✻ राष्ट्रमंडल खेल ( Commonwealth Games ) :-
✻ पहले इन खेलों का नाम ब्रिटिश एंपायर खेल था । 1978 से इनका नाम राष्ट्रमंडल खेल कर दिया गया ।
✻ राष्ट्रमंडल खेल या कॉमनवेल्थ खेल , ग्रीष्मकालीन खेलों के उपरांत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा खेल महोत्सव है ।
✻ इन खेलों का आयोजन भी 4 वर्ष में होता है लेकिन इनमें केवल राष्ट्रमंडल के सदस्य देश ही भाग ले सकते हैं ।
✻ सन 1930 में कनाडा के आंटेरियो हैमिल्टन शहर में पहली बार इन खेलों का आयोजन किया गया इसमें 11 देशों ने भाग लिया था ।
✻ वर्तमान में इस खेल आयोजन में 53 देश भाग लेते है । क्वींस बैटन रिले इन खेलों की अत्यंत प्रमुख विशेषता है, जो 1958 में वेल्स से प्रारंभ हुई थीं अब यह रिले इंग्लैंड की महारानी के निवास स्थान बकिंघम पैलेस से प्रारंभ होती है भारत ने दूसरे राष्ट्रमंडल खेलों से ( 1934 ) से इन खेलों में भाग लेना प्रारंभ किया था ।
✻ भारत 2010 में इन खेलों की मेजबानी कर चुका है ( दिल्ली में ) जिसका शुभंकर "शेरा" था ।
✻ वर्ष 2022 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन ब्रिटेन में होगा ।