितना प्रतिशत मैग्नीशियम होता है?_
22. जिंक सल्फेट में कितना प्रतिशत जस्ता होता है ?
23. जिंक सल्फेट में कितना प्रतिशत सल्फर होता है ?
24. वर्षा जल में कितना प्रतिशत मैग्नीशियम विद्यमान होता है ?
25. अमोनियम सल्फेट को निम्न में किसके साथ नहीं मिलाया जाता है ?
26. डी.ए.पी. के साथ जिंक सल्फेट नहीं मिलाना चाहिए, क्योंकि डी.ए.पी. गीली होकर
27. कैल्शियम कार्बोनेट में निम्न में से किसे नहीं मिलाना चाहिए
28. सुपर फॉस्फेट में निम्न में से किसे नहीं मिलाना चाहिए ?
29. निम्न में किस कार्य के लिए नत्रजन जिम्मेदार नहीं है ?
30. नत्रजन की कमी से पौधे में कौन-सी बीमारी उत्पन्न होती है ?
31. पौधों के जड़ों के विकास में निम्न में कौन-सा पोषक तत्त्व सहायक होता है ?
32. निम्न में किस कार्य के लिए पोटैशियम जिम्मेदार नहीं है ?
33. पोटैशियम प्रकृति में किस रूप में उपलब्ध होता है ?
34. कैल्शियम प्रकृति में किस रूप से उपलब्ध होता है ?
35. निम्न में कौन फॉस्फोरस के रूप नहीं है ?
36. वे सभी पदार्थ जो भूमि के कुछ दोषों को दूर करके फसल उगाने की क्षमता में वृद्धि करते हैं कहलाते ?
37. फसल की उपज बढ़ाने के लिए सूक्ष्म जीवाणुओं को बीजोपचार के द्वारा भूमि में मिला दिया जाता है, जो वायवीय नाइट्रोजन या भूमि में उपस्थित अनुपलब्ध पोषकों
38. अम्लीय भूमि में भूमि सुधारक के रूप में प्रयुक्त होता है ?
39. ऊसरीली (क्षारीय व लवणीय) मृदा में भूमि सुधारक के रूप में प्रयुक्त होता है ?
40. निम्न मे कौन नत्रजन मुक्त उर्वरक नहीं है ?
41. एन.पी.के. उर्वरक मिश्रण है ?
42. निम्न में कौन NPR का उदाहरण नहीं है ?
43. काइनाइट (KCI Mg So, . 3H,0) बना होता है ?
44. कारखाने में यूरिया बनाते समय तरल पदार्थ को ठोस रूप में लाने के लिए काफी ऊँचाई से नीचे डाला जाता है जिससे हवा द्वारा बड़ा दाना हो जाता है, उसे कहते हैं ?
45. तिलहन फसलों में तेल प्रतिशत को बढ़ाने में सहायक पोषक तत्त्व है ?
46. पौधे में जल की मात्रा का कम होना किस पोषक तत्त्व की कमी को दर्शाता है ?
47. कौन-सा पोषक तत्त्व पौधों में प्रोटीन संश्लेषण में सहायक है?
48. पौधों में कॉपर निम्न में किस कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं
49. पौधों के नत्रजन की कमी के लक्षण निम्न में कौन नहीं है ?
50. निम्न में किस पोषक तत्त्व की कमी से फल व बीज का निर्माण सही ढंग से नहीं होता है ?
51. ऊसर मृदा में कितना किग्रा प्रति हेक्टेयर जिंक सल्फेट का प्रयोग करना सस्तुत है ?
52. सामान्य मृदा में कितना किग्रा. प्रति हेक्टेयर जिंक सल्फेट का प्रयोग सस्तुत है ?
53. दलहनों में N-Fixation में सहायक तत्त्व है ?
54. निम्न में कौन लोहा प्रभाव सूचक का संवेदनशील पौधा है ?
55. बोरोन प्रभाव सूचक पौधा निम्न में कौन-सा है ?
56. मौलिब्डेनम प्रभाव सूचक पौधा है ?
57. जस्ता संवदेनशील पौधा निम्न में कौन-सा है ?
58. मृदा में कितना किग्रा./हे. कॉपर सल्फेट का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
59. मृदा में कितना किग्रा./हे. सोडियम मॉलिब्डेट का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
60. मृदा में कितना किग्रा./हे. सोडियम मॉलिब्डेट का प्रयोग किया जाना चाहिए ?
61. सूक्ष्म पोषक तत्त्व प्रदान करने के लिए मृदा के बोरेक्स की प्रयुक्त आवश्यक मात्रा होनी चाहिए।
62. राइजोबियम कल्चर के प्रयोग से निम्न में किस तरह की फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है ?
63. राइजोबियम इर्नाकुलेंट से दलहन में वृद्धि होती है ?
64. एजोटोबैक्टर से खाद्य फसलों के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है ?
65. एजोस्पिरिलम से ज्वार एवं बाजरा के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है ?
66. नीली-हरित शैवाल से धान के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है ?
67. अज ला से धान के उत्पादन में कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है ?
68. एजोस्पिरिलम व एजोटोबैक्टर के प्रयोग से नाइट्रोजन की बचत होती है ?
69. प्रतिहेक्टेयर भूमि पर वायुमंडलीय नत्रजन की मात्रा होती है ?
70. राइजोबियम निम्न में किस वर्ग का जैव उर्वरक है ?
71. Symbiotic N-Fixing bacteria द्वारा संचित नत्रजन और अमोनियम सल्फेट के मध्य-क्या अनुपात होता है ?
72. नील-हरित शैवाल निम्न में किस वर्ग का जैव उर्वरक है ?
73. Asymbiotic N-fixing bacteria द्वारा संचित नत्रजन 1 और अमोनियम सल्फेट के मध्य क्या अनुपात होता है ?
74. निम्न में कौन तीव्र गति से बढ़ने वाला राइजोबियम है ?
75. मटर के पौधों की जड़ों की गाँठों में निम्न में से कौन-सा राइजोबियम पाया जाता है ?
76. अल्फा वर्ग के पौधों की जड़ों की गाँठों में निम्न में से कौन-सा राइजोबियम स्पीसीज पाया जाता है ?
77. कैल्साइट ( Calcite) का सूत्र है
78. मॉलिब्डेनम की उपलब्धता अधिक होती है ?
79. एक किलोग्राम नत्रजन बराबर होता है ?
80. धान के पानी भरे खेत में शैवाल द्वारा प्रति हेक्टेयर स्थिर किए जाने वाली नत्रजन की मात्रा होती है ?
81. सिंगल सुपर फास्फेट का रासायनिक सूत्र है ?
82. नाइट्रोजन की सबसे अधिक मात्रा पायी जाती है ?
83. फॉस्फोरस उर्वरक का फसलों पर अच्छा प्रभाव दिखाई पड़ता है ?
84. पाइराइट में गन्धक की मात्रा होती है ?
85. ऐनहाइड्रस अमोनिया में नाइट्रोजन होता है ?
86. सिंगिल सुपर फॉस्फेट में P.0, का प्रतिशत होता है ?
87. इन्डोल ऐसेटिक एसिड है ?
88. सिंचित एवं देर से बुवाई की दशा में, मैदानी क्षेत्रों में गेहूँ के लिए उर्वरकों की N,P,K किग्रा/हे. अनुमोदित मात्रा
89. प्रारम्भिक अवस्था में धान नत्रजन लेता है ?
90. गंधक आवश्यक है ?
91. बायो-सुपर (Bio-super) बना होता है ?
92. नाइट्रीफिकेशन का अन्तिम उत्पाद होता है ?
93. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्लकारी उर्वरक नहीं है ?
94. अधिकतर पौधे नाइट्रोजन को किस रूप में प्राप्त करते
95. रॉक फॉस्फेट है ?
96. अमीनो-नाइट्रोजनयुक्त नाइट्रोजन उर्वरक है ?
97. जिप्समयुक्त फॉस्फेटिक उवर्रक है ?
98. नाइट्रोजन की सबसे अधिक मात्रा पायी जाती है ?
99. राइजोबियम सूक्ष्म-जीवाणु (Micro-organism) जड़ों की गाँठों में पाए जाते ?
100. कम्पोस्ट है ?
101. यदि मरकरी (Hg) का स्तर अचानक गिर जाता है, तो
102. जायद मक्का के लिए संस्तुत उर्वरक (kg. एन.पी.के.) की मात्रा होती है ?
103. वे पोषक तत्त्व जिनकी, अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है कहलाते ?
104. निम्न में कौन-सा प्राथमिक तत्त्व हवा या पानी से प्राप्त होता है?
105. निम्न में कौन-सा पोषक तत्त्व पौधों को भूमि खाद से प्राप्त होते हैं ?
106. निम्न में कौन-सा द्वितीयक पोषक तत्त्व की श्रेणी में आता
107. वे पोषक तत्त्व जिनकी अल्प मात्रा पौधों के लिए आवश्यक होती है, कहलाते ?
108. मृदा द्वारा पौधों को उनके सभी आवश्यक पोषक तत्त्वों को प्राण अवस्था में उपलब्ध कराने की क्षमता को कहते
109. विशेष प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत मृदा की पौधा उत्पादन क्षमता को कहते ?
110. निम्न में कौन-सी क्रिया भूमि में पोषक तत्त्वों के ह्रास के लिए जिम्मेदार नहीं हैं ?
111. निम्न में कौन सूक्ष्म पोषक तत्त्व है ?
112. नाइट्रोजन किस रूप में पौधों को उपलब्ध होता है ?
113. निम्न में कौन-सा पोषक तत्त्व प्रकृति में असंयुक्त रूप में उपलब्ध होता है ?
114. म्यूरेट ऑफ पोटाश (MOP/KCI) में कितना प्रतिशत पोटैशियम होता है ?
115. काइनाइट में कितना प्रतिशत पोटैशियम होता है ?
116. सल्फेट ऑफ पोटाश का पौटे-सल्फेट में कितना प्रतिशत पोटैशियम होता है ?
117. जिप्सम में कितना प्रतिशत नत्रजन विद्यमान होता है ?
118. कैल्शियम की कमी के लक्षण पौधों पर सर्वप्रथम देखे जाते
119. निम्नलिखित में से सूक्ष्म पोषक नहीं है ?
120. ऊसर भूमि में हरी खाद के लिए प्रति हेक्टेयर &चा की अनुशंसित बीज दर है ?
121. मृदा में यूरिया के अपघटन से मिलता है ?
122. जिंक सल्फेट को नहीं मिलाना चाहिए
123. जस्ता किस रूप में पौधों द्वारा अवशोषित होता है ?
124. सल्फर कोटेड यूरिया में नत्रजन का प्रतिशत होता है ?
125. कृषि में उपयोग होने वाले पाइराइट में सल्फर की मात्रा कितनी है।
126. दलहनी फसलों में एन. पी. के. (नत्रजन) फास्फोरस व पोटाश देना चाहिए
127. उर्वरकों में नाइट्रोजन की मात्रा (प्रतिशत में) एक मानकर अन्य तत्त्वों की आनुपातिक मात्रा को क्या कहते हैं ?
128. सिंगल सुपर फॉस्फेट [Ca(H,PO), and CaHPO ] में फॉस्फोरिक अम्ल की मात्रा होती है ?
129. फास्फॉजिप्सम का रासायनिक सूत्र क्या है ?
130. इन्वर्स-उपज-नाइट्रोजन (Inverse Yield Nitrogen) नियम किसने प्रस्तावित किया था ?
131. गोबर की खाद निम्न में किस खाद की श्रेणी में आता है ?
132. खलियाँ (Cakes) निम्न में किस तरह का खाद है ?
133. सुफला उदाहरण है ?
134. इफ्को उदाहरण है ?
135. यूरिया उदाहरण है ?
136. ऐसे उर्वरक जिनमें नाइट्रोजन, कार्बन एवं जीवांश संयुक्त होते है कहलाते ?
137. म्यूरेट ऑफ पोटाश (पोटैशियम क्लोराइड) किस तरह का उर्वरक है ?
138. कार्बनिक खादों का प्रभाव भूमि में डालने पर लगभग कितने समय तक रहता है ?
139. कार्बनिक खादों का प्रयोग फसल की बुवाई से कितना समय पूर्व करना श्रेयष्कर है ?
140. निम्न में किस खाद के प्रयोग से CIN Ration संतुलित रहता है ?
141. गोबर की खाद में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
142. कम्पोस्ट में कितना प्रतिशत नत्रजन उपलब्ध होता है ?
143. कम्पोस्ट में फॉस्फोरस की प्रतिशत उपलब्धता होती है ?
144. कम्पोस्ट में पोटाश की प्रतिशत उपलब्धता होती है ?
145. गोबर खाद में कितनी प्रतिशत फॉस्फोरस उपलब्धता होती ?
146. गोबर खाद से कितना प्रतिशत पोटाश प्राप्त होता है ?
147. वर्मी कम्पोस्ट से कितना प्रतिशत नत्रजन प्राप्त होता है ?
148. वर्मी कम्पोस्ट से कितना प्रतिशत फॉस्फोरस प्राप्त होता ?
149. वर्मी कम्पोस्ट से कितना प्रतिशत पोटाश प्राप्त होता है ?
150. यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
151. महुआ की खली में नत्रजन, फॉस्फोरस व पोटाश की क्रमशः प्रतिशत उपलब्धता होती है ?
152. महुआ की खली में कितना प्रतिशत पोटाश होता है ?
153. नीम की खली में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
154. नीम की खली में कितना प्रतिशत फॉस्फोरस होता है ?
155. नीम की खली में कितना प्रतिशत पोटाश होता है ?
156. मूंगफली की खली में कितना प्रतिशत पोटाश होता है ?
157. मूंगफली की खली में कितना प्रतिशत नत्रजन उपलब्ध होता है ?
158. बिनौले की खली (छिले हुए) में कितना प्रतिशत नत्रजन उपलब्ध होता है ?
159. अमोनियम सल्फेट में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
160. अमोनियम क्लोराइड में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
161. एनहाइड्रस अमोनिया में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
162. अमोनिया घोल में कितना प्रतिशत नत्रजन होता है ?
150+ उर्वरक और खाद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | PDF Download |
पीडीएफ को देखें और दोस्तों को शेयर करे