टाइटल - निर्देशांक ज्यामिति से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र तथा प्रश्नोतरी | PDF Download

टाइटल - निर्देशांक ज्यामिति से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र तथा प्रश्नोतरी | PDF Download |

इस लेख में हमारे द्वारा टाइटल - निर्देशांक ज्यामिति से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र तथा प्रश्नोतरी दिए गए है जो कक्षा 7 से 10 तथा 11 एवं 12 के लिए अतिमहत्वपूर्ण है | कक्षा 10 NCERT के लिए तो यह लेख बहुत ही फायदेमंद है | आप हमे नीचे comment करके बता सकते है कि आपको यह लेख कैसा लगा |

{tocify} $title={Table of Contents}

title nirdeshank jyamiti se sambandhit paribhasha,sutra tatha prashnotari

भुज तथा कोटि क्या है :-

एक तल पर किसी बिंदु की स्थिति निर्धारित करने के लिए , हमें निर्देशांक अक्षों के एक युग्म की आवश्यकता होती है | किसी बिंदु की y- अक्ष से दूरी उस बिंदु का x- निर्देशांक या भुज ( abscissa ) कहलाती है | किसी बिंदु की x-अक्ष से दूरी , उस बिंदु का y-निर्देशांक या कोटि ( Ordinate ) कहलाती है |
x-अक्ष पर स्थित किसी बिंदु के निर्देशांक ( x , 0 ) के रूप के होते है तथा y- अक्ष पर स्थित किसी बिंदु के निर्देशांक ( 0,y) के रूप के होते है |

निर्देशांक ज्यामिति क्या है ( Defination of coordinate Geometry ) :-

विभिन्न आकृतियों की ज्यामिति का अध्ययन करने के लिए , बीजीय साधन के रूप में विकसित की गई ज्यामिति को निर्देशांक ज्यामिति ( Coordinate Geometry) कहते है |

निर्देशांक ज्यामिति के अनुप्रयोग ( Uses of Coordinate Geometry) :-

भौतिकी
इंजिनियरिंग
समुद्री - परिवहन ( नौ - गमन )
भूकम्प शास्त्र सम्बन्धी ( Seismology )
कला

निर्देशांक ज्यामिति का दूरी सूत्र :-

माना एक रेखाखण्ड PQ है जहाँ P , के निर्देशांक ( x1,y1) तथा Q के निर्देशांक (x2,y2) हैं तब

PQ के मध्य की दूरी = (x2 - x1)2 + (y2 - y1)2

उपरोक्त सूत्र ही निर्देशांक ज्यामिति का दूरी सूत्र कहलाता है
अब बिंदु P(x,y) की मूल बिंदु O(0,0) से दूरी

OP = x2 + y2

निर्देशांक ज्यामिति का विभाजन सूत्र :-

माना एक रेखाखण्ड PQ है जहाँ P के निर्देशांक ( x1,y1) तथा बिंदु Q के निर्देशांक ( x2,y2) हैं |
अब बिंदु A(x,y) रेखाखण्ड PQ को m1,m2 के अनुपात में आंतरिक रूप में विभाजित करता है तब

x =
m1x2 + m2x1 / m1 + m2
y =
m1y2 + m2y1 / m1 + m2

अत: दो बिन्दुओ P( x1,y1) और Q(x2,y2) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड PQ को m1:m2 के अनुपात में आंतरिक (अंत:) रूप से विभाजित करने वाले बिंदु P( x,y) के निर्देशांक है |

[
m1x2 + m2x1 / m1 + m2
,
m1y2 + m2y1 / m1 + m2
]

उपरोक्त को विभाजन सूत्र ( Section formula ) कहते है |

मध्य बिंदु के निर्देशांक का सूत्र :-

माना PQ रेखाखण्ड को A बिंदु 1:1 के अनुपात में विभाजित करता है

रेखाखण्ड PQ के मध्य बिंदु A के निर्देशांक

x =
x1 + x2 / 2
y =
y1 + y2 / 2

निर्देशांक ज्यामिति से त्रिभुज का क्षेत्रफल का सूत्र :-

माना कि ABC एक त्रिभुज है जिसके शीर्ष A(x1,y1) , B(x2,y2) और C(x3,y3) है तब

△ABC का क्षेत्रफल व्यंजक =
1 / 2
[ x1(y2-y3) + x2(y3-y1) + x3(y1-y2) ]

निर्देशांक ज्यामिति के सभी सूत्र ( Coordinate Geometry all Formulas ) :-

1. P(x1,y1) और Q(x2,y2) के बीच की दूरी :-
PQ = (x2 - x1)2 + (y2 - y1)2


2. बिंदु P(x,y) की मुल बिंदु O(0,0) से दूरी :-

OP = (x2 + y2)


3. उस बिंदु P(x,y) के निर्देशांक जो बिंदुओ A(x1,y1) और B(x2,y2) को जोड़ने वाले रेखाखंड को m1:m2 के अनुपात में आंतरिक रूप से विभाजित करता हैं , निम्न हैं -

[ x =
m1x2 + m2x1 / m1 + m2
]
[ y =
m1y2 + m2y1 / m1 + m2
]

4. बिंदुओ P(x1,y1) और Q(x2,y2) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड PQ के मध्य बिंदु के निर्देशांक

x =
x1 + x2 / 2
y =
y1 + y2 / 2

5. बिंदुओ A(x1,y1) , B(x2,y2) और C(x3,y3) से बनने वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल -

△ABC का क्षेत्रफल =
1 / 2
[ x1(y2-y3) + x2(y3-y1) + x3(y1-y2) ]

निर्देशांक ज्यामिति से सम्बंधित प्रश्नोतरी ( Coordinate Geometry Examples ) :-

1. बिंदु P(2,3) तथा Q(4,1) के बीच की दूरी ज्ञात करे ?

उत्तर : - P(2,3) तथा Q(4,1)

यहाँ x1 = 2 , y1 = 3
x2 , y2 = 1

दूरी सूत्र से :- (x2 - x1)2 + (y2 - y1)2

(4 - 2)2 + (1 - 3)2

4 + 4

8

2 2 इकाई

2. उस बिंदु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए जो बिंदुओ (4,-3) और (8,5) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को आंतरिक रूप से 3:1 के अनुपात में विभाजित करता हैं ?

यहाँ x1 = 4 , y1 = -3
x2 = 8 , y2 = 5
m1 = 3 , m2 = 1

तब विभाजन सूत्र से -

[ x =
m1x2 + m2x1 / m1 + m2
]
x =
3(8) + 1(4) / 3 + 1
= 7
[ y =
m1y2 + m2y1 / m1 + m2
]
x =
3(5) + 1(-3) / 3 + 1
= 3

अत: (7,3) वांछित बिंदु है

3. उस त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसके शीर्ष (1 , -1) , (-4 , 6) और (-3 , -5) हैं ?

△ABC का क्षेत्रफल =
1 / 2
[ x1(y2-y3) + x2(y3-y1) + x3(y1-y2) ]
ABC का क्षेत्रफल =
1 / 2
[ 1(6+5) + (-4)(-5+1) + (-3)(-1-6) ]
ABC का क्षेत्रफल =
1 / 2
[ 11 + (-4)(-4) + (-3)(-7) ]
ABC का क्षेत्रफल =
1 / 2
[ 11 + 16 + 21 ]
= 24 वर्ग इकाई

✹ इन्हें भी पढ़े :-

बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र

Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें


सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें


टाइटल - निर्देशांक ज्यामिति से सम्बंधित परिभाषा , सूत्र तथा प्रश्नोतरी Download PDF



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने