भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( List of National Emblem of India ) की सूची एवं प्रमुख तथ्य | Pdf Download |

 भारत के राष्ट्रीय प्रतीक ( List of National Emblem of India ) की सूची एवं प्रमुख तथ्य

✻ भारत के राष्ट्रीय प्रतीक

यह पीडीएफ परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह आपको बिल्कुल मुफ्त प्रदान की जा रही है, इसी प्रकार की महत्वपूर्ण पीडीएफ़ पाने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Knowledgekidaa.com एक ऑनलाइन शिक्षा मंच है, यहाँ आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Pdf डाउनलोड कर सकते हैं जैसे :- Bank Railway , RRB , NTPC , UPSC , SSC , CGL और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी।

राष्ट्रीय पंचांग ( National Calender ) :-

देश का राष्ट्रीय पंचांग ग्रिगेरियन कैलेंडर के साथ ही शक संवत् पर भी आधारित है , जो 78 ईस्वी से शुरू होता है इसी वर्ष कुषाण शासक कनिष्क राजा बना था इसे 22 मार्च, 1957 को अपनाया गया था इसका पहला महीना चैत्र हैं जो प्रतिवर्ष 22 मार्च से शुरू होता है तथा अधिवर्ष लीप वर्ष 21 मार्च को शुरू होता है ।
राष्ट्रीय पंचांग के 12 महीने इस प्रकार है
1. चैत्र
2. वैशाख
3. ज्येष्ठ
4. आषाढ़
5. श्रावन
6. भाद्रपद
7. आश्विन
8. कार्तिक
9. मार्गशीर्ष
10. पौष
11. माघ
12. फाल्गुन

राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag ) :-

भारत का राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा ) संविधान सभा द्वारा 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था तिरंगे की लंबाई तथा चौड़ाई का अनुपात 3: 2 है इसमें तीन अलग-अलग रंगों की आडी पट्टियां है जिनमें से सबसे ऊपर की पट्टी का रंग गहरा केसरिया, बीच की पट्टी का रंग सफेद तथा सबसे नीचे की पट्टी का रंग हरा है । केसरिया रंग शक्ति और साहस हरा रंग उर्वरता एवं पवित्रता तथा सफेद रंग शांति और सत्य का प्रतीक है ।

राज चिन्ह ( State Emblem ) :-

भारत का राज चिन्ह सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति है भारत सरकार ने राज चिन्ह को 26 जनवरी 1950 को अपनाया था मूल स्तंभ में चार सिंह है जो एक दूसरे की ओर पीठ करके बैठे हुए हैं इनमें से केवल तीन ही दिखाई देते हैं तथा चौथा दिखाई नहीं देता है बीच में एक धर्मचक्र है जिसमें 24 तिलियां है इसी धर्मचक्र को राष्ट्रीय ध्वज में रखा गया है इससे दाई ओर एक सांड तथा बाई ओर एक घोड़ा है फलक के नीचे मुंडक उपनिषद से लिया गया है सत्यमेव जयते देना वृत्त दादरी लिपि में लिखा हुआ है सिंह गौरव और अनुशासन सांड स्थिरता और परिश्रम का तथा घोड़ा शक्ति , वेग और ऊर्जा का प्रतीक है ।

राष्ट्रगान ( National Anthem ) :-

भारत का राष्ट्रगान "जन-गण-मन" है जिसकी रचना रविंद्र नाथ टैगोर ने बांग्ला में की थी संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रगान के रूप में अपनाया । पूरे राष्ट्रगान में 5 पद हैं , जिन्हें गाने में 52 सेकंड लगते हैं 27 दिसंबर 1911 को इसे सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था । जनवरी , 1912 में रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा संपादित 'तत्वबोधिनी' पत्रिका में इसे 'भारत विधाता' शीर्षक से प्रकाशित किया गया था 1919 में टैगोर ने 'मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ इंडिया' नाम से इसका अंग्रेजी में अनुवाद किया ।

राष्ट्रगीत ( National Song ) :-

भारत के राष्ट्रगीत "वंदे मातरम्" की रचना बंकिमचंद्र चटर्जी ने की थी मूलत: यह उनके उपन्यास ' में था । यह गीत मूलतः संस्कृत में था तथा अंग्रेजी में इसका अनुवाद श्री अरविंद द्वारा किया गया इसे सर्वप्रथम 1896 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था ।

राष्ट्रीय पशु ( National Animal ) :-

भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ ( panthera Tigris Linnaeus ) है 1972 तक भारत का राष्ट्रीय पशु सिंह था लेकिन इसके बाद में भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ घोषित कर दिया गया ।

राष्ट्रीय पक्षी ( 🐦National Bird 🐦 ) :-

भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर ( Pavo Cristatus Linnaeus ) है ।

राष्ट्रीय पुष्प ( National Flower ) :-

भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल है ।

राष्ट्रीय वृक्ष ( National Tree ) :-

भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है ।

राष्ट्रीय पुरस्कार ( National Award ) :-

भारत रत्न ।

राष्ट्रीय दस्तावेज ( National Documents ) :-

श्वेत पत्र ।

राष्ट्रीय खेल ( National Game ) :-

हॉकी ।

राष्ट्रीय फल ( National Fruit ) :-

भारत का राष्ट्रीय फल आम ( Mangifera Indica ) है ।

राष्ट्रीय नदी ( National River ) :-

भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा है

राष्ट्रीय जलीय जीव ( National Aquatic Animal ) :-

गंगा डॉल्फिन ।

राष्ट्रीय नारा ( National Slogan ) :-

सत्यमेव जयते ।

राष्ट्रीय लिपि ( National Script ) :-

देवनागरी ।

राष्ट्रीय योजना ( National Planning ) :-

पंचवर्षीय योजना

राष्ट्रीय मिठाई ( National Sweet ) :-

जलेबी ।

राष्ट्रीय विरासत पशु ( National Heritage Animal ) :-

हाथी।

प्रमुख तथ्य :-

झंडो के अध्ययन को वैक्सिलोलॉजी कहते हैं । कपड़े के झंडो की शुरुआत सर्वप्रथम इटली में हुई ।
भारत का राष्ट्रगीत, अर्थववेद के मातृभूमि सूक्त से प्रेरित है ।
बांग्लादेश का राष्ट्रीय गीत आमार सोनार बांग्ला भी रविंद्र नाथ टैगोर ने ही बनाया था ।
राष्ट्रगान की वर्तमान धुन को बनाने का श्रेय आजाद हिंद फौज के कैप्टन राम सिंह ठाकुर को है ।
विश्व में सर्वप्रथम झंडा डेनमार्क में फहराया गया था ।
सुभाष चंद्र बोस की अध्यक्षता वाले कांग्रेस के 1938 के हरिपुरा ( गुजरात ) अधिवेशन में भारत के झंडा गीत " झंडा ऊंचा रहे हमारा...." को राष्ट्रीय झंडा गीत के रूप में मान्यता दी गई थी ।
इसकी रचना श्यामलाल पार्षद ने की थी ।
भारत का राष्ट्रीय ध्वज , फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज से अभिप्रेरित हैं ।
डेमोक्रेसी शब्द दो यूनानी शब्दों "डेमो" और "क्रेटिया" शब्द से बना है , जिसका अर्थ हैं - लोगों का शासन ।
अमेरिका का संविधान प्रथम संविधान है जिसमें प्रस्तावना को शामिल किया गया था ।

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक की सूची :-

नाम राष्ट्रीय प्रतीक
राष्ट्रीय पंचांग ( National Calender ) ग्रिगेरियन कैलेंडर
राष्ट्रीय ध्वज ( National Flag ) तिरंगा
राज चिन्ह ( State Emblem ) अशोक के सिंह स्तंभ की अनुकृति
राष्ट्रगान ( National Anthem ) जन-गण-मन
राष्ट्रगीत ( National Song ) वंदे मातरम्
राष्ट्रीय पशु ( National Animal ) बाघ ( panthera Tigris Linnaeus )
राष्ट्रीय पक्षी ( 🐦National Bird 🐦 ) मोर ( Pavo Cristatus Linnaeus )
राष्ट्रीय पुष्प ( National Flower ) कमल
राष्ट्रीय वृक्ष ( National Tree ) बरगद
राष्ट्रीय पुरस्कार ( National Award ) भारत रत्न
राष्ट्रीय दस्तावेज ( National Documents ) श्वेत पत्र
राष्ट्रीय खेल ( National Game ) हॉकी
राष्ट्रीय फल ( National Fruit ) आम ( Mangifera Indica )
राष्ट्रीय नदी ( National River ) गंगा
राष्ट्रीय जलीय जीव ( National Aquatic Animal ) गंगा डॉल्फिन
राष्ट्रीय नारा ( National Slogan ) सत्यमेव जयते
राष्ट्रीय लिपि ( National Script ) देवनागरी
राष्ट्रीय योजना ( National Planning ) पंचवर्षीय योजना
राष्ट्रीय मिठाई ( National Sweet ) जलेबी
राष्ट्रीय विरासत पशु ( National Heritage Animal ) हाथी

भारत के राष्ट्रीय प्रतीक पीडीएफ को डाउनलोड करे और दोस्तों को शेयर करे :-

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

✻ More PDF Download

#भारत में परिवहन सम्बंधित प्रश्नोत्तरी #भारत के जलप्रपात #भारतवर्ष के प्राकृतिक विभाग #प्राचीन भारत की प्राकृतिक अवस्थाएँ #भारत में वन #चौहान वंश #भारतीय इतिहास एवं संस्कृति #भारत के पर्वत #भारत के प्रमुख नदी बाँध #भारत की झीलें #भारत की भाषाएँ #GK One Liner Question and Answer Part - 3 #GK One Liner Question and Answer in Hindi [ Part-2 ] #नरेन्द्र मोदी के देश के नाम मुख्य सम्बोधन # प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 2 #प्राचीन भारत प्रश्न भाग - 1 #भारत के गवर्नर जनरलों की सूची #प्रसिद्ध स्‍वतंत्रता सेनानी : एक परिचय #भारत के प्रमुख उद्योग #भारत और विश्व सेना के देशों के बीच युद्धाभ्यास #भारत रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची #भारत की सभी पंचवर्षीय योजनाओं की सूची #भारत का राष्‍ट्रीय पशु ( बंगाल टाइगर ) #भारत के प्रमुख राज्यों और शहरों के भौगोलिक उपनाम #भारत के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संस्थान #भारत का राष्ट्रीय पक्षी ( मोर ) #भारत के प्रमुख खेल स्टेडियमो के नाम, स्थान की सूची #भारत के राष्ट्रपति
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने