
19 मई 2022 करंट अफेयर्स :-
Question :- 1. निम्न में से किस ऑटोमेकर कंपनी ने बी गोविंदराजन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
Question :- 2. राजस्थान में स्थित रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भारत के कौन से बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया है?
Question :- 3. 19 मई को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Question :- 4. एलिजाबेथ बोर्न को हाल ही में किस देश की नयी प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
Question :- 5. सुनील अरोड़ा को हाल ही में किस बोर्ड के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है?
Question :- 6. ब्रिटिश पर्वतारोही केंटन कूल ने हाल ही में कौन सी बार विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट को फ़तेह किया है?
Question :- 7. निम्न में से किस देश में स्थित विश्व का सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज यात्रियों के लिए खोल दिया गया है?
Question :- 8. सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने हाल ही में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर इटालियन ओपन का कौन सा संस्करण जीता है?
Question :- 9. हसन शेख महमूद को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
19 May Current Affairs Download PDF
Download PDF
Download PDF800 KB
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें