✻ एशियाई खेल ( Asian Games ) :-
✻
यह खेल एशिया के सबसे बड़े खेल आयोजन है इन्हें एशियाड के नाम से भी जाना जाता है ।
✻ इनकी शुरुआत का श्रेय भारत के प्रो. जी. डी. सोढ़ी को दिया जाता है ।
✻ प्रथम एशियाई खेल भारत की राजधानी दिल्ली में 1951 में आयोजित किए गये थे ।
✻ इन खेलों के लिए जवाहरलाल नेहरू ने उद्देश्य तय किया था जो इस प्रकार था : सदा आगे ( Ever Onward ) ।
✻ इन खेलों का आयोजन एशियाई ओलंपिक समिति करती है , जो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अंतर्गत काम करती है ।
✻ इसका चिन्ह उगता हुआ सूर्य हैं , जिसमें कई चक्र आपस में गुंथे हुए हैं । प्रथम एशियाई खेलों के लिए पटियाला के महाराजा ने मशाल एवं झंडा दिया था , जो आज भी इन खेलों में जारी है ।
✻ एशियाई ओलंपिक समिति इन खेलों के आयोजन का पूरा दायित्व संभालती है इन खेलों में अब लगभग 36 खेल प्रतियोगिताओं में 44 देशों के प्रतियोगी भाग लेते हैं 2010 के एशियाई खेलों में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया गया है ।
✻ भारत में अब तक दो बार एशियाई खेलों का आयोजन किया जा चुका है : वर्ष 1951 एवं 1982 में ।
✻ पहले एशियाई खेलों में भारत में कुल 54 पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया था ।
✻ वर्ष 2022 में एशियाई खेल का आयोजन चीन में होगा ।