
4 मई 2022 करंट अफेयर्स :-
Q.1 निम्नलिखित में से 4 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Q.2 वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किस राज्य की उत्तर पश्चिमी रेलवे पर किया जाएगा?
Q.3 निम्नलिखित में से कौन वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 के नए कप्तान बने?
Q.4 हाल ही किस महिला का निधन हो गया जिन्हें क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी?
Q.5 डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 से 4 मई 2022 को आयोजित मध्य प्रदेश, भोपाल कार्यक्रम में किसे सम्मानित किया जायेगा?
Q.6 अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने हाल ही स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कौनसा कारोबार खरीद लिया है?
Q.7 मध्य प्रदेश, भोपाल में आयोजित 4 मई 2022 को एक कार्यक्रम में किसे डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 से सम्मानित किया जायेगा?
Q.8 कोयला खदान दिवस मई में किस तारीख को मनाया जाता है?
Q.9 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का हाल ही कहा पर शुभारंभ हुआ?
4 May Current Affairs Download PDF
Download PDF
Download PDF800 KB
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें