
11 अप्रैल 2022 करंट अफेयर्स :-
Question :- 1. गीतांजलि श्री के द्वारा लिखा गया उपन्यास “टॉम्ब ऑफ सैंड” प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के लिए चुने जाने वाला कौन सा हिंदी भाषा का उपन्यास बन गया है?
Question :- 2. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर और किस यूनिवर्सिटी में यूजीसी ने हाल ही में भीमा भोई चेयर की स्थापना की है?
Question :- 3. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में आईडीबीआई बैंक और किस बैंक पर 93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है?
Question :- 4. 13 वर्षीय रिया जादोन ने हाल ही में कौन सी डीजीसी लेडीज ओपन एमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप जीती है?
Question :- 5. निम्न में से किस फ़ोटोग्राफ़र की “कमलूप्स रेजिडेंशियल स्कूल” शीर्षक वाली एक तस्वीर ने वर्ल्ड प्रेस फोटो ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार जीता है?
Question :- 6. डीआरडीओ ने हाल ही में किस राज्य के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज चांदीपुर में सॉलिड फ्यूल डक्टेड रैमजेट (SFDR) तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
Question :- 7. निम्न में से किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना की है?
Question :- 8. निम्न मे से किस आईटी कंपनी और रोल्स-रॉयस ने हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु में “एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और डिजिटल नवाचार केंद्र” खोला है?
Question :- 9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानी “पीएमएमवाई” के हाल ही में कितने वर्ष पूरे हो गए है?
Question :- 10. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कब तक के लिए अटल इनोवेशन मिशन को जारी रखने की मंजूरी दे दी है?
11 April Current Affairs Download PDF
Download PDF
You Can Download The PDF in 60 Seconds.
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें