
31 मई 2022 करंट अफेयर्स :-
Question :- 1. न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती को हाल ही में किस विभाग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
Question :- 2. बीओबी फाइनेंशियल और किसने हाल ही में को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस रुपे क्रेडिट कार्ड शुरू किया है?
Question :- 3. फॉर्च्यून के द्वारा जारी सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ की टॉप 500 सूची में कौन पहले स्थान पर रहा है?
Question :- 4. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार मौजूद है?
Question :- 5. निम्न में से किस राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए पैनल का गठन किया है?
Question :- 6. भारतीय नौसेना के चार सर्वेक्षण वेसल परियोजनाओं में से दूसरा जहाज “आईएनएस निर्देशक” हाल ही में किस शहर में लांच किया गया है?
Question :- 7. मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह ने किस केंद्रशासित प्रदेश में हाल ही में उत्तर भारत के पहले औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन किया है?
Question :- 8. अडाणी हाइब्रिड एनर्जी जैसलमेर वन लिमिटेड ने हाल ही में जैसलमेर में कितने मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड बिजली सुविधा शुरू की है?
Question :- 9. 31 मई को पूरे विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
Question :- 10. निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट 2021 जारी की गई है?
31 May Current Affairs Download PDF
Download PDF
Download PDF800 KB
✹ इन्हें भी पढ़े :-
बेलन / खोखले बेलन के सूत्र
घन के सूत्र , गुण एवं नियम ( cube formula )
घनाभ के सूत्र , गुण एवं नियम ( cuboid formula )
चतुर्भुज के सूत्र ( chaturbhuj ke sutra )
त्रिभुज के प्रकार
त्रिभुज व त्रिभुज के महत्वपूर्ण गुण एवं नियम
चतुर्भुज के प्रकार ,उनके गुण एवं सूत्रों का अध्धयन
त्रिभुज के परिकेंद , अंत: केंद्र , गुरुत्व केंद्र एवं लंब केंद्र
Maths Notes की Free PDF यहां से Download करें